
जैसा की आपको पता ही होगा की वोडाफ़ोन और आईडिया का साल 2018 में विलय हो गया था यानि की दोनों कंपनी एक साथ मिल गयी हैं.
अब दोनों कंपनी वोडाफ़ोन आईडिया लिमिटेड ने अपना नया नाम लांच कर दिया है जिसका नाम वोडाफ़ोन आईडिया “VI” रखा गया है.
वोडाफ़ोन आईडिया “VI” अपना टैग लाइन भी बदल कर टूगेदर फॉर टुमौरो (Together For Tomorrow)
रखा है.
VI Kya Hai – VI Ke Naye Plan Kya? | “VI” ka Customer Care Number क्या है?
अब तक दोनों कंपनी का विलय होने के वावजूद भी अलग-अलग अपना बिजनेस चला रहे थे.
आपके मन में अब ये सवाल उठ रहा होगा की इस नए Vi सर्विस प्रोवाइडर का नया प्लान कैसा रहेगा साथ ही पुराने कस्टमर का क्या होगा.
VI का कस्टमर नंबर क्या है, पुराने वोडाफ़ोन सिम को कैसे Vi पोर्ट करें. इसीप्रकार से आईडिया सिम को VI में पोर्ट कैसे करें.
आइये जानते हैं आपके इन्हीं सारे सवालों का जबाब ताकि आपको कोई परेशानी न हो.
दोनों कंपनियों का नाम बदलने के साथ ही vodafone idea और साथ ही आईडिया का नया वेबसाइट भी लाँच किया गया है जिसका नाम https://www.myvi.in कर दिया गया है.
VI का नया plan क्या है?
कंपनी ने नाम बदलने के बाद प्लान को लेकर ज्यादा बदलाव नहीं किये हैं. अब यदि आपको आपना vodafone या आईडिया सिम को रिचार्ज करना है तो https://www.myvi.in वेबसाइट पर जाना होगा.
Vi App डाउनलोड और इनफार्मेशन
या फिर आपको google प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से Vi ऐप डाउनलोड करना होगा. आपको बता दें फिलहाल Vi ऐप की डाउनलोड 50 मिलियन से ज्यादा हो गयी है.
VI एप डाउनलोड करने के लिए: यहाँ क्लिक करें
Vi ऐप की फाइल 3.8 mb की और ज्यादा इके फीचर नीचे दिए गए हैं
Updated: September 7, 2020
Size: 34M
Installs: 50,000,000+
Current Version: 9.0.1
Requires Android: 4.4 and up
Content Rating: Rated for 3+
Offered By: Vodafone Idea Ltd.
Developer Visit website: [email protected]
वोडाफ़ोन सिम को Vi में कैसेपोर्ट करें – आईडिया सिम को VI में पोर्ट कैसे करें
आपको बता दे की अब तक आपने जो सिम यूज़ किया है इन दोनों कंपनियां आगे भी चालू रखेगी.
आपको बस अब अलग-अलग वेबसाइट या ऐप का यूज़ करना पड़ता था रिचार्ज और प्लान आदि चुनने के लिये अब ये सारा काम myvi या फिर VI App के द्वारा होंगी.
इसलिए आपको अपने सिम को VI में पोर्ट करने की जरुरत नहीं होगी उसी सिम का रीब्रांड हो जायेगा.
वहीं सिम के नाम और नंबर को लेकर कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. इसके अलावा जो सुविधाएं आपको माय वोडाफोन एप में मिल रही थीं,
वे सभी सुविधाएं आपको मायवी एप पर मिलेंगी. बैलेंस चेक करने से लेकर रिचार्ज करने तक का काम आप मायवी एप से कर सकते हैं.
Vi ka logo kaisa hai?

वोडाफ़ोन आईडिया “VI” ka Customer Care Number क्या है?
आइडिया और वोडाफोन दोनों के ग्राहक अब [email protected], 9654297000 (व्हाट्सएप) और 198 पर कस्टमर केयर से जुड़ सकते हैं.
इसके अलावा अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग कस्टमर केयर नंबर्स हैं जिन्हें आप वोडाफोन आइडिया की नई वेबसाइट https://www.myvi.in/help-support/vi-customer-care-number से प्राप्त कर सकते हैं.