What is Insurance और Types Of Insurance: आपने अकसर ईन शब्दों को बहुत बार सुना होगा. इनके बारे में आपको पता भी होगा. यदि नहीं पता है तो हम Insurance क्या है और Types Of Insurance के बारे में इस पोस्ट में पूरी जानकारी देंगे.
आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए आपको Insurance Policy के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. जिससे आपके जीवन को सुरक्षित करने में आसानी होगी.

बीमा क्या है (What is Insurance)
बीमा का मतलब है की हमारे जीवन को भविष्य में होने वाले आकश्मिक दुर्घटना से होने होने वाले नुकसान की कवर करने का महत्वपूर्ण योजना है.
जीवन का क्या भरोसा आज है और कल नहीं इसलिए हर इंसान को इतना तैयारी करना ही चाहिए ताकि अगर आने वाले समय में स्वास्थ्य, दुर्घटना और मृत्यु होने पर बाद में परिवार के लोगों को समस्यों का सामना न करना पड़े.
इस तरह से हम विभिन्न प्रकार के बीमा पॉलिसी के द्वारा अपने जीवन में होने वाले सम्भावित नुकसान की भरपाई का जुगाड़ करते हैं.
इंश्योरेंस का अर्थ है जोखिम से सुरक्षा, यदि कोई बीमा कंपनी किसी व्यक्ति का इंश्योरेंस करती है तो उस व्यक्ति को होने वाले आर्थिक नुकसान का कवर बीमा कंपनी करती है.
इस समय दुनिया बहुत तेजी से विकास की और बड रही है जिसके कारण ज्यादातर मशीनो का प्रयोग हो रहा है
जिसके चलते दुर्घटना का खतरा बड गया है, अधिक गाड़ी चलने पर रोड में होने वाले दुर्घटनाओं की संख्या दिनों-दिन बढती ही जा रही है.
स्वास्थ्य को लेकर भी कहा नहीं जा सकता की किसे कब और कौन सी बीमारी जकड़ ले, आये दिन हमें नई नई बिमारियों का पता चलता है.
जब हम कोई वाहन खरीदने जाते है दो पहिया वाहन हो या चार पहिया हो उसका insurance करना भारत सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है. इस प्रकार से शोरुम से गाड़ी खरीदने पर शोरुम वाले खुद उस गाड़ी का Insurance कर के देते हैं.
जीवन में परेशानियाँ और मुसीबतें आती रहती हैं इनसे कोई नहीं बच पाता है, ऐसे में जीवन बीमा का होना बहुत जरुरी हो जाता है.
वैसे तो Insurance मदद करता है हर वो दुखद घटना के बाद ये हर किसी व्यक्ति के लिए बहुत ही आवश्यक होता है.
यदि आपने अपने मूल्यवान चीजों का Insurance सही तरीके से किया है तो यह आपके लिए एक रखा हुआ जमा पूंजी है.
Insurance के प्रकार Types of Insurance
जीवन बीमा (Life Insurance)
जीवन बीमा सबसे ज्यादा कराया जाने वाला Insurance Policy है. बहुत ही कम लोग होंगे जिन्होंने जीवन बीमा (Life Insurance) न कराया हो.
जीवन बीमा योजना एक सुरक्षा है जो बीमा कराने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उस व्यक्ति के policy के नॉमिनी को किये हुए policy नियमों और शर्तों के आधार पर पैसे दिए जाते हैं.
या बीमा policy को लोग खासकर अपने परिवार के लिए आर्थिक मदद के लिए छोड़ जाते हैं क्योंकि जीवन का कोई भरोसा नहीं इसलिए ज्यादातर लोग जीबन बीमा योजना को पसंद करते हैं.
ताकि उनके परिवार को छोड़ कर जाने के बाद उनको थोड़ी सी आर्थिक मदद पैसों के द्वारा मिल सके.
