WhatsApp Chat Hide Kaise Kare

इस पोस्ट में हम आपको व्हाट्सएप चैट हाइड कैसे करें WhatsApp Chat Hide Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. आप में से कई लोग जब किसी से पर्सनल चैटिंग करते हैं तो उस चैट को हमेशा हम छुपाना चाहते हैं ताकि कोई हमारी पर्सनल चैट को देख ना ले

हमें हमेशा डर लगा रहता है कि यदि हमारा फोन किसी के हाथ में आ जाएगा तो वह हमारी पर्सनल व्हाट्सएप चैट को आसानी से पढ़ सकता है.अपने पर्सनल चैट को हाइड करने के लिए लोग इंटरनेट में उपाय ढूंढते रहते हैं लेकिन उनको सटीक उपाय नहीं मिल पाता है.

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare

इस पोस्ट में हम जो आपको तरीका बताएंगे उस तरीके से आप अपनी किसी भी व्हाट्सएप चैट को बड़ी आसानी से छुपा सकते हैं और यह चैट कोई चाह कर भी नहीं पढ़ पाएगा.

व्हाट्सएप चैट हाइड करने का तरीका अपना कर आपका काम आसान हो जाएगा इसके बाद आपको कोई भी पर्सनल व्हाट्सएप चैट को डिलीट नहीं करनी पड़ेगी.

यह तो जगजाहिर है कि व्हाट्सएप दुनिया के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया मैसेंजर एप है. व्हाट्सएप को समय-समय पर नया फीचर के साथ अपडेट किया जाता है. आज के समय में माय टीचर की तहत चैट हाइड करने का नया फीचर जोड़ा गया है. आज हम इसी के बारे में इस पोस्ट में बात करने वाले हैं और आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देंगे कि आप कैसे व्हाट्सएप चैट को छुपा सकते हैं.

तो चलिए ना देर करते हुए व्हाट्सएप चैट छुपाने का तरीका को जानते हैं.

WhatsApp Chat Hide Karne Ka Tarika

आपको बता देंगे की व्हाट्सएप कि किसी भी चैट को छुपाने की इस फीचर को व्हाट्सएप कंपनी ने Archive Chat का नाम दिया है. इसी भी फीचर के द्वारा किसी भी चैट को आपकी व्हाट्सएप कि हम स्क्रीन से देता है. ताकि कोई आपकी चैट को पढ़ ना सके, इस पिक्चर की मदद से आप अपने किसी भी चैट को आसानी से हाइड कर सकते हैं. और यदि आप हाइड किए हुए चैट को फिर से अनहाइड करना चाहते हैं तो वह बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं. बस आप नीचे दिए गए स्टेप को अच्छी तरह से फॉलो करें.

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले आप आपने मोबाइल पर अपना व्हाट्सएप खोलें आपके सामने उसका होम स्क्रीन दिखाई देगा उसमें आपके सारे वह्ट्सएप कांटेक्ट दिखाई देंगे.

Step 2: इसके बाद आप जिस भी व्यक्ति या ग्रुप के चैट को hide करना चाहते हैं उस नाम पर थोड़ी देर टेप करके रखें यानि क्लिक करके रखें.

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare

Step 3: अब आपके वह्ट्सएप के स्क्रीन के सबसे ऊपर में कुछ आप्शन आयेंगे आपको Archive Chat का आइकॉन दिखाई देगा.

Step 4: यदि आप किसी भी चैट को छुपाना चाहते हैं तो आपको ऊपर दिख रहे Archive Chat के आइकॉन को क्लिक करना है.

जैसे ही आप Archive Chat के आइकॉन को क्लिक करते हैं तो आपका चैट होम स्क्रीन से पूरी तरह से गायब हो जायेगा और ये चैट अब किसी भी व्यक्ति को दिखाई नहीं देगा.

अब अगर आप चाहते हैं की ये चैट फिर से वापस लाना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे के steps को अच्छी तरह से फॉलो करें.

WhatsApp Chat Unhide Karne Ka Tarika

WhatsApp Chat को unhide करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप बस कुछ steps को फॉलो करना है आपका चैट फिर से वापस आ जायेगा.

Step 1: सबसे पहले आप व्हाट्सएप होम स्क्रीन को खोल लें.

Step 2: अब आप व्हाट्सएप की होम स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करें. आपको सबसे नीचे Archived का आप्शन दिखाई देगा. उसपर क्लिक करें.

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare

Step 3: Archived के आप्शन को क्लिक करते ही आपके सामने आपके द्वारा जितनी भी Hide की चैट दिखाई देगी.

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare

Step 4: अब आप जिस भी चैट को unhide करना चाहते हैं उसके ऊपर थोड़ी देर तक टेप करके रखें.

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare

Step 5: अब आपके वह्ट्सएप के स्क्रीन के सबसे ऊपर में आपको Unarchive Chat का आइकॉन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

Unarchive Chat के आइकॉन पर क्लिक करते ही आपका हाईड किया हुआ चैट वापस फिर से आपके व्हाट्सएप होम स्क्रीन पर आ जायेगा. और आप चैट Unhide हो जायेगा.


How to Delete WhatsApp Account Permanently

Whatsapp Status Ko Hide Kaise Kare

WhatsApp Mein View Once Feature ka Istemal Kaise Kare

Whatsapp पर कौन कब ऑनलाइन आया कैसे पता करे

How to Send Whatsapp Message Without Saving Number

Download GBWhatsapp APK Latest Version

Hmm Meaning in Hindi

WhatsApp 5 Upcoming Features

7 Useful Tips and Tricks for WhatsApp

Whatsapp Online Tracker

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.