WhatsApp Storage Space ko Khali Kare

WhatsApp Storage Space ko Khali Kare

WhatsApp Storage Space ko Khali Kare

इस पोस्ट में हम WhatsApp Manage Storage को यूज़ करना बतायेंगे जिसे आपको फ़ोन में बेकार के WhatsApp Storage Space ko Khali kare और आसानी से ढूँढ कर डिलीट कर पाएंगे.

WhatsApp ग्रुप हो या किसी व्यक्ति से चैट करते हो तो आपके व्हाट्सऐप में तरह तरह की फाइल्स, फोटो, विडियो भेजा जाता है.

किस सारी विडियो का साइज़ तो बहुत ही ज्यादा होता है जिसे आपके मोबाइल की मेमोरी भर जाती है. ये फाइल्स विडियो किसी काम की नहीं रहती हैं.

हम इन फाइल्स, फोटो, विडियो को अपने व्हाट्सऐप स्टोर या मोबाइल स्टोर से पूरी तरह से डिलीट करना चाहते हैं लेकिन नहीं कर पाते हैं.

आपको बता दें की व्हाट्सऐप ने इसके लिए फीचर लाँच किया है जिसको WhatsApp Manage Storage कहा गया है इसके द्वारा आप आसानी से देख पाएंगे की कौन सी फाइल्स ज्यादा स्थान ले रही है.

या फिर बेकार पड़ी हुयी है यदि आप इसे डिलीट करना चाहते हैं तो आसानी से कर पाएंगे जिसे आपका WhatsApp Storage Space ko Khali kare में मदद मिलेगी.

WhatsApp Storage Space कम कैसे करें

तो आइये WhatsApp Manage Storage को यूज़ करने का तरीका जान लेते हैं:

Step 1 तीन डॉट पर क्लिक करने

WhatsApp Manage Storage

इसके लिए आपको अपने व्हाट्सऐप को खोल लेना है और ऊपर की ओर बने तीन डॉट पर क्लिक करें.

Step 2 WhatsApp Settings में जाने के लिए

WhatsApp Manage Storage

अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप खुलेगा जिसमें बहुत s ऑप्शन होंगे उसमें आपको Settings पर क्लिक करना है.

Step 3 Data and storage में जाना है

WhatsApp Storage Space ko Khali kare3 WhatsApp Storage Space ko Khali kare

इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन होंगे जिसमें आपको Data and storage usage पर क्लिक करना है.

Step 4 Storage and data के लिए

WhatsApp Manage Storage

अब आपके स्क्रीन पर सबसे ऊपर में Manager Storage का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें.

Step 5 व्हाट्सऐप Manager Storage

इसके बाद आप अपने स्क्रीन पर देख सकते हैं की कौन सी फाइल कितनी साइज़ ले रही है.

Step 6 whatsapp media और other फाइल्स

WhatsApp Manage Storage

सबसे पहले आप दिखाई देगा की आपके मोबाइल स्टोर में whatsapp media फाइल का डेटा यूज़ कर रहा है इसके अलावे बाकि के app कितना डेटा लिए हुए हैं साथ ही free space कितना बचा हुआ है.

Step 7 Forwarded many times वाले फाइल्स

इसके बाद Forwarded many times वाले फाइल कितना डेटा लिए हुए है वो दिखाई देगा आपक चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके उन्हें अपना आवश्यकता के अनुसार डिलीट कर सकते हैं.

Step 8 विभिन्न चैट में यूज़ हो रहे डेटा

WhatsApp Manage Storage

नीचे आपको आपके व्हाट्सऐप के विभिन्न चैट में यूज़ हो रहे डेटा दिखाई देगा. आप देख सकते हैं की किस व्यक्ति या ग्रुप में सबसे ज्यादा बेकार फाइल्स, फोटो, विडियो डेटा लिए हुए हैं उन्हें आप क्लिक करके डिलीट कर सकते हैं.


Jameen Napne Wala App

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.