
Whatsapp Kaise Download Kare आज इस पोस्ट में हम विस्तार से इसके बारे जानकारी देंगे, बस आपको हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करते जाना है. hat
WhatsApp download करने का तरीका और कैसे अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल करना इसकी भी जानकारी देंगे ताकि आपको व्हाट्सएप इनस्टॉल करने में कोई परेशानी न हो.
WhatsApp Kya Hai? (About Whatsapp)
आपको पता ही होगा की WhatsApp एक प्रकार का मैसेजिंग एप है जिसने SMS की दुनियां को बदल कर रख दिया है इस एप के द्वारा लोग सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि अपनी फोटो, विडियो, कॉल, विडियो कॉल इसके अलावे पैसा भी भेज सकते हैं.
पहले मोबाइल फोन में सिर्फ मेसेज ही कर पाते थे, जब WhatsApp आया तो लोग इसके नए फीचर से बड़े प्रभावित हुए और सभी लोगों ने WhatsApp को अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल करके यूज़ करने लगे.
WhatsApp को iPhone, Android, Windows फ़ोन में इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बता दें की WhatsApp को January 2009 में John Kum और Brayan Acton ने इसकी स्थापना की थी.
मोर्डेन तरीके से SMS के साथ-साथ अपने जीवन में किये हर प्रकार के अनुभव को विडियो, फोटो आदि तरीकों से लोगों को साझा करने के लिए इस एप का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके बारे में हम ऊपर ही बता चुके हैं. आपको मालूम हो की विश्व में 1 अरब से अधिक लोग WhatsApp का उपयोग करते हैं. क्योंकि हर वक्त चाहता है की वो हर पल परिजनों और दोस्तों के संपर्क में रहे और हर व्यक्ति को अपने अच्छे फोटो, विडियो किसी के स्थ साझा करने का मन करता ही है.
WhatsApp Download: Android Mobile
WhatsApp Download: iPhone Mobile
WhatsApp के बाकि फीचर भी लोगों को काफी पसंद आये हैं, क्योंकि उनको एक ही एप में बहुत सारे ऑप्शन मिल गए हैं जैसे-जैसे दिन बिताते जा रहे हैं WhatsApp अपने फीचर को और ज्यादा बढ़ाते जा रहा है जिसे यूजर्स को और WhatsApp आकर्षित कर रहा है और इसका इस्तेमाल ज्यादा हो सके.
How to download WhatsApp in Android mobile
WhatsApp और WhatsApp Messenger में अंतर:
➤ WhatsApp इन्टरनेट पर काम करता है जबकि WhatsApp Messanger inter networking पर काम करता है.
➤ WhatsApp एक एप है और WhatsApp Messanger एक Application है.
➤WhatsApp को पोर्टेबल टेलीफोन में प्रयोग किया जा सकता है और WhatsApp Messanger को मोबाइल फोन में
Android Mobile mein WhatsApp download Kaise Kare
आप हमारे बताये गए स्टेप का पालन करके Whatsapp download karen आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं Whatsapp kaise download kiya jata hai सारा प्रोसेस step by step नीचे बताया गया है.
➧ Apne Mobile mein play store ko khoj le jaisa ki niche photo mein dikhaya gaya hai.

➧ Iss icon ko dabane par kuch iss tarah se wo khulega niche photo mein jaisa dikhai de raha hai.

➧ अब आप प्ले स्टोर में आ गये हैं यहाँ पर व्हाट्सप्प सर्च करना है WhatsApp Messange सर्च करने के लिए सबसे ऊपर में गूगल प्ले लिखे हुए स्थान पर टच करें और उसमें टाइप करें WhatsApp Messanger.
➧ जो रिजल्ट सबसे ऊपर दिखाई देगा उसको क्लिक करके खोलें.

➧ निचे दिए गए तस्वीर की तरह इनस्टॉल लिखे बटन को क्लिक करें.
How to Install WhatsApp in Android Mobile

➧ इनस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको ACCEPT लिखा हुआ दिखाई देगा आपको ACCEPT बटन पर क्लिक करना होगा.

➧ Jisse hi aap accept button par tuch karoge WhatsApp Messanger download hone lagega, badi file nahi hoti hai yah turant download ho jayegi.
जैसे ही आप एक्सेप्ट बटन पर टच करोगे व्हात्सप्प मेस्सेंजर डाउनलोड होने लगेगा. बड़ी फाइल नहीं होती है तुरंत ही डाउनलोड हो जाएगी.
आगे सीखिए व्हाट्सप्प में कैसे अकाउंट बनाते हैं किसे व्हाट्सप्प में अपना अकाउंट बनाएं
Whatsapp Mein Apna Account Kaise Banaye
➧ डाउनलोड हो जाने पर निचे दिए गए इमेज ही तरह ओपन बटन पर क्लिक करें आपका व्हात्सप्प अपने मोबाइल पर खुल जायगा.

➧ ओपन होने के बाद सबसे पहले व्हात्सप्प Terms of Service and Privacy Policy का पेज ओपन होगा इस पेज के निचे लिखे एग्री एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें.

➧ फिर अगला पेज खुलेगा जिसमें आपका अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिससे व्हात्सप्प अकाउंट वेरीफाई हो सके और आपका उस नंबर पर अकाउंट बन सके.

➧ निचे दिए गए खाली जगह में अपना वो मोबाइल नंबर डाले जिससे आप अपना व्हाट्सप्प चलना चाहते हैं उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें.
Note: एक जरुरी बात जो नंबर आप डालोगे वो चालू होना चाहिए क्योंकि व्हाट्सप्प उस नंबर पर एक वारीफिकेशन कोड भेजेगा.
➧ अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए 6 डिजिट के कोड को खाली स्थान पर टाइप कर दें.

➧ अगले पेज में प्रोफाइल इन्फो खुलेगा जिसमें अपना नाम लिखें जो नाम के साथ व्हाट्सप्प चलना चाहते हैं.

Bas ho gaya aapka WhatsApp Account ready ab jo bhi mobile contact mein WhatsApp Account banaya hog wo sab dikhane lagega.
बस हो गया आपका व्हाट्सप्प अकाउंट रेडी अब जो भी आपके मोबाइल कांटेक्ट लिस्ट में सेव नंबर में व्हाट्सप्प अकाउंट बनाया होगा वो सब आपके व्हाट्सएप अकाउंट में दिखने लगेगा.
Also See:
1. How to Send High-quality Image in WhatsApp
2. Send WhatsApp Message Without Open The App
3. WHATSAPP CALL RECORD Karne ka Tarika