VI Ka Balance Kaise Check Kare

इस पोस्ट में हम आपको VI सिम का बैलेंस कैसे चेक करें (VI Ka Balance Kaise Check Kare) इसके बारे में बताएँगे. इसे आप अपने VI (Vodafone idea) के सिम का पता कर सकें.

आपमें से काफी सारे लोग VI सिम का यूज़ करते होंगे और उसमें बैलेंस कितना है या फिर इन्टरनेट डेटा कितना बचा हुआ है साथ ही टॉक टाइम का बैलेंस कितना दिन तक है ऐसे काफी सारे सवाल का जबाब जानना चाहते हैं.

VI Ka Balance Kaise Check Kare

आपको बता दें की पहले वोडाफ़ोन और आईडिया अलग-अलग सिम लोग यूज़ करते थे, तभी उनको इनके बारे पता था.

जब से दोनों कंपनियों का विलय हो गया और VI बना गया तब से लोग अपने सिम से जुड़े काफी सारे सवाल के जबाब पाना चाहते हैं.

वो VI सिम के नए USSD code से अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं ताकि आश्वस्थ हो जाएँ की उनेक सिम में कितना राशि बचा है.

इस पोस्ट में हम आपको All VI Sim USSD Codes की जानकारी दे रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप मोबाइल में अपना बैलेंस, डेटा और भी सुविधाएँ पा सकेंगे.

VI का full form क्या है?

यदि आप आईडिया और वोडाफ़ोन के पुराने कस्टमर हैं तो आपको मालुम होगा की पहले ये दोनों कम्पनियाँ अलग-अलग थीं अब ये दोनों कंपनियां मिलकर एक हों गयी हैं.

आपको बता दें की VI का full form हैं Vodafone और Idea यानि वोडाफ़ोन का V लिया गया हैं और आईडिया का I दोनों को मिलकर VI हो गया.

अब आईडिया और वोडाफ़ोन के पुराने कस्टमर को एक ही network दिया जाता हैं जो की VI का नेटवर्क है और इनको VI का सिम भी यूज़ करना होगा है.

जानकारी के लिए बता दें की दोनों कंपनियों का मिलन हो गया है लेकिन यूजर अभी भी पुराने सभी USSD code का इस्तेमाल कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यूजर की सुविधा के लिए सभी फीचर पहले जैसे ही रखे गए हैं ताकि कस्टमर को कोई समस्या का सामना न करना पड़े.

VI बैलेंस कैसे चेक करें? VI Ka Balance Kaise Check Kare

यदि आप VI का बैलेंस या नए ऑफर की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बहुत ही महत्वपूर्ण USSD code की list दे रहें हैं इनका इस्तेमाल आप अपने VI सिम के कई सारे सर्विस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

VI Account Balance Check USSD Code: 992#
VI Special Offers Check USSD Code: *121#
VI Data Balance Check USSD Code: *11162#
Vi Delights Check USSD Code: 1111#
VI Hello Tunes: 5525/ 54206090

ऊपर जितने भी कोड या नंबर बताये हैं उनका इस्तेमाल करके आप आसानी से ऑफर्स, डेटा बैलेंस, डिजिटल, अकाउंट बैलेंस और हेल्लो tune की सुविधा पा सकते हैं.

VI के अन्य USSD कोड

नीचे vi के अन्य कुछ आवश्यक ussd कोड की list दे रहे हैं जिसे की आप अपने जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं और उस सर्विस से जुड़ी सुविधा ले सकते हैं.

VI Service Name USSD Code / Number
Balance Check USSD Code*199*2*1#
Internet Offers 3G/ 4G Check Code*111*1*3#
2G/ 3G/ 4G Internet offer Code*199*1*3#
Daily SMS Check*143#
VI Roaming Recharge Offer Code*111*5*5#
VI Data Recharge Offer Check Code*111*5*6#
Missed Call Activate Code*888*810#
Vi Language Change Code*111*6*1#
Nearly VI Store Code*111*6*2#
Chotta credit*199*3*5#
 Buy Chotta credit*199*3*5*1#
Chotta credit history*199*3*5*2#
Activate VAS*199*3*1#
Deactivate VAS*199*3*2#
All Balance*199*2*1#
Internet Usage*199*2*2#
Total Data Usage*199*2*2*1#
Daily Data Usage*199*2*2*2#
Start Data Notifications*199*2*2*3#
 Stop Data Notifications*199*2*2*4#
Last 3 Calls and SMS details*199*2*3#
Latest VAS deductions of last 3 days*199*2*4#
Latest Recharge details of last 3 days*199*2*5#
Manage Account*199*3#
Recharge*199*5#
Enter MRP*199*5*1#
Unlimited Packs*199*5*2#
Combo Packs*199*5*3#
Data Packs*199*5*4#
International Roaming Packs*199*5*5#
Check 4G Status*199*6*2#
Quick help*199*6*3#

VI सर्विस और कस्टमर केयर नंबर

यदि आपको अपने VI सिम से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो तो Vi Customer Care Number का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथी ही किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

हमने नीचे VI से जुड़े सारे टोल फ्री नंबर औअर ussd कोड का list दिए हैं इसका इस्तेमाल करके आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

VI Complaint -199 & 198
Main Balance से Pack Activation – 444Pack Amount#
Do Not Disturb – 1909
Tele-Verification – 59059
Mobile Number Portability Helpline – 18001234567
Customer Care Helpline – 198
VAS Deactivate – 155223
Data Activate / Deactivate – 1925

My VI App के द्वारा डेटा बैलेंस चेक कैसे करें?

आप अपना Vi सिम यदि एंड्राइड मोबाइल मे करते हैं तो vi कंपनी का My VI एप डाउनलोड कर के काफी सारे vi सर्विस का उपयोग कर सकते हैं. आपको बता दें की My Vi एप google play store और iOS device के लिए एप स्टोर में उपलब्ध है.

Step 1: सबसे पहले आप vi एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले.

Step 2: इस एप को इस्तेमाल करने के लिए vi नंबर से अकाउंट बनाना होगा.

Step 3: इसके बाद आप अपने अकाउंट का मेन बैलेंस और इन्टरनेट डेटा बैलेंस चेक करने के लिए my अकाउंट के आप्शन को क्लिक पर जाएँ.

Step 4: अब आप active pack & recharge history के आप्शन पर क्लिक करें.

आपके स्क्रीन पर सिम का मेन बैलेंस और इन्टरनेट डेटा साथ ही कितना डेटा बचा है सब कुछ डिटेल्स में देख पाएंगे.


VI Kya Hai – VI Ke Naye Plan Kya Hain?

BSNL Balance Check कैसे करें?

Amazon Customer Care Number

Download GBWhatsapp APK Latest Version

BSNL Number Check Kaise Kare?

Airtel Balance Check Code Updated List

How to Check Jio Balance

Airtel Ka Number Kaise Nikale

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.