दुर्घटना बीमा योजना (Personal Accident Insurance)
दुर्घटना बीमा योजना Accidental Insurance Policy में लोग नियम के अनुसार कुछ रुपये जमा करके बीमा किया जाता है और उस बीमा धारक व्यक्ति को चोट लग जाने या विकलांग हो जाने पर किये हुए policy के नियमों और शर्तों के अनुसार हॉस्पिटल का खर्चा या मृत्यु हो जाने पर पैसा दिया जाता है.
दुर्घटना बीमा योजना में सबसे बड़ा लाभ ये है की इसमें आपके दुर्घटना हो जाने पर आपको किसी भी प्रकार का खर्च नहीं देना पड़ता है.
बीमा योजना कंपनी सारा खर्चा उठती है पर अलग-अलग policy में अलग-अलग टर्म्स होते हैं जिन्हें पढ़ कर ही policy करवाना चाहिए.
चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा योजना (Medical and Health Insurance)
इस समय स्वास्थ्य बीमा का महत्व काफी बढ़ चूका है. जब कभी अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई मुसीबत आती है तब ये स्वास्थ्य बीमा योजना Health Insurance Policy बहुत काम आता है.
सब को पता है की इस समय अस्पतालों में इलाज कारण कितना महंगा हो चूका है. जो बुद्धिमान लोग होते है वो ये Insurance अवश्य करवाते हैं.
जब भी आप Health Insurance करायें तो ये अवश्य देख लें की बीमा देने वाली कंपनी किस किस हॉस्पिटल में इलाज करने का विकल्प दे रही है.
क्योंकि इस में आपको उन्ही हॉस्पिटल में इलाज कराने की सुविधा मिलती है जिनके साथ बीमा वाली कंपनी अपना टाई-अप रखती है.
कई बीमा कंपनियां है जो पुरे परिवार का Health Insurance की सुविधा देती है.
चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा योजना या Medical and Health Insurance में आप एक नियमानुसार मूल्य जमा करके policy किये हुए व्यक्ति के स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी प्रकार के मामलों में जैसे अस्पताल में भारती होना, दवाइयों का खर्चा, ऑपरेशन का खर्चा इत्यादि Health Insurance policy देने वाली कंपनी करती है.
वाहन बीमा योजना (Vehicle Insurance)
आपके पास यदि कार, मोटर साइकिल या फिर कोई भी अन्य वाहन हो दो पहिया या चार पहिया वाली है तो वाहन बीमा योजना Vehicle Insurance आपके लिए बेहद जरुरी है.
ये बीमा योजना Insurance policy आपके गाड़ी के दुर्घटना या चोरी हो जाने पर पैसे देकर मदद करती है.
कुछ वाहन बीमा योजना में थर्ड पार्टी पालिसी भी की जाती है जिसमें गाड़ी चलाने वाले ड्राईवर या पैदल चलने वाले लोगों का Insurance Claim कर सकते हैं.
आपके लिए ये पालिसी का होना अति आवश्यक है क्योंकि हमारे लिए वाहन बहुत ही मूल्यवान होती है
आजकल हर जगह पर छिट-पुट दुर्घटनाएं होते ही रहते हैं ऐसे में अपने वाहनों पर बहुत अधिक खर्चा उठाना पड़ता है.
यदि आपका वाहन में Insurance किया हुआ है तो आपको घबराने को आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अपने वाहन में होने वाले छिट-पुट क्षति के लिए भी Insurance policy लेने वाली कंपनी से क्लेम करके उसका खर्चा ले सकते हैं.
घर का बीमा (Home Insurance)
धर का बीमा Home Insurance में Insurance करते वक़्त आपके धर के बिल्डिंग का सामान और स्ट्रक्चर के अनुसार Policy तैयार की जाती है.
इसमें Insurance कंपनी आपके धर का या घर के सामान दोनों चीजों के खराब होने पर खर्च देती है.
इस बीमा में धर के गिर जाने, कोई दुर्घटना हो जाने, सामान के चोरी हो जाने, जल जाने या किसी भी समस्या में काम आता है.