Whatsapp पर कौन कब ऑनलाइन आया कैसे पता करे – Whatsapp par kaun kab online aata hai kaise pata karen
क्या आप चाहते हैं की व्हाट्सएप पर कोई भी व्यक्ति कब ऑनलाइन आता है इसका पता लग जाये चाहे वो आपके दोस्त हों या रिश्तेदार.
हम आपको बता दें की ये बिलकुल सम्भव है गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या फ्री कोई भी व्यक्ति जब भी वो व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आयेगा तो तुरंत ही आपको notification मैसेज आपके मोबाइल में आ जायेगा.
हाँ आपने सही पढ़ा इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी ही एप के बारे में बताएँगे जिससे आप अपने व्हाट्सएप कांटेक्ट में से किसी भी व्यक्ति का नंबर डालकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
साथ ही ये भी जान सकते हैं की वो वह्ट्सएप पर कब ऑनलाइन आया और कितने समय तक वो व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहा.
इस एप पर आपने जिस भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर डाल दिया उसके बाद आपको बार-बार नंबर डालने की जरुरत नहीं है.
उसके बाद आपको इस एप के द्वारा वो व्यक्ति जब भी Whatsapp पर ऑनलाइन आएगा ये एप तुरंत ही आपको मेसेज के द्वारा आपको बता देगा.
आपको बता दें आपने जितने भी व्हाट्सएप नंबर को इस एप में सेट किया है यदि उन्होंने व्हाट्स एप में अपना Last Seen बंद करके रखा है फिर भी ये एप आपको उसके व्हाट्सएप में ऑनलाइन आपने पर बता देगा.
अब आइये जानते हैं की इस एप को इस्तेमाल कैसे करना है और किसी भी व्यक्ति को Whatsapp par kab online aata hai kaise pata karen ये जानने के लिए नीचे दिए गए सारे steps को फॉलो करें.
Whatsapp पर कौन कब ऑनलाइन आया कैसे पता करे?
Step 1: Logify एप डाउनलोड करें?
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play स्टोर को खोलें और Logify लिख कर सर्च करें.
आप ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट इस एप को डाउनलोड कर लें.
Step 2: start पर क्लिक करें
अब आप इस एप को खोलें और आपके सक्रीन पर start का बटन दिखेगा उपर क्लिक करें.
आपके सामने नया पेज आयेगा अब आगे का step करें.
Step 3: Term & Condition एक्सेप्ट करें
आपके स्क्रीन पर टर्म एंड कंडीशन का पेज आएगा उसके नीचे Accept & Continue के बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.
Step 4: Add Phone नंबर
अब आपके स्क्रीन पर Add Phone का आप्शन आएगा जिसमें आपको वो वह्ट्सएप नंबर डालना है जिसको आप
वह्ट्सएप में ऑनलाइन कब आया कर गया देखना चाहते हैं. उस नंबर को डालना है.
Step 5: + Add Phone
आप + Add Phone पर क्लिक करें आपके सामने मोबाइल नंबर सेट करने का बॉक्स आएगा.
(i) सबसे पहले आप अपने देश का country कोड डालें +91 डालें.
(ii) Enter phone number के स्थान पर मोबाइल नंबर डालें.
(iii) नीचे नाम भी डाल सकते हैं वो नंबर जिस किस का है उसका नाम डाल दें. और Follow के बटन पर क्लिक करें.
अब आपने जो व्हाट्सएप नंबर डाला है उसको आप आसानी से ट्रैक कर सकते हैं यानि की वो व्यक्ति जब भी whatsapp पर ऑनलाइन आएगा आपके मोबाइल पर मेसेज आ जायेगा जिसे आप जान पाएंगे की वो कब वह्ट्सएप पर कब ऑनलाइन आया और कितनी देर रुका.
Related Post:
- Whatsapp Status Ko Hide Kaise Kare
- Jio Phone से BLUR Image को HD बनाएं
- WhatsApp Mein View Once Feature ka Istemal Kaise Kare
- Mobile Me PDF Kaise Banaye?
- नई स्क्रैपेज पॉलिसी क्या है?
- How to Send Whatsapp Message Without Saving Number
- JIO Fiber Kaise Lagwayen
- My Jio App se Game Khelkar Free Net Pack Kaise Jeete
- जिओ फोन में एप को Uninstall कैसे करें?
- Stylish Name For FB
- WhatsApp 5 Upcoming Features
- Attractive Whatsapp DP
- Jameen Napne Wala App
- Whatsapp Online Tracker
- How to Use Whatsapp Payment in Hindi