वॉट्सऐप कोड वेरिफाई फीचर WhatsApp Web Code Verify Extension Download and Features
व्हाट्सएप वेब को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए मेटा ने वॉट्सऐप कोड वेरिफाई नाम से एक ब्राउज़र एक्सटेंशन लॉन्च किया है.
इस कोड वेरिफाई से व्हाट्सएप वेब इस्तेमाल करने वाले यूजर को ये पता चलेगा की जिस व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल वो कर रहा है वो प्रमाणित है या नहीं.
यह एक्सटेंशन ऑटोमेटिक ही वॉट्सऐप वेब कोड की ऑथेंटिसिटी को वैरिफाई करता है और उसके टेक्स्ट सेफ हैं और उनमें सुरक्षा के लिहाज से कोई दिक्कत नहीं है.
WhatsApp Web Code Verify Extension Download and Features
व्हाट्सएप वेब कोड वैरीफाई करने वाला वॉट्सऐप एक्सटेंशन क्रोम, फायरफॉक्स और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र में डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जायेगा.
जब यूजर वॉट्सऐप वेब खोलते हैं तो कोड की ऑथेंसिटी को वैरीफाई करने के लिए यह पूरे वेब पेज पर रिसोर्स की चेक करता है.
जब यह कोड पूरी तरह से ऑथेंटिक रूप में वैरीफाई कर लेता हैं उसके बाद ही एक्सटेंशन यूजर्स को इसके बारे में जानकारी देता है.
अगर आपने अपने वेब ब्राउजर पर इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल किया है, तो जब आप वॉट्सऐप वेब को खोलेंगे तो यह ऑटोमैटिक ही काम करने लगेगा.
यह गोल सर्कल में एक हरे रंग का चेक-मार्क दिखायेगा, इसका मतलब ये हुआ की आप जिस वॉट्सऐप वेब का प्रयोग कर रहे हैं उसका कोड पूरी तरह से वैलिड है.
एक्सटेंशन वैरीफाई नहीं होने क्या होगा
जब एक्सटेंशन यह वैरीफाई नहीं कर पाता है कि आप वॉट्सऐप वेब को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह तीन मैसेज दिखाता है.
इसमें नेटवर्क टाइम्स आउट, पॉसिबल रिस्क डिटेक्टेड और वैलिडेशन शामिल हैं.
यूजर अपने टूलबार पर कोड वैरिफाई एक्सटेंशन आइकन पर क्लिक करके जब यह ग्रीन, ऑरेंज या रेड होता है, तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.
वॉट्सऐप कोड वेरिफाई एक्सटेंशन इस्तेमाल करने का फायदा
वॉट्सऐप के नए एक्सटेंशन को लाने के पीछे की वजह यूजर्स को वॉट्सऐप वेब के किसी भी मालेशियस वर्जन का इस्तेमाल करने से रोकना है.
वॉट्सऐप खासतौर से नया एक्सटेंशन कोई डेटा, मेटाडेटा या यूजर जानकारी लॉग नहीं करे इस बात का ध्यान रखता है.
जबकि मोबाइल ऐप के पास यूजर्स के लिए एपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए एक ऑथेंटिक सोर्स होता है, ज्यादातर वेब क्लाइंट के पास इस तरह का ऑथेंटिकेशन नहीं होता है.