इस पोस्ट में हम आपको Yono SBI Account Statement Password Kya Hai? इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे.

यदि आप Yono SBI एप इस्तेमाल करते हैं तो जब आप अपना अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करते हैं, वो पीडीऍफ़ फोर्मेट में रहता है और वो पूरी तरह से पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है.
आप अपने स्टेटमेंट को बिना पासवर्ड के नहीं खोल सकते हैं. आपको पता नहीं होगा की इसमें क्या पासवर्ड डालें, आपको मदद के लिए हम इस पोस्ट में Yono SBI Account Statement Password Kaise Khole इस विषय पर डिटेल्स में बताएँगे.
हम आपको Yono SBI Account Statement PDF में password क्या डालना है इसका आसान तरीका बताएँगे.
Yono SBI Account Statement Password Kya Hai?
योनो एप में अकाउंट स्टेटमेंट का पासवर्ड जानने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करने आपको बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड खोलने में आसानी हो जाएगी.
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Yono SBI एप को खोलें और उसमें लॉग इन हो जाएँ.
Step 2: अब आपको योनो एप का होम पेज दिखाई देगा उसमें आपको Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3: Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको अपना अकाउंट दिखाई देगा उसके आगे एरो के निशान पर क्लिक करें.
Step 4: इसके बाद आपके स्क्रीन पर अकाउंट का सारा Tranasactions का लिस्ट आ जायेगा. आपको ऊपर एक डाउनलोड का आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
Step 5: अब आपका SBI Account PDF Statement डाउनलोड हो जायेगा.
Step 6: इसके बाद आप पीडीऍफ़ को खोलें, जैसे ही आप पीडीऍफ़ को खोलेगे आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा. पासवर्ड में आपको अपने जन्म तिथि और महिना डालें उसके बाद @ डालें और फिर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक डालना है.
DDMM@1234 > 0204@4563
जैसे आपको बिर्थ डेट 2 अप्रैल है और मोबाइल नंबर का अंतिम चार डिजिट 4563 है तो आप 0204@4563 इस तरह से डाल सकते हैं.
इस तरीके से आप अपने Yono SBI Account Statement में Password को आसानी से खोल सकते हैं.
SBI YONO Login Username Aur Password Ko Online Reset Kaise Kare
Yono SBI Payment Receipt Download Kaise Kare
TATA Capital Loan Statement Download
SBI Salary Account Benefits in Hindi
SBI Cheque Book Request Form Online कैसे करें?
SBI Anywhere या Yono Lite SBI क्या है?