
5 WhatsApp Secret Tricks in Hindi: हेल्लो दोस्तों आज इस पोस्ट में आप लोगों को बताऊंगा Top 5 Best WhatsApp Tricks के बारे में ये ट्रिक्स कमाल की हैं जिन्हें यूज़ कर आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है.
व्हाट्स ऐप चलने में और मजा आ जायेगा इन टिप्स और ट्रिक्स को यूज़ करके, आपको जानकारी के लिए बता दे की इंडिया में 400 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, और इनमे से काफी सारे यूजर्स होंगे जिनको इन Tips और Tricks के बारे में जानकारी नहीं होगी और काफी सारे लोग होंगे जिन्हें इसके बारे पता होगा.
5 WhatsApp Secret Tricks in Hindi
ये WhatsApp Tips & Tricks उनके लिए है जिन्हें ये नहीं पता है तो ज्यादा देरी न करते हुए आईये आप को वो टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताते हैं.
1. इस WhatsApp Tricks से आप ये जान सकते हैं की आपने व्हाट्स ऐप पर किसे कितनी देर तक चैट की या बात की इसके लिए आपको अपना
व्हाट्स ऐप ओपन करना है और ऊपर थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है.
उसके बाद सेटिंग्स में जाना है उसमें आपको Data and storage usage में जाना है.
उसके बाद Storage Usage के ऑप्शन में क्लिक करना है
अब आपके स्क्रीन पर साइज़ के साथ बता देगा की आपने किसके साथ कितनी देर तक बातें की हैं.
2. यदि आप चाहते हैं की व्हाट्स ऐप पर ऑनलाइन जाएँ और किसी के भी चैट को पढ़ ले और अगले यूजर को पता भी ना चले की आपने उसका चैट पढ़ लिया है. इसको करने के लिए एक बहुत ही साधारण तरीका है
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन को एयरोप्लेन मोड़ (Aeroplane mode) में डाल देना है
फिर आपको आपना whatsapp खोलना है और जिस व्यक्ति का चैट या इमेज पड़ना है उसे पढ़ ले फिर व्हाट्स ऐप से बाहर आजाना है और उससे मल्टीटास्किंग स्क्रीन से भी हटा देना है उसके बाद एयरोप्लेन मोड़ (Aeroplane mode) को ऑफ़ कर देना है बस हो गया आपका काम.
आपने बड़े आराम से उस बन्दे का चैट पढ़ा और उसे पता भी नहीं चलेगा की आपने उसका टेक्स्ट पढ़ा है, इसे और एक आपको फ़ायदा होगा की दुसरे लोग भी नहीं परेशान करेंगे की यार तू ऑनलाइन आया और हमें रिप्लाई भी नहीं किया. है न कमाल की ट्रिक.
3. अगर आप चाहते हैं की किसी के चैट को unread मार्क करें तो वो भी कर सकते हैं इसे ये फायदा होगा की कभी कभी बहुत सारे चैट एक साथ आ जाते है तो आप कन्फुज हो जायेंगे की कब किसने क्या मैसेज किया था और किसे रिप्लाई देना हैं इसके लिए आपका काम आसान कर देगा marks as unread.
इसको करने के लिए आपको जिसे marks as unread करना है उसको प्रेस एंड होल्ड करना है उसके बाद ऊपर बने थ्री डॉट पर क्लिक करना है
वहाँ पर एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आपको marks as unread के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
उसके बाद उस पर्सन के बाजु में हरे कलर का डॉट आ जायेगा जिसे आपको पता लग जायेगा की इसे मुझे बाद में बात करनी है इसमें महत्वपूर्ण चैट है बाद में इसे जाके बात कर सकते हैं.
इसे आप एक रिमाइंडर के हिसाब से भी यूज़ कर सकते हैं.
4. इस ट्रिक्स से आप अपने मोबाइल फ़ोन से व्हाट्स ऐप पर बिना टाइप करके आसानी से चैट कर सकते हैं बिना whatsapp पर ऑनलाइन गए.
इस ट्रिक को करने के लिए आपको Google Assistent की मदद लेनी पड़ेगी.
आपने सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन पर Google Assistent ओपन कर लेना है और उसमे आपको जिसे मैसेज भेजना है उसे आपको बोलना है.
Send a text to — on WhatsApp जहाँ पर डेस दिया हुआ है वहाँ पर जिसे मैसेज करना है उसका नाम बोले उसके आपके सामने मैसेज बॉक्स ओपन हो जायेगा जिसपर आप अपना टेक्स मैसेज बोले और कांफोर्म करे और भेज दे.
5. Two-step verification ये करना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है इसे आपका नंबर और WhatsApp दोनों सुरक्षित हो जाते हैं यदि कहीं पर आपका सिम खो जाता है तो व्हाट्स ऐप पर Two-step verification ओन रहने पर कोई भी व्यक्ति आपके उस सिम से व्हाट्स ऐप नहीं चला पायेगा.
इसको करने के लिए आपको व्हाट्स ऐप ओपन करना है और ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करना है.
उसके बाद Account के ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपके सामने Two-step verification के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसको enable कर दें.