Whatsapp Status Ko Hide Kaise Kare

Whatsapp status ko hide kaise kare: WhatsApp में कई ऐसे फीचर हैं, जो बहुत काम के हिं लेकिन लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

Whatsapp status ko hide kaise kare

Whatsapp Status Ko Hide Kaise Kare व्हाट्सएप स्टेटस को छुपाने का तरीका

आज के समय में हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp Status के द्वारा अपने जीवन में होने वाली हर बात के बारे में बताते हैं.

स्टेटस डालने के बाद हम बार-बार ये भी चेक करते हैंकि अब तक कितने लोगों ने हमारा स्टेट्स देखा है मगर कभी-कभी हम चाहते हैं की कुछ लोग हमारा स्टेटस न देखें ताकि आप ऐसे लोगों से अपना स्टेटस छिपा सकें.

इस पोस्ट में हम आपको whatsapp पर स्टेटस छिपाने का तरीका Step by Step बताएँगे. यदि आप अपना स्टेटस हाईड करना चाहते हैं तो बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके स्टेटस छुपा सकते हैं.

एंड्राइड फोन में WhatsApp स्टेटस छुपाने का तरीका

Step 1: एंड्राइड मोबाइल में WhatsApp स्टेटस छुपाने के लिए सबसे पहले आप व्हाट्सएप को खोलें.

Step 2: व्हाट्सएप खुल जाने के आप Status पर क्लिक करें.

Step 3: व्हाट्सएप स्टेटस खुल जाने के बाद आप ऊपर बायीं ओर तीन लाइन पर क्लिक करें.

Step 4: तीन लाइन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जिसमें Status Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 5: Status Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपने स्टेटस को किसके साथ छुपाना चाहते हैं उसकी सेटिंग दिखाई देगी.

(i) My Contancts: यदि आप my contects के ऑप्शन को ऑन रखते हैं तो आपके व्हाट्सएप में जितने भी नंबर हैं उन सब को आपका स्टेटस दिखाई देगा.

(ii) My contacts except: इस ऑप्शन को ऑन करके आप जितने भी कॉन्टेक्ट्स को चुनेगे उन नंबर को आपका स्टेटस नहीं दिखाई देगा.

(iii) Only with share: यदि आप किसी विशेष कांटेक्ट के साथ अपना स्टेटस शेयर करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को चुन सकते हैं.

Step 6: आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस को हाईड करने के लिए दुसरे आप्शन को सेलेक्ट करें.

Step 7: अब आपके स्क्रीन पर व्हाट्सएप के सारे कांटेक्ट आ जायेंगे. आप जिसको अपना स्टेटस नहीं देखना चाहते हैं उन के आगे टिक को सेलेक्ट करें और नीचे हरे बटन पर क्लिक करें.

Step 8: यदि आप सारे कांटेक्ट में अपना व्हाट्सएप स्टेटस छुपाना चाहते हैं और सिर्फ एक नंबर को स्टेटस दिखाना चाहते हैं तो ऊपर दायीं और तीन लाइन के साथ टिक का निशान होगा उसपर क्लिक करें सारा कांटेक्ट नंबर सेलेक्ट हो जायेगा. अब आप उस कांटेक्ट को खोज कर क्लिक करके सेलेक्ट ऑप्शन को हटा दें और हरे टिक पर क्लिक कर दें.

iPhone में WhatsApp Status को hide कैसे करें?

अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं और आप किसी कांटेक्ट को आपना स्टेटस नहीं दिखाना चाहते हैं तो नीचे बताये गए step को ध्यान से फॉलो करें.

Step 1: सबसे पहले आप व्हाट्सएप की सेटिंग ऑप्शन में जाएँ. इसके बाद आपके स्क्रीन पर सेटिंग्स का पेज खुल जायेगा अब आपको Account के ऑप्शन को क्लिक करना है.

Step 2: अकाउंट के आप्शन पर जाने के बाद आपको बहुत सारे आप्शन मिलेगे आपको Privacy के ऑप्शन को क्लिक करना है.

Step 3: अब आपके सामने Privacy का पेज खुल जायेगा इसमें कुछ आप्शन होंगे आपको Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 4: एक नए पेज में आपको My Contacts, My Contacts Except और only with share तीन ऑप्शन मिलेंगे. जिनमें से आप My Contacts Except पर क्लिक करें.

Step 5: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कॉन्टेक्ट लिस्ट खुलेगी. अब आप जिसको भी हाइड करना चाहते हैं उस कॉन्टेक्ट को सिलेक्ट कर लें. इसके बाद आपका स्टेटस सिलेक्ट किए गए कॉन्टेक्ट के लिए हाइड हो जाएगा और वह आपका स्टेटस नहीं देख पाएंगे.

कितना आसान है अपने WhatsApp स्टेटस को हाईड करना. अपने इस पोस्ट से ये सिंपल सी जानकारी सिख ली होगी. हमें उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से फायदा हुआ होगा. इस पोस्ट को औरों को भी जरुर शेयर करें. धन्यवाद !


WhatsApp Chat Hide Kaise Kare

Whatsapp पर कौन कब ऑनलाइन आया कैसे पता करे

WhatsApp Mein View Once Feature ka Istemal Kaise Kare

Amazon Customer Care Number

Whatsapp Online Tracker

WhatsApp 5 Upcoming Features

Download GBWhatsapp APK Latest Version

WhatsApp Storage Space ko Khali Kare

How to Use Whatsapp Payment in Hindi

Whatsapp Mein Fingerprint Lock Kaise Lagaye?

Short cut Keys of Computer

Whatsapp Status Kaise Download Kare?

Health Gadgets for Home

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.