
इस पोस्ट में हम किसी का भी Whatsapp Status kaise download kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगें.
यदि आपको किसी का भी Whats Status दिख ता है और वो हमें पसंद आ जाता है. अब आप उस स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते हैं
और अपना व्हाट्स ऐप स्टेटस बनाना चाहते हैं तो हम यह बिलकुल आसानी से बिना की ऐप की मदद से कर सकते हैं.
आपने बिलकुल सही सुना किसी की भी व्हाट्स ऐप स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की आवश्यकता नहीं होगी.
आपको बता दें की जब हम अपने मोबाइल पर किसी का भी Whats Status देख लेते हैं तो वो स्टेटस ऑटोमेटिक हमारे फ़ोन में सेव हो जाता है.
अब यहाँ एक सवाल आता है की अगर स्टेटस हमारे फ़ोन में डाउनलोड हो जाता है तो आखिर वो किस फोल्डर में रहता है और उसको हम कैसे खोजें?
- 5 WhatsApp Secret Tricks in Hindi
- How to Delete WhatsApp Account Permanently
- WhatsApp पर खुद को Unblock कैसे करें?
- Whatsapp Mein Fingerprint Lock Kaise Lagaye?
- WHATSAPP CALL RECORD Karne ka Tarika
- How to download older versions of apps
हम इस बारे में पूरी जानकारी नीचे दे रहे हैं आपको बस बताये गए स्टेप्स को करते जाना है उसके बाद आप आसानी से व्हाट्स ऐप स्टेटस को यूज़ कर सकते हैं.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में सारे लगाये गए Whats Status को एक एक करके देख लेना है. (ऐसा इसलिए करना है है क्योंकि हमने ऊपर बताया है की किसी की भी स्टेटस को देख लेने पर वो हमारे फोन में सेव हो जाता है)
स्टेप 2. अब अपने मोबाइल फ़ोन के File Manager को खोलें.

स्टेप 3. अब आपको इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) में जाना है, उसमें जाकर WhatsApp के फोल्डर पर क्लिक करें.
स्टेप 4. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगें उनमें से आप Media के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 5. आपके स्क्रीन पर ढेर सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको इनमें से Statuses के ऑप्शन को ढूँढ कर क्लिक करना है
नोट: लेकिन आपको जब पहली बार media file खोलेंगे तो Statuses का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा. इसको लाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
(i) इसके लिए आपको ऊपर दायीं और तीन डॉट पर क्लिक करना है.
(ii) आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जिसमें Settings पर क्लिक करें.
(iii) अब एक नए पेज खुलेगा उसमें Show hidden files के बटन को on कर दें.
अब आपके फाइल मेनेजर में जितनी भी hidden फाइल्स होगी वो दिख जाएगी. यानि की अब आपको media में Statuses का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप उसे क्लिक कर लें.
स्टेप 6. जैसे ही आप Statuses ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर जितने भी आपने Whats Status देखे होंगे वो सारे दिख जायेंगे.
स्टेप 7. इसके बाद आप जिस भी स्टेटस को देखना चाहते है उसे क्लिक करें आपके मोबाइल पर वो स्टेटस चलने लगेगा. अगर आप उस स्टेटस को किसी के सात शेयर चाहते है तो कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें:
- Indian Bank Aadhar Seeding Online Kaise Kare
- Bank Holidays in October 2023
- Garena Free Fire Max Redeem Codes for 27 September 2023
- Assam Gramin Vikash Bank IFSC Code 2023
- WBL Stands for | WBL Meaning in Hindi