Youtube Se Paise Kaise Kamaye: जैसा की आप सब जानते ही हैं की Youtube एक बहुत ज्यादा फेमस विडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म बन चूका हैं. Youtube पर विडियो देखने वालों की संख्या अरबों-खरबों में हैं.

इस प्लाफोर्म पर हम जैसे लोग ही विडियो बनाकर डालते हैं जिन्हें कंटेंट क्रिएटर्स कहा जाता है. जिसमें वो खुद का चैनल बनते हैं और अपने चैनल के लिए कोई केटेगरी चुनकर उस पर विडियो बनाकर अपने चैनल में शेयर करते हैं.
Youtube आपके विडियो को कोई देखने के पर Ads चलता है जिसके बदले क्रिएटर्स को पैसा मिलता है. लोग इसमें अपना कौशल दिखाकर लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं.
इस तरह से यदि आप Youtube पर अपना चैनल बनाकर विडियो डालते हैं तो आपको कई तरीकों से पैसे कमाने का मौका मिलता है. इस पोस्ट में हम आपको 8 तरीकों से Youtube से पैसे कमाने का तरीका बता रहे हैं. इस तरह आप youtube से पैसे कमा सकते हैं.
Youtube Ads द्वारा पैसा कमाना
Ads के द्वारा Youtube से पैसे कमाने का सबसे मुख्य तरीका है. जब आप चैनल बनाते हैं और धीरे-धीरे आपका चैनल ग्रो करने लगता हैं इसमें व्यूज और सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगते हैं . इसके बाद यदि आपके Youtube चैनल में 1000 सेब्स्क्रिबेर्स या फिर 4000 घंटा Watch time हो जाता है तो आपका चैनल Monetize हो जाता है. एक बार Monetize हो जाने के बाद आपके viwers को Ads दिखने लगते हैं. साथ ही आपका Youtube Earning भी शुरू हो जाता है.
Affiliate Marketing
अपने चैनल पर प्रोडक्ट का Affiliate Marketing करके आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. इसको करने के लिए आपको किसी भी Affiliate Program चलाने वाली कंपनी में जाकर इस प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और उस कंपनी के product का लिंक अपने यूट्यूब description box में लगा देना है इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका commission मिलता है.
Sponsorship
जब आपका Youtube channel popular हो जाता है तो आपको Sponsorship मिलने लगती है. जिसके लिए आपको एक अच्छी रकम दी जाती है. आपका यूट्यूब channel जितना popular होगा उतनी ही ज्यादा आपको Sponsorship और पैसा दिया जायेगा.

Youtube Shorts Fund
आजकल लोगों के बीच शोर्ट विडियो देखने का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ा है इसलिए YouTube ने YoutubeShorts की शुरुआत की है. यदि आप आपने चेन्नल पर यूट्यूब शॉर्ट विडियो डालते हैं तो आपको इसके लिए फंड दिया जाता है. Youtube इसके लिए एक 100 मिलियन डॉलर फंड का ऐलान किया है. इस फंड का इस्तेमाल क्रिएटिव और ओरिजिनल शॉर्ट्स बनाने वाले क्रिएटर्स को रिवॉर्ड देने के लिए किया जाता है.
Super Chat के जरिये पैसे कमा सकते हैं
YouTube में लाइवस्ट्रीम और प्रीमियर देखने वाले फैन्स सुपर चैट खरीद सकते हैं. इससे चैट स्ट्रीम में उनका मैसेज हाइलाइट होगा और भीड़ से काफी अलग दिखाई देगा. ऐसे में उनके फेवरेट क्रिएटर का अटेंशन भी उन्हें मिलेगा. कई कंटेंट क्रिएटर्स अपनी लाइवस्ट्रीम्स को काफी ऊंचाई तक ले गए हैं. वे अपनी ऑडियंस को काफी इमर्सिव और इंटरैक्टिव एक्सपीरिएंस देते हैं साथ ही उन्हें इससे कमाई भी होती है.
Super Stickers
YouTube फॉलोअर्स को अपने फेवरेट स्ट्रीमर की लाइवस्ट्रीमिंग और प्रीमियर के दौरान सुपर स्टिकर्स खरीद कर अलग दिखने का मौका देता है. इससे भी फायदा क्रिएटर्स को होता है.
Channel memberships
चैनल मेंबरशिप के जरिए क्रिएटर्स उनके चैनल को मंथली पेइंग मेंबर के तौर पर जॉइन करने वाले व्यूअर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट्स ऑफर कर सकते हैं. सब्सक्रिप्शन की कीमत क्रिएटर्स खुद तय कर सकते हैं. चैनल मेंबरशिप के जरिए क्रिएटर्स अपने व्यूअर्स को एक्सक्लूसिव एजुकेशनल वीडियोज जैसे कंटेंट्स ऑफर कर सकते हैं.
Merchandise द्वारा पैसा कमाना
मर्चेंडाइज शेल्फ के द्वारा क्रिएटर अपने वॉच पेज पर ऑफिशियल ब्रैंडेड मर्चेंडाइज को शोकेस कर सकते हैं. भुवन बाम इसका एक बेहतरीन उदाहरण हैं उनके स्ट्रीटवियर ब्रैंड Youthiapa को इससे काफी फायदा मिला है.
Super Thanks
सुपर थैंक्स के जरिए फैन्स अपने फेवरेट चैनल को सपोर्ट कर सकते हैं. ये क्रिएटर्स के लिए रेवेन्यू सोर्स का काम करता है.
YouTube Premium द्वारा पैसा कमाना
यह यूजर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेने का ऑप्शन है. इसमें यूजर्स को ad फ्री कंटेंट, बैकग्राउंड प्लेबैक, डाउनलोड्स, एक्सक्लूसिव कंटेंट और YouTube Music ऐप का प्रीमियम एक्सेस का फायदा मिलता है. इसमें सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा YouTube क्रिएटर्स दिया जाता है.