
Youtube ने Youtube Shorts के नाम से शोर्ट विडियो बनाने का फीचर शुरू किया है. इसे बाकी जितने भी शोर्ट विडियो प्लेटफॉर्म्स है उनको सीधी चुनौती मिली है.
आपको बता दे की टिक टॉक के भारत में बैन होने के बाद कई सारे कंपनियों ने शोर्ट विडियो प्लेटफार्म को लाँच किया.
इसमें से इंस्ताग्राम ने रील्स, mx प्लेयर ने टका टक, न्यूज़ हंट ने जोश, गाना डॉट कॉम ने हॉट शोर्ट नाम से शोर्ट विडियो प्लेटफार्म शुरू किये हैं.
लेकिन जिस तरह से youtube विडियो प्लेटफार्म के लिए पोपुलर है उस हिसाब से देखा जाये तो youtube द्वारा शुरू किये गए शोर्ट विडियो प्लेटफार्म से बाकी सभी प्लेटफॉर्म्स को इसे आगे निकलना काफी चुनौती होगी.
Youtube Shorts क्या है ?
Youtube ने अपना शोर्ट विडियो प्लेटफार्म YouTube Shorts लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें की इसको यूज़ करने के लिए कोई अलग से ऐप डाउनलोड करने की आवश्कता नहीं होगी. ये फीचर youtube पर ही मौजूद है जिसका उपयोग आप शोर्ट विडियो बनाने में कर सकेंगे.
जहाँ तक youtube शॉर्ट्स की बात करें तो इसमें आप दो तरह के विडियो उपलोड कर पाएंगे. पहला है Create a Short बटन का यूज़ करते हुए आप 15 सेकंड्स का विडियो बना सकते हैं. साथ ही दूसरा फीचर है की यदि आपके youtube अकाउंट में अभी कैमरा टूल्स enable नहीं हुआ है तो आप 60 सेकंड्स तक एक वर्टिकल विडियो बना कर अपलोड कर उसके टाइटल और डिस्क्रिप्शन में #Shorts लिखना होगा तभी ये youtube shorts विडियो की गिनती में आएगा.
youtube शॉर्ट्स विडियो होम पेज के शॉर्ट्स विडियो शेल्फ में दिखाई देंगे. ये youtube के कई जगह पर दिखाई देंगे. यूट्यूब 60 सेकंड तक के वर्टिकल वीडियो भी हाइलाइट करेगा. इस समय शॉर्ट्स का बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है यानी अभी धीरे-धीरे सारे फीचर्स इसमें जोड़े जायेंगे.
YouTube Shorts के फीचर्स
- मल्टी सेग्मेंट कैमरा एक से ज्यादा क्लिप्स को मर्ज कर साथ में एक क्लिप बनाएगा.
- हजारों गानों की लाइब्रेरी से म्यूजिक रिकॉर्ड कर सकेंगे.
- स्पीड कंट्रोल का ऑप्शन मिलेगा ताकि प्रोफोर्मेंस को और क्रिएटिव बना सकें.
- आसान, हेंड्स-फ्री रिकॉर्ड के लिए टाइमर और काउंटडाउन भी होगा.
Youtube Shorts Mein Video Kaise Banaye?
यदि आपके अकाउंट में Youtube शॉर्ट्स विडियो का एक्सेस मिल गया है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके शोर्ट विडियो बना सकते हैं.
1 सबसे पहले youtube ऐप खोलें और अपने अकाउंट पर लॉग इन हो जाएँ.
2 अब आपके youtube के होम पेज में सबसे नीचे बीच में प्लस का निशान दिखाई देगा
(यदि आपको वो निशान नहीं दिखता है तो सबसे पहले अपने youtube ऐप को अपडेट करें.) प्लस के बटन को क्लिक करें.
3 अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप खुलेगा जिसमें video लिखा होगा उसको क्लिक करें.
4 इसके बाद स्क्रीन पर सबसे उपर Create a Short लिखा हुआ होगा साथ ही कैमरा का आइकॉन होगा उसको क्लिक करें.
नॉट: आपको बता दें की कई अकाउंट में अभी ये फीचर नहीं दिखाई देगा तो घबराएँ नहीं नीचे दिए गए दुसरे तरीके को फॉलो करके आप शोर्ट विडियो बना सकते हैं जब तक की आपके अकाउंट में Create a Short का फीचर न आ जाये.
5 जैसे ही आप Create a Short पर क्लिक करेंगे आपका मोबाइल कैमरा विडियो रिकॉर्ड के लिए तैयार हो जायेगा. अब आप कैमरा बटन को क्लिक करे अपना विडियो बना लें उसके बाद नीचे दिए गए Next बटन को क्लिक करें.
