भारत के कुछ प्रमुख बैंकों में एक में से कई महत्वपूर्ण ना परिवर्तन होने वाले हैं. यदि आपका खाता इन प्राइवेट बैंकों में से किसी में है तो आपके लिए जरूरी है कि आप इन बदलावों की जानकारी पहले से प्राप्त कर ले.
विशेष रूप से बचत खाते के शुल्कों में परिवर्तन होने जा रहा है. इसमें आइसीआइसीआइ बैंक और यस बैंक के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि एक्सिस बैंक ने इसी तरह के बदलाव 1 अप्रैल को ही कर दिए थे.
एक मैसेज येस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाता सेवाओं के लिए शुल्क में बदलाव करने का निर्णय लिया है. साथ ही दोनों बैंकों ने कुछ खास खातों को बंद करने का भी फैसला किया है.
ICICI Bank Mein 1 May se Naye Niyam
आइसीआइसीआइ बैंक ने चेक बुक, IMPS, ECS/NACH डेबिट रिटर्न, स्टॉप पेमेंट और अन्य सुविधाओं के शुल्क में संशोधन किया है. इसके अनुसार शहरी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए डेबिट कार्ड की सालाना फीस ₹200 होगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह ₹99 होगी. 25 से अधिक चेक जारी करने पर प्रति चेक ₹4 का शुल्क लगेगा.
DD या PO रद्द करने या डुप्लीकेट की पुष्टि करने पर ₹100 जुर्माना देना पड़ेगा. IMPS लेनदेन पर ₹1000 तक की राशि के लिए 2.50 रुपए का शुल्क देना होगा. ECS/NACH डेबिट रिटर्न पर वित्तीय कर्म के लिए ₹500 का शुल्क लगेगा.
Yes Bank Mein 1 May se Naye Niyam
येस बैंक की एक में से अपने बचत खातों की सेवाओं में बदलाव कर रहा है. बैंक ने अपने मिनिमम औसत बैलेंस (AMB) राशि को नहीं सिरे से तय किया है.
सेविंग अकाउंट प्रो मैक्स के लिए 50000 रुपए की AMB की जरूरत होगी और अधिकतम शुल्क ₹1000 तक होगी. सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, एस एसेंस सेविंग अकाउंट, और यश रिस्पेक्ट सेविंग अकाउंट के लिए 25000 रुपए की AMB आवश्यक होगी, तामसुल्क 750 रुपए होगा.
Union bank credit card customer care number
UBI Bank Statement PDF Download
Union Bank CSP Commission Chart
Union Bank of India Account Opening Form
Types of Bank Accounts in India
How to Open a BC Account for ICICI Bank