UPI 123Pay Payment Kaise Kare: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फीचर फोन के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर फोन पेमेंट को UPI 123Pay नाम दिया गया है.
इस समय जितने भी स्मार्ट फ़ोन हैं उसे आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं लेकिन फीचर फोन यूजर के लिए सुलभ ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं है. वैसे *99# से भी फीचर फ़ोन में पेमेंट होता है लेकिन यह उतना अच्छे से काम नहीं करता है.
इसी को मद्देनजर रखते हुए RBI ने देश के 40 करोड़ फीचर फ़ोन मोबाइल ग्राहकों के लिए UPI 123Pay सेवा शुरू किया है अब इसके जरिये साधारण फोन इस्तेमाल करने लोग आसानी से UPI Payment कर पाएंगे.
123Pay के लिए UPI ID कैसे बनाये?
- अपने फोन पर यूपीआई123 सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूपीआई आईडी बनाना जरूरीआवश्यक है.
- फीचर फोन पर एक यूपीआई आईडी बनाने के लिए, *99# डायल करें.
- अपना बैंक नाम चुनें, और अपने डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक दर्ज करें.
- अपने एटीएम कार्ड की समाप्ति संख्या दर्ज करें.
- इतना करने के बाद आपसे अपना UPI पिन सेटअप करने के लिए कहा जाएगा.
- अब आपकी UPI ID एक्टिवेट हो जाएगी.
- ये UPI ID जब आप किसी को पेमेंट करेंगे उस समय काम आएगा.
UPI 123Pay Payment Kaise Kare
- अपने फोन पर आईवीआर नंबर 08045163666 डायल करें।
- IVR मेनू पर, अपनी पसंदीदा भाषा चुनें.
- अब, अपने UPI से जुड़े बैंक को चुनें
- विवरण की पुष्टि करने के लिए ‘1’ दबाएं.
- अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके पैसे भेजने के लिए ‘1’ दबाएं.
- प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- विवरण की पुष्टि करें.
- अब, वह राशि दर्ज करें जितना आपको पेमेंट करना है.
- अपना यूपीआई पिन दर्ज करें और मनी ट्रांसफर को प्रोसेस करें.
UPI123Pay का फायदा
- उपयोगकर्ता दोस्तों और परिवार को भुगतान शुरू कर सकते हैं.
- उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं.
- अपने वाहनों के फास्ट टैग को रिचार्ज कर सकते हैं.
- मोबाइल बिलों का भुगतान कर सकते हैं.
- यूजर आपने बैंक खाते की शेष राशि की भी जांच कर सकते हैं.
- ग्राहक अपने बैंक खातों को लिंक कर सकते हैं.
- यूपीआई पिन सेट करने या बदल भी सकते हैं.
UPI123Pay के द्वारा कितना तरह से पेमेंट कर सकते हैं?
ऐप के द्वारा पेमेंट
कई सारे फीचर फोन ऐसे हैं जिनमें ऐप इंस्टॉल किया सकता हैं उन फोन में UPI123Pay का एप इनस्टॉल करके आप यूपीआई123 पेमेंट कर सकते हैं.
मिस्ड कॉल के द्वारा
यह फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को अपने बैंक खाते तक पहुंचने और मर्चेंट आउटलेट पर प्रदर्शित नंबर पर मिस्ड कॉल देकर नियमित लेनदेन जैसे प्राप्त करना, धन हस्तांतरित करना, