व्हाट्सएप अपने यूजर्स प्रिवेसी को और ज्यादा बेहतर करने के लिए एक New WhatsApp Feature लॉन्च किया है जिसको View Once नाम दिया गया है. इस पोस्ट में हम WhatsApp Mein View Once Feature ka Istemal kaise kare इसके बारे में विस्तार से जानेगे.

व्हाट्सएप यूजर्स एक्स्पेरियंस को अच्छा करने के लिए नए-नए फीचर जोड़ते रहता है. पिछले कुछ समय से सोशल मिडिया में प्रिवेसी को लेकर काफी सवाल उठे हैं जिसके कारण बहुत से यूजर्स वहट्सएप छोड़ कर दुसरे प्लेटफार्म में जाने लगे.
ऐसे में व्हाट्सएप प्राइवेसी का दावा करता रह साथ ही प्राइवेसी के लिए नए फीचर की खोज में भी लगा रहा. इसी कड़ी में View Once फीचर लाया गया है.
इस फीचर काम ये है की यदि कोई यूजर चाहे तो किसी को कोई फोटो भेजेगा और अगला यूजर सिर्फ एक बार उस फोटो को देखने के बाद व्हाट्सएप चैट अपने आप ही डिलीट हो जायेगा.
इसके लिए आपको View Once फीचर को इनेबल करना होगा उसके बाद आप फोटो या विडियो को एक बार देख कर डिलीट कर करवा सकते हैं.
इसे थोड़ी सी हमारी प्राइवेसी को बचाई जा सकती है. हालांकि, यह फीचर लोगों को स्क्रीनशॉट लेकर या मिडिया कंटेंट का रिकॉर्ड करने से रोका नहीं जा सकता है.
अब आइये जानते हैं कि कैसे इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकता है.
WhatsApp Mein View Once Feature Ka Istemal Kaise Kare
इसको नए फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. नीचे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करने पर आप आसनी से इसका उपयोग कर सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले आप अपने वह्ट्सएप को play store में जाकर update कर लें ताकि आपका WhatsApp न्यू वर्शन का हो जाये.
Step 2: इसके बाद आप WhatsApp को ओपन करें.
Step 3: अब जिस व्यक्ति को आप View Once फीचर के साथ फोटो या विडियो भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें.
Step 4: कांटेक्ट की चैट विंडो में जाएँ और नीचे मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में दिए गए अटेचमेंट आइकॉन को क्लिक करें.
Step 5: अटेचमेंट आइकॉन को क्लिक करने के बाद फोन की गैलरी से वो फोटो या विडियो को चुने जिसे आप सामने वाले को भेजना चाहते हैं.
Step 6: फोटो या विडियो को सेलेक्ट करके के बाद वो चैट विंडो में इंपोर्ट हो जायेगा.
Step 7: वहां पर आपको सेंड आइकॉन की बाई ओर एक टाइमर का आइकॉन दिखाई देगा. उस टाइमर आइकॉन को क्लिक करना है.
Step 8: आपको टाइमर के आइकॉन के अन्दर ‘1’ लिखा होगा. ये 1 नंबर ये बताता है की ये फोटो या विडियो View Once फीचर के साथ भेजा गया है जो की अगला व्यक्ति एक बार देखने के बाद डिलीट हो जायेगा.
यदि आपको View Once फीचर के साथ कोई फोटो या विडियो भेजता है तो आप उसके आइकॉन को देखकर आसानी से पहचान सकते हैं.
इसके अलावे यदि आपने किसी को View Once फीचर के साथ कोई फोटो या विडियो भेजा है, यदि उस व्यक्ति ने फोटो या विडियो को खोल कर देख लिया तो आपके पास ‘Opened’ का मैसेज आ जायेगा. इसे आप जान सकते हैं की अगला व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए फोटो को देख लिया है साथ ही वो फोटो इस फीचर के अप्लाई हो जाने से डिलीट हो गया है.