
Vodafone भारत में एक पोपुलर एवं बड़ी दूरसंचार (Telecom Network service provider company) नेटवर्क प्रदान करने वाली कंपनी है.
यह भारत में Airtel, Jio, BSNL, और अन्य सबसे पोपुलर नेटवर्क के जैसे ही है.
यदि आप vodafone prepaid यूजर हैं और आप अन्य किसी यूजर को vodafone balance transfer करना चाहते हैं.
तो आप इस पोस्ट में हम आपको सारे तरीके बताएँगे जिसमे आप आसानी से vodafone to vodafone balance transfer kaise kare जान सकते हैं.
वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर सर्विस की मदद से आप वोडाफोन प्रीपेड टॉकटाइम बैलेंस को आसानी से दूसरे वोडाफोन नंबर पर शेयर कर सकते हैं.
यदि आप किसी आपात स्थिति में हैं तो वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर और Vodafone credit loan service बहुत ही मददगार सबित होती हैं.
- BSNL BUZZ Flash Message Kaise Roke?
- वोडाफ़ोन डाटा बैलेंस चेक कैसे करें?
- Vodafone Balance Check and Updated Ussd Codes
- Sim ka number kaise nikale
वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर सर्विस की मदद से आप अपने मुख्य बैलेंस को अपने किसी भी दोस्त और परिवार के सदस्य को आसानी से साझा कर सकते हैं.
इसके पहले हम आपको vodafone to vodafone balance transfer के बारे में बताएं, उसे पहले कुछ terms & conditions और इसमें लगने वाले charges के बार में जान लेते हैं.
vodafone balance transfer करने के कंपनी द्वारा बनाये गए नियम
- आप इसमें Rs.5 से लेकर Rs. 30 तक का बैलेंस ट्रान्सफर कर सकते हैं, उसे ज्यादा नहीं.
- बैलेंस ट्रान्सफर करने वाला यूजर प्रति दिन 1 बार अपना बैलेंस किसी other वोडाफ़ोन यूजर को transfer कर सकता है.
- बैलेंस प्राप्त करने वाला यूजर प्रति दिन सिर्फ 3 बार बैलेंस प्राप्त कर सकता है उसे ज्यादा नहीं.
- Rs.5 से लेकर Rs.9 तक ट्रान्सफर करने पर आपको Rs.2 का चार्ज लगेगा.
- Rs.10 से लेकर Rs.19 तक ट्रान्सफर करने पर आपको Rs.3 का चार्ज लगेगा.
- Rs.20 से लेकर Rs.30 तक ट्रान्सफर करने पर आपको Rs.4 का चार्ज लगेगा.
vodafone balance transfer करने के दो तरीके हैं:
1 USSD Number Dial कर ट्रान्सफर करना
2 Vodafone mobile App के द्वारा बैलेंस ट्रान्सफर कर सकते हैं
Vodafone Balance Transfer Kaise Kare – पहला तरीका
कोई भी vodafone यूजर आसानी से ussd code की मदद से talktime बैलेंस ट्रान्सफर कर सकते हैं.
सबसे पहले अपना डायल पैड खोले और उसमे आपको डायल करना है *131*(amount)*(phone number)#
amount के जगह पर आपको मनी add करना है जितना भेजना हो.
Phone Number की जगह पर आप उस यूजर का मोबाइल नंबर इंटर करें जिसे पैसे ट्रांसफर करना हो.
Vodafone Balance transfer kaise kare – दूसरा तरीका
ड़ालर में आप *111*3*5# और प्रोसेस करें.
अब यह बैलेंस ट्रांसफर या रिक्वेस्ट बैलेंस विकल्प के लिए आगे बढ़ने के लिए कहेगा.
बैलेंस ट्रांसफर विकल्प का चयन करने के लिए 1 दर्ज करें.
यदि आपके पास अभी भी वोडाफोन सेवाओं के बारे में कोई समस्या और प्रश्न हैं तो आप वोडाफोन कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.