अगर साईट नहीं खुल रही, तो टेंशन न लें! CBSE रिजल्ट चेक करने के 3 आसान उपाय

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा पूरी हो चुकी है और अब रिजल्ट कब है सभी से इंतजार हो रहा है. इस साल दसवीं में करीब 10.62 लाख और 12वीं में 8.66 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे.

अगर साईट नहीं खुल रही, तो टेंशन न लें! CBSE रिजल्ट चेक करने के 3 आसान उपाय

आधिकारिक वेबसाइट जहां मिलेगा रिजल्ट

रिजल्ट जारी होते ही छात्र cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

वेबसाइट स्लो या क्रैश होने पर क्या करें

रिजल्ट्स के दिन वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के चलते या स्लो या क्रश हो सकती है. ऐसे में घबराएं नहीं आप अन्य माध्यमों से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

वैकल्पिक तरीके से ऐसे देखे रिजल्ट

छात्र DigiLocker App, UMANG App, SMS सेवा के जरिए भी आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं. DigiLocker पर रिजल्ट ऑटोमेटिक लिंक हो जाता है बसारती अकाउंट आधार से जुदा हो.

रिजल्ट के साथ क्या रखें तैयार

रिजल्ट देखने से पहले रोल नंबर स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी जरूर तैयार रखें ताकि बिना समय कमाई तुरंत अपना स्कोर चेक कर सके.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Amit, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए, हम इस वेबसाइट में जितने भी सरकारी Recruitment या Job Notification निकलती हैं उनको तुरंत अपलोड करने छात्रों को देने की कोशिश करते हैं.