UPI Lite X क्या है?

UPI Lite X Kya Hai: UPI आज के समय में काफी पोपुलर हो गया है इसको शहर हो या गाँव सभी व्यक्ति इस्तेमाल कर रहे हैं.

UPI Lite X

यहाँ तक की अब विदेशों में भी इसकी काफी चर्चा हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है की कई देश इसको अपनाना चाहते हैं.

एक आंकड़े के अनुसार कुछ समय पहले UPI ने 10 बिलियन का विशाल टारगेट पूरा क्या है जो की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

इस पैसों की लेनदेन करना बहुत ही आसान हो गया है आपको बता दें की UPI ट्रांसेक्टसन को और भी आसान बनाने के लिए इसमें UPI Lite X नाम का नया फीचर लॉन्च किया है.

इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में ही पूरी जानकारी देंगे. तो आइये न देर करते हुए UPI Lite X के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं.

UPI Lite X क्या है?

यूपीआई लाइट एक्स एक ऐसा फीचर है जिसे आप बिना इन्टनेट कनेक्टिविटी के भी ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं. ये फीचर उन गाँव या सुदूर इलाकों के लिए काफी फायदेमंद है जहाँ पर इंटरनेट आता-जात रहता है या बिलकुल इन्टनेट नहीं है. कहा जाये तो यह फीचर एक ऑफलाइन ट्रांजैक्शन ही है.

UPI, UPI lite और UPI लाइट X में क्या अंतर है

UPI, UPI lite और UPI लाइट x सभी भारत में ऑनलाइन पेमेंट के लिए उपयोग किए जाने वाले भुगतान प्रणाली हैं. इन तीनों में कुछ अंतर हैं आइये जानते हैं.

UPI Kya hai

UPI एक सामान्य भुगतान सेवा है जो 2016 में लॉन्च की गयी थी. यह आपको एक बैंक खाते से दुसरे बैंक खाते में पैसे भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है. UPI का उपयोग करने के लिए, आपको अपने बैंक खाते को अपने अपने UPI App के साथ लिंक करना होता है. आप इसे किसी भी बैंक खाते से दुसरे बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं, भले ही बैंक एक ही हो या अलग बैंक हों. UPI का उपयोग करके, आप एक दिन में 2 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं.

UPI Lite Kya hai

UPI Lite एक सरल संस्करण है जो 2020 में लॉन्च किया गया था। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जिनके पास सीमित तकनीकी ज्ञान है. UPI Lite का उपयोग करके, आप एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं, लेकिन आप केवल 500 रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं.

UPI Lite X Kya hai

UPI Lite X एक लेटेस्ट वर्शन है जो 2023 में लॉन्च किया गया है. यह बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी भुगतान करने की अनुमति देता है. अभी UPI Lite X का उपयोग करके, आप एक दिन में कितना रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आयी है.

विशेषताUPIUPI LiteUPI Lite X
लॉन्च की तारीख201620202023
भुगतान का प्रकारबैंक से बैंकबैंक से बैंकबैंक से बैंक
भुगतान की सीमा2 लाख रुपये500 रुपये
इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकताहाँहाँनहीं
एनएफसी सपोर्टनहींनहींहाँ
उपयोगकर्ता अनुभवउन्नतसरलउन्नत

आसान भाषा में कहें तो UPI सबसे आसान ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजैक्शन के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इसके बाद UPI Lite का नंबर आता है। जबकि UPI Lite X दूरदराज की उन जगहों पर पेमेंट सुविधा के लिए काम आएगा जहां नेटवर्क खराब है या बिलकुल नेटवर्क नहीं है.

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye
NPCI launches Hello, with this voice assistant you can make UPI payments
PhonePe, Google Pay, Paytm Aur Amazon Pay Mein Daily Transaction Limit Kitna Hai
UPI 123Pay Payment Kaise Kare
Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare
Credit Card Ko Bhim UPI App me Kaise Link Kare
12 Digit UPI Reference Number Tracking
How To Know Mobile Call History
PhonePe Limit Per Day
e-RUPI क्या है
Myntra Affiliate Program
Cred App Consumer Complaints
Google Pay Limit Per Day for UPI Transactions
QR Code Aur UPI AutoPay Ke Dwara Recurring Payments Kaise Kare



Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.