WhatsApp पर खुद को Unblock कैसे करें?

whatsapp par khud ko unblock kaise karein

WhatsApp Par Khud Ko Kaise Unblock Kare: आजकल हर व्यक्ति ज्याद वक़्त व्हाट्स एप (WhatsApp) या अन्य सोशल मीडिया एप में बिताते हैं. दुनिया में व्हाट्स ऐप (WhatsApp) सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है.

इसमें हर पर कितने सारे मेसेज, विडियो, इमेज शेयर किये जाते है, इसमें फ्री में ऑडियो कॉल, विडियो कॉल, मेसेज किया जा सकता है इसलिए इसको इतना पोपुलारिटी मिली है .
व्हाट्स ऐप अपने उपभोगताओं को और ज्यादा एक्सपेरियंस देने के लिए नए नए फीचर ऐड करते रहता है.

जिसको यूजर्स यूज़ करके और ज्यादा व्हाट्स ऐप से जुड़ते जाते हैं, कई बार नए फीचर हमारे लिए समस्या खड़ी कर देते हैं.

कई बार हम किसी को मेसेज गलती से या जानबूझ कर परेशान करने के लिए गलत मेसेज भेज देते हैं जिससे उन्हें सामने वाला व्यक्ति WhatsApp में Block कर देता है.

जिसके बाद वो व्हाट्स ऐप पर चैट नहीं कर सकता है उस व्यक्ति से न कोई मेसेज कर सकता है. साथ ही सामने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल भी शो नहीं होगी.

यदि आपके साथ भी ऐसा प्रोब्लेम हुआ है किसी दोस्त ने आपको WhatsApp में block किया है तो इस समस्या का हल हम इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं.

जिसके द्वारा आप आसानी से अनब्लॉक हो सकते हैं और दोबारा उस दोस्त से चैट कर सकते हैं.

WhatsApp पर खुद को Unblock कैसे करें?

पहले जान लेते हैं की सामने वाले ने ब्लॉक कर दिया है ब्लॉक होने के बाद आप कोई भी मैसेज सेंड करेंगे तो ब्लू टिक नहीं दिखाई देगा मैसेज भी सेंड नहीं होगा.

आप को जिसने block किया है उसका प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस, लास्ट सीन भी शो नहीं होगा. यदि आप को ऐसा दिखाई दे रहा है तो जान जाएँ की सामने वाला व्यक्ति आपको block कर दिया है.

अब आइये जानते हैं की व्हाट्स ऐप पर किसी ने block किया है तो उसे कैसे अनब्लॉक करें.

WhatsApp नंबर अनब्लॉक करने के लिए सबसे पहले जान ले की आपको अपने व्हाट्स ऐप का बैकअप नहीं लेना हैं औए ना ही कोई मैसेज पर चैट रिस्टोर करना है ऐसा नहीं करेंगे तो आप अनब्लॉक नहीं कर पाएंगे.

अब WhatsApp ऐप खोले अरु सेटिंग ऑप्शन में जाएँ अकाउंट सेटिंग में डिलीट माय अकाउंट के ऑप्शन को क्लिक करें.

अब आपको अपना नंबर डालने के लिए कहेगा उसके बाद डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक करें.

इसके बाद अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से WhatsApp को Uninstall कर दें, अपने मोबाइल फ़ोन से WhatsApp को Uninstall करने के बाद फोन को Reboot करें.

मोबाइल फ़ोन खुल जाने के बाद फिर से प्ले स्टोर जाकर WhatsApp को अपने फ़ोन पर इनस्टॉल करें और अपने अकाउंट को फिर से जैसे सेटअप किये थे उसी तरह अपना अकाउंट बना ले ध्यान रहे आपका वही मोबाइल नंबर होना चाहिए जिस नंबर पर block क्या गया है.

अपना वह्ट्सऐप अकाउंट सेट हो जाने के बाद जसे ही वह्ट्सऐप को ओपन करेंगे आप देखेंगे की वो नंबर unblock हो चूका है. अब आप उस दोस्त को चैट मैसेज सब कुछ कर पाएंगे.