WhatsApp 5 Upcoming Features: आपको व्हाट्सएप सोशल मीडिया एप पर आपने वाले समय में कुछ नए फीचर देखने को मिल सकते हैं. जिसमें व्यू वंस (View Once) और Disappearing mode के अलावे भी और cool feature शामिल किये जायेगे. अब आपको इन फीचर के बारे में एक-एक करके विस्तार से बताते हैं.

WhatsApp rolls out new privacy features (व्हाट्सएप ने नई प्राइवेसी सुविधाएं शुरू कीं)
व्हाट्सएप ने एक नई गोपनीयता सुविधा शुरू की है जो उपयोगकर्ताओं को विशिष्ट संपर्कों से अपनी अंतिम बार देखी गई स्थिति को छिपाने की अनुमति देती है. यह सुविधा फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए जारी की जा रही है और उम्मीद है कि यह जल्द ही सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी.
WhatsApp introduces new poll features (व्हाट्सएप ने नए पोल फीचर पेश किए)
व्हाट्सएप ने नए पोल फीचर पेश किए हैं जो उपयोगकर्ताओं को 10 विकल्पों के साथ पोल बनाने की अनुमति देते हैं. उपयोगकर्ताओं को केवल एक बार मतदान करने की अनुमति देने के लिए मतदान भी सेट किया जा सकता है.
WhatsApp is working on a new feature to silence unknown callers (अज्ञात कॉल करने वालों को चुप कराने के लिए व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है)
व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो उपयोगकर्ताओं को अज्ञात कॉल करने वालों की इनकमिंग कॉल को चुप कराने की अनुमति देगा. इस फीचर का फिलहाल ऐप के बीटा वर्जन में परीक्षण किया जा रहा है और उम्मीद है कि इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा.
WhatsApp is adding support for Meta Quest (व्हाट्सएप मेटा क्वेस्ट के लिए समर्थन जोड़ रहा है)
व्हाट्सएप मेटा क्वेस्ट के लिए समर्थन जोड़ रहा है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने वीआर हेडसेट से संदेश भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देगा. इस फीचर का फिलहाल ऐप के बीटा वर्जन में परीक्षण किया जा रहा है और उम्मीद है कि इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा.
ये व्हाट्सएप के बारे में कुछ ताजा खबरें हैं. अधिक समाचारों के लिए, आप आधिकारिक व्हाट्सएप ब्लॉग या प्रमुख तकनीकी समाचार संगठनों की वेबसाइटों पर जा सकते हैं.
दुनिया के सबसे ज्यादा पोपुलर सोशल मीडिया एप यानि व्हाट्स एप दिनों दिन नए-नए फीचर को जोड़ते रहता है इसी कड़ी में कुछ और फीचर को जोड़ने की तयारी किया जा रहा है. इन फीचर के जोड़े जाने के बाद आपका व्हाट्सएप की चैटिंग के अंदाज को और भी नये रूप में बदल देगी.
आपको बता दें की ये नए फीचर एंड्राइड और आईओएस दोनों ही व्हाट्सएप यूजर्स के लिए तैयार किया गया है. कुछ दिन पहले ही कंपनी ने बताया था की वह disappearing मैसेज फीचर को नए रूप में विस्तार करेगी साथ ही व्यू वंस (View Once) का ऑप्शन भी जोड़ा जायेगा.
WhatsApp Disappearing Feature
व्हाट्सएप पर disappearing मैसेज का फीचर अभी भी उपलब्ध है लेकिन कंपनी का कहना है की वो इसका विस्तार करेगी. नए mode में आते ही यह काफी सारी खूबियां आ जाएगी इसमें. अभी जो disappearing मैसेज का फीचर है उसको इस्तेमाल करने के लिए प्रत्येक चैट में मेनुअली जाकर इस फीचर को ऑन करना पड़ता है जो की काफी मुश्किल भरा काम इसलिए आपने वाले नए फीचर में इसको यूजर के उपयोग के लिए आसान बना दिया जायेगा.
WhatsApp View Once feature
व्हाट्सएप में एक और नयी फीचर को जोड़ा जाने वाला है जिसका नाम View Once रखा गया है. इस नए फीचर की सहायता से आप फोटो और विडियो को किसी दुसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं और एक बार वह व्यक्ति उस फोटो या विडियो को देखने के बाद अपने आप ही व्हाट्सएप चैट से डिलीट हो जायेगा. यह ठीक instagram के disappearing फोटो विडियो से मिलता जुलता है.
WhatsApp Read Later
रीड लेटर (Read Later) के नाम से व्हाट्सएप ने नए फीचर को शामिल करने पर काम कर रहा है. इस नए फीचर को अभी के समय में अर्काइव चैट का फीचर दिया गए उसके स्थान पर रिप्लेस किया जायेगा.
Missed group calls
इसमें और एक नए फीचर को जोड़ा जायेगा जिसकी सहायता से आप ग्रुप कॉल में किसी भी समय जुड़ पाएंगे. इसको विस्तार से समझते हैं जैसे की आपको ग्रुप voice call आता है और किसी कारण से आप उसको रिसीव नहीं कर पाते हैं तो उस ग्रुप कॉल में आप किसी भी समय जुड़ सकते हैं. अभी जो फीचर है उसमें आपको दुबारा से कॉल किया जाता है तब आप ज्वाइन करते हैं लेकिन अब इस नए फीचर से आप अपने से ज्वाइन हो सकते हैं.
WhatsApp Multiple device support
व्हाट्सएप पर और एक नए फीचर को टेस्ट किया जा रहा है जी की मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट है इस फीचर की मदद से आप एक से अधिक डिवाइस में अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लॉग इन करके इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें एंड टू एंड एनक्रिप्शन की सुविधा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
WhatsApp Par Calling Ko Kaise Disable Kare
How to Delete WhatsApp Account Permanently
Whatsapp पर कौन कब ऑनलाइन आया कैसे पता करे
How to Send Whatsapp Message Without Saving Number
Download GBWhatsapp APK Latest Version