
आज हम इस पोस्ट में Whatsapp mein Fingerprint lock kaise lagaye इसको यूज़ करने का तरीका डिटेल्स में जानेगे.
फिंगरप्रिंट लॉक के इस फीचर से आप अपने व्हाट्सऐप को पूरी तरह से सिक्योर कर सकते हैं.
यदि आपका मोबाइल किसी दुसरे व्यक्ति के पास चला जाता है और वो आपका व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना चाहेगा तो चाहकर भी नहीं कर सकता है
क्योंकि आपके व्हाट्सऐप में Fingerprint lock लगा हुआ है और जब तक आप अपने फिंगर के द्वारा इसे अनलॉक नहीं करोगे तब तक कोई नहीं खोल सकता है.
जब से कंपनी ने व्हाट्सऐप के नए फीचर को लाया है तब से ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं
लेकिन कई सारे लोग हैं जिन्हें इसको कैसे यूज़ किया जाये नही पता है और सही जानकारी के अभाव में वो इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं.
तो हम इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाया जाता है या इसको यूज़ कैसे किया जाता है स्टेप बाय स्टेप बताएँगे.
Whatsapp mein Fingerprint lock kaise lagaye?
आपने अब तक पैटर्न लॉक, पासवर्ड लॉक के बारे में सुना होगा. लेकिन आज के समय में जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है
नए नए फीचर भी यूज़ के लिए उपलब्ध होते जा रहे हैं इसी तरह से व्हाट्सऐप फिंगर प्रिंट भी नया फीचर है.
जिसे आप अपने व्हाट्स ऐप पर लगा के उसे सुरक्षित बना सकते हैं, और इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है.
जानकारी के लिए आपको बता दें की ये जिओ के फ़ोन में नहीं काम करेगा, क्योकि ये फीचर जिस एंड्राइड फ़ोन Fingerprint Sencer लगा हुआ है उसी में काम करेगा.
- Whatsapp Status Kaise Download Kare?
- 5 WhatsApp Secret Tricks in Hindi
- WhatsApp पर खुद को Unblock कैसे करें?
- WhatsApp Web
तो ध्यान रखिये ये फीचर सिर्फ फिंगर प्रिंटसेंसर लगे हुए एंड्राइड मोबाइल पर ही काम करेगा.
तो चलिए न देर करते हुए जानते हैं की कैसे आप व्हाट्सऐप पर फिंगरप्रिंट लॉक का यूज़ करेंगे.
स्टेप 1 इसको करने से पहले आप अपने व्हाट्सएप को एक बार अपडेट जरुर कर लें. ताकि व्हाट्सएप का नया वर्शन आपके मोबाइल पर इनस्टॉल हो जाये.

स्टेप 2 अब अपने WhatsApp एप्लीकेशन को खोलें. ऊपर में दायीं ओर तीन डॉट बने है उसपर क्लिक करें.

स्टेप 2 आपके स्क्रीन पर एक टैब खुलेगा जिसपर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. उनमें से आप Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3 अब फिर से कुछ ऑप्शन खुलेंगे जिसमें आपको Account के ऑप्शन को क्लिक करना है.

स्टेप 4 Account के ऑप्शन को क्लिक करते ही एक नया पेज आएगा जिसमें आपको Privacy के ऑप्शन को टेप करना है.

स्टेप 5 आपके स्क्रीन पर फिर से के नया पेज खुलेगा इसपर भी काफी सारे ऑप्शन मौजूद होंगे. उनमें से आपको सबसे नीचे Fingerprint Lock के ऑप्शन को क्लिक करना है.

स्टेप 6 जैसे ही आप Fingerprint Lock के ऑप्शन को क्लिक करेंगे आपको अगले पेज में फिंगरप्रिंट को on करने का बटन दिखाई देगा उसे on कर दे.

स्टेप 7 अब आपको अपने फिंगर को स्कैन करने का ऑप्शन आयेगा Confirm fingerprint अपने किसी भी फिंगर को मोबाइल में लगे हुए Fingerprint sencer में रखें. थोड़ी देर में आपका फिंगरप्रिंट कन्फर्म हो जायेगा.
स्टेप 8 फिंगरप्रिंट कन्फर्म हो जाने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ Fingerprint Lock के सेटिंग के ऑप्शन आयेंगे.

Immediately (व्हाट्सएप में तुरंत ही लॉक लगाने के लिए इसको on कर सकते हैं)
After 1 minute (इस ऑप्शन में एप के बंद होने के 1 मिनट के बाद लॉक लग जायेगा)
After 30 minute (इसको चुनने पर आपके व्हाट्सएप पर 30 मिनट के बाद लॉक लगेगा)
इन सारे स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं और अपने सारे व्हाट्सएप डेटा को सुरक्षित कर सकते हैं. यदि आपको कभी जरुरत पड़ी या फिर आप सोंच रहे हैं की Whatsapp me Fingerprint lock kaise hataye तो ये बिलकुल आसान है. ऊपर दिए गए स्टेप को फिर से रिपीट करें और फिंगरप्रिंट on किये हुए बटन को off कर दें आपका काम हो जायेगा.