चौंकाने वाली खबर आई सामने YES BANK इस महीने जायेगा 25 या 55 रूपये के पार YES BANK Share Price Target 2024 in Hindi

इस पोस्ट में आपको बताएँगे की Yes Bank share की तो Yes Bank share में जिस तरह से तेजी चल रही है पिछले कुछ trading season में जिस तरह से break out देखने को मिले हैं आने वाले trading season में भी काफी बड़ा धमाका काफी बड़ा target stock में देखने को मिल सकता है.

YES BANK Share Price Target 2024 in Hindi

YES BANK Share Price Target 2024 in Hindi

ये stock पचास तक के target भी दिखा सकते हैं पचास तक जा सकता है. जहां तक बात है खरीदने की, खरीदने का मौका तो बन ही रहा है. So यहां पर खरीदने का best price क्या हो सकता है? Support resistance, breakout trend सब कुछ इस पोस्ट के माध्यम से समझेंगे.

लेकिन last trading season की बात की जाए तो closing भी हुई है 3.23 percent की ज़बरदस्त तेजी के साथ 20.8 के level पर closing दिया है.

अब यहां पर हम technical chart की बात कर लेते हैं. देखिए हमने अभी यहाँ पर daily time frame का technical chart लगा रखा है.

YES BANK Share Price Target 2024 in Hindi

इस trend line को यह stock लगभग दो साल से ऊपर का time हो गया है. यह stock follow कर रहा है. इसी trend line को यह stock follow करता हुआ अब upside में बना हुआ है.

चाहे वह छोटी गिरावट चाहे बड़ी गिरावट हो कोई भी गिरावट हो इसी trend line पर yes bank share ने support लिया कितनी भी बड़ी गिरावट हो इस trend को break नहीं किया है.

अब जब दो सालों से लगातार अगर यह stock बार बार इस line पर support ले रहा है तो लोगों का भरोसा इस stock में बढ़ चुका है.

कोई भी stock अगर support ले रहा है एक ही level की trend line पर तो लोगों का भरोसा तो बढ़ेगा ही कि चलो यहां पर support ले रहा है मतलब कहीं ना कहीं बड़ी तेज़ी के संकेत है और इस बार यहां पर भरोसा पूरी तरह से बढ़ता हुआ दिखाई दिया है

19 का एक resistance price था यहां पर resistance zone था 19 के resistance को भी yes bank break कर दिया है तो अभी जो लोग भी yes bank buy करने का सोच रहे हैं एक रुपए का stop loss लगा सकते 19 या 19.5 के आसपास का stop loss रख के भी ज़बरदस्त खरीदने का मौका यहां पर बन सकता है. तो यह stock up में ही बना हुआ है बीच बीच में गिरावट आती रहिए.

अब बात आती है कि ये stock पचास तक कैसे जा सकता है?

देखिए अभी अगर आप इसके 2021 के price को देखेंगे जो low price है वह दस रुपए का था. अब यह stock दस रुपए से बीस रुपए तो आ ही गया है. Hundred percent double तक का return तो दे ही दिया है.

अब जब 10 से 20 आ सकता है तो 20 से 40, 50 यहां तक भी जा सकता है. बस यह है कि support को follow करें और यह जो trend है यह बना रहे bank में भी तेजी चलती रहे तो market index का साथ मिलेगा तो जा सकता है.

उसके लिए एक दो तीन resistance है जैसे एक resistance यहां पर yes bank में जो पहला है वह है 24, 24 से last time गिरावट आई है 24 को आगे चल के break करता है तो फिर एक multi year का breakout होगा 24 के बाद जो इसका पहला बड़ा target है वो है 31 31 अगर गया 30 गया तो मतलब 50 percent का return और 31 के level को break कर दिया ना तो अगला जो resistance है.

वो काफी ऊपर है मतलब यहां पर 85 के आसपास का अगला resistance है इसलिए मैंने बोला कि 85 अगर नहीं मिले तब भी अगर 31 30 को break कर दिया तो पचास तक यह stock easily जा सकता है.

तो काफी बड़े target yes bank में समझ में आ रहे हैं जिस तरह से यहां पर तेजी चल रही है जिस तरह से अभी beach में यहां पर खरीदारी आई है buyers की entry हुई है तो ज़बरदस्त buying आने वाले trading session में भी देखने को मिल yes bank में.

आप से बस इतना कहना है की नज़र बना के रखिये labels पर. बाकी stock को पहले से जिन्होंने भी buy करके रखा है उनको एक्सपर्ट holding की सलाह दी है.

ये पोस्ट सिर्फ एजुकेशन के लिए लिखा गया है यहाँ पर हम किसी भी परिस्थिति में शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं दे रहे हैं. लोगों को शक्त निर्देश है की इस शेयर के बारे में एक्सपर्ट सलाह जरुर ले.


ज़ोमैटो Zomato Share Ka Price Kya Hai

How to Invest in the Stock Market

6 Options Trading Mistakes

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio

Share Market Books in Hindi PDF

Terra Luna Price INR

Best Intraday Trading Strategy in Hindi

How to Open Demat Account Online in SBI

Nifty and BankNifty Option Trading Rules in Hindi

लाभांश अनुपात विधि किसे कहा जाता है?

ESAF Small Finance Bank Share Price

Intraday Trading Books Hindi PDF Free Download

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.