Wi-Fi Calling Kaise Kare

इस पोस्ट में हम आपको Wi-Fi Calling Kaise Kare इसके बारे में Step by Step पूरी जानकारी देंगे.

आपको बता दें की Wi-Fi कॉलिंग यूजर्स को अपने किसी भी Wi-Fi Network के द्वारा कहीं से भी रेगुलर कॉल करने की सुविधा देती है.

Wi-Fi Calling Kaise Kare

लेकिन Wi-Fi कॉलिंग सर्विस तभी काम आएगी जब वहां पर टेलिकॉम ऑपरेटर इस सर्विस का सपोर्ट करता है.

जब आप वाई-फाई कॉलिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो आपका मोबाइल Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल उस टेलिकॉम ऑपरेटर के द्वारा कॉल की सुविधा देगी जिसकी आपने मेंबरशिप ली है.

जानकारी के लिए आपको बता दें की इस समय Reliance Jio, Vodafone Idea और Airtel वाई-फाई कॉलिंग का सर्विस देते हैं.

अगर आपके पास इनमें से किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर मेंबरशिप है तो आप आसानी से वाई-फाई कॉलिंग सर्विस का आनंद ले सकते हैं.

iPhone में Wi-Fi Calling Kaise Kare | How to enable Wi-Fi calling on iPhone

यदि आप अपने iPhone में वाई-फाई कॉलिंग को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये आसानी से किया जा सकता है नीचे बताये गए हर स्टेप को ध्यान से फॉलो करें.

Step 1: सबसे पहले आप अपने iPhone में Settings menu में जाएं.

Step 2: अब आप सेटिंग्स के पेज पर Mobile Data के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 3: इसके बाद आप Mobile Data को On करें.

Step 4: उसके बाद आप Network Selection पर क्लिक करें अब आप आपना नेटवर्क सेलेक्ट करें.

Step 5: अब आप Wi-Fi Calling को On करें.

स्मार्टफोन में Wi-Fi Calling Kaise Kare | How to enable Wi-Fi calling on Android smartphones

अब भी नए लॉन्च किए गए ज्यादातर स्मार्टफोन में वाई-फाई कॉलिंग सुविधा रहती है. यूजर्स नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर ऑप्शन की तलाश करके अपने फोन पर इसकी जांच कर सकते हैं.

यदि ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, तो वाई-फाई कॉलिंग फोन पर सपोर्ट नहीं करता है. एंड्रॉयड फोन पर वाई-फाई कॉलिंग का इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

Step 1: अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के Settings मेनू में जाएं.

Wi-Fi Calling Kaise Kare

Step 2: Networks सेक्शन पर जाएं (इसे Connections सेक्शन या यहां तक ​​कि Mobile Networks भी कहा जा सकता है).

Wi-Fi Calling Kaise Kare

Step 3: Networks सेक्शन में Wi-Fi Preferences पर जाएं और Advanced पर क्लिक करें.

Step 4: Wi-Fi Calling नामक ऑप्शन की जांच करें। यदि आपके फोन में दो सिम कार्ड इंस्टॉल हैं, तो यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि इसे किस नंबर के लिए इनेबल करना है।.

एंड्राइड यूजर्स इसे दोनों नंबरों के लिए भी इनेबल कर सकते हैं. कई फोन में, वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन सीधे Networks सेक्शन में ही दे दिया जाता है, जिसमें Advanced सेक्शन में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी है.

How to Reset Jiofi Password

How to fix Jio4gvoice not Connecting Problem

नजदीकी जिओ स्टोर कैसे खोजें?

How to Make PPT in Mobile


close