6 अब आपको बनाये गए विडियो का टाइटल देना है और ऊपर बायीं और Upload का बटन है उसे क्लिक करे और अपने Youtube शॉर्ट्स विडियो को अपलोड कर दें.
7 आपका विडियो उपलोड हो जायेगा इसके बाद उस विडियो के ठीक सामने तीन डॉट दिखाई देंगे उसे क्लिक करें एक पॉपअप खुलेगा जिसमें आप Edit लिखे हुए ऑप्शन पर क्लिक करें.
8 आपके स्कीन पर काफी सारे ऑप्शन खुल जायंगे जैसे Add description, Private इत्यादि. आपको private पर क्लिक करना है और एक पॉपअप खुलेगा जिसमे Public, unlisted इत्यादि ऑप्शन होंगे आपको यदि अपना शोर्ट विडियो पब्लिक करना है तो पब्लिक के ऑप्शन पर क्लिक करें और ऊपर बायीं और save के बटन को टेप कर दें.
अब आपका youtube शॉर्ट्स विडियो पब्लिक हो जायेगा और ये विडियो सभी लोगो को दिखाई देने लगेगा.
अभी ये बीटा वर्शन में है इसमें अभी एडिटिंग tool नहीं मिला है ना ही फ़िल्टर का ऑप्शन दिया गया अपने वाले दिनों में इसमें काफी सारे और फीचर जोड़े जाएँगे तब तक ऐसे ही विडियो बनाते रहें.
जिन्हें Youtube Shorts का ऑप्शन है मिला है वो क्या करें?
1 आपको youtube ऐप के होम पेज में आ जाना है और नीचे दिए गए प्लस के बटन पर क्लिक करें.
2 अब आपको पॉपअप में दिख रहे video पर क्लिक करें उसके बाद आप देख सकते है Create a Short का ऑप्शन नहीं है.
3 तो शोर्ट विडियो बनाने के लिए वहाँ दिख रहे किसी भी विडियो को क्लिक करें आपके सामने Create a title का ऑप्शन होगा उसमें आप #shorts लिखें साथ ही Add description पर भी #shorts डाल दें.
4 अब ऊपर की और Upload के बटन पर क्लिक करके इसको शोर्ट विडियो में अपलोड कर सकते हैं.
5 अब उपलोड हुए विडियो के सामने तीन डॉट पर क्लिक करें. एक पॉपअप खुलेगा जिसमें आप Edit लिखे हुए ऑप्शन पर क्लिक करें.
8 आपके स्कीन पर काफी सारे ऑप्शन खुल जायंगे जैसे Add description, Private इत्यादि. आपको private पर क्लिक करना है और एक पॉपअप खुलेगा जिसमे Public, unlisted इत्यादि ऑप्शन होंगे आपको यदि अपना शोर्ट विडियो पब्लिक करना है तो पब्लिक के ऑप्शन पर क्लिक करें और ऊपर बायीं और save के बटन को टेप कर दें.
अब आपका youtube शॉर्ट्स विडियो पब्लिक हो जायेगा और ये विडियो सभी लोगो को दिखाई देने लगेगा.
क्या Youtube Shorts विडियो Monetize होगा?
उसके लिए आप चले जायेंग yt स्टूडियो में और जो भी आपका monetize अकाउंट है उसे खोल लें.
अब आपने जो #shorts विडियो उपलोड करी है उसपर क्लिक करें. उसके लिए ऊपर की और edit के बटन पर क्लिक करें.
अब आप ऊपर दिख रहे monetisation के सेक्शन में चले जाएँ अब Monetize with ads को on कर दें और save पर क्लिक कर दें.
अब आप एक बार उस पेज को रीफ्रेस कर दें आपके विडियो के सामने monetisation बटन ग्रीन दिखाई देगा इसका मतलब है अभी ये Monetize हो रहा है.
यानि #shorts विडियो अभी Monetize हो रहा है आगे क्या प्रोसेस हो शॉर्ट्स विडियो Monetize होगा या नहीं होगा ये तो इस फीचर को youtube पूरी तरह से लॉन्च करेगा तभी पता चलेगा. अभी ये कहना जल्दबाजी होगी.
- HDFC Freedom Credit Card Charges and Fees
- HDFC Freedom Credit Card Limit
- Online Payment Apps List
- Axis Bank UPI ID Online Kaise Banaye
- Mentha Oil Kya Rate Hai