Yono SBI Mein Mobile Recharge Transaction ID Kaise Check Kare

इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि योनो एसबीआई में मोबाइल रिचार्ज ट्रांजैक्शन आईडी कैसे चेक करें.

कभी कभी जब हम योनो एसबीआई से मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो रिचार्ज तो होता नहीं, लेकिन हमारे खाते से पैसे कट जाते हैं.

Yono SBI Mein Mobile Recharge Transaction ID Kaise Check Kare

ऐसे में अपने नेटवर्क प्रोवाइडर या बैंक से संपर्क करना होता है. उन्हें ट्रांजैक्शन नंबर की जरूरत पड़ती है, लेकिन हमारे पास ट्रांजैक्शन नंबर नहीं होता है.

ऐसे में योनो एसबीआई में रिचार्ज किया हुआ ट्रांजैक्शन नंबर कैसे चेक करें? अगर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप जान सकते हैं कि योनो एसबीआई में ट्रांजैक्शन नंबर कैसे चेक करते हैं.

योनो एसबीआई मोबाइल रिचार्ज ट्रांजैक्शन आईडी कैसे चेक करें

ट्रांजैक्शन आईडी चेक करने के लिए वही प्रक्रिया फॉलो करनी होगी जो मोबाइल रिचार्ज करते वक्त फॉलो की थी. नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.

Step1: अपने मोबाइल में YONO SBI App ओपन करें. एमपिन या यूजर आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉगइन करें.

Step2: अकाउंट डैशबोर्ड पर पहचानेंगे लोगिन करते ही. पेज के नीचे स्क्रॉल डाउन करें और ‘बिल पेमेंट्स’ का लिंक पर क्लिक करें.

Step3: क्या पेज पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे. ये है रिचार्ज, क्विक बिल पे और पे एंड बिलर ऐड. पहला विकल्प ‘रिचार्ज’ पर क्लिक करें.

Step4: ‘रिचार्ज’ पर क्लिक करने के बाद, आप ‘रिचार्ज’ पेज पर रीडायरेक्ट होंगे. यहां, पेज के टॉप पर आपको दो मुखिया विकल्प दिखाएंगे. एक मोबाइल है और दूसरा पूछताछ है. ‘पूछताछ’ विकल्प पर क्लिक करें. पूछताछ पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपने कौनसा मोबाइल नेटवर्क प्रदाता का नाम का रिचार्ज किया है या कितने राशि का रिचार्ज किया है. यहां रिचार्ज किए हुए राशि को एंटर करें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step5: आपका रिचार्ज राशि और लेनदेन आईडी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.

योनो एसबीआई एक उपाय प्लेटफॉर्म है मोबाइल रिचार्ज के लिए, लेकिन कभी-कभी रिचार्ज नहीं होता है, और आपको बैंक या नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करने की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में, ट्रांजैक्शन आईडी के साथ होना फायदेमन्द हो सकता है. ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके, आप योनो एसबीआई के थ्रू किए गए किसी भी रिचार्ज के ट्रांजैक्शन आईडी को आसनी से चेक कर सकते हैं. ट्रांजैक्शन आईडी चेक करने का प्रोसेस स्मूद और परेशानी मुक्त रखने के लिए अपने ऐप को अपडेट रखना भी महत्वपूर्ण है. हम आशा करते हैं कि ये लेख आपको जानकारीपूर्ण और उपयोगी लगा होगा. अगर आपके पास कोई और प्रश्न है, तो कृपया उन्हें कमेंट सेक्शन में शेयर करें. धन्यवाद!

Central Bank Digital Currency

EPFO Password Reset Kaise Kare?

How to Check PF Balance by SMS

PF Balance Check Kaise Kare

How to link PAN Card with Aadhar card online

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Aadhar Card Loan

Canara Bank Personal Loan

Paytm Ka Atm

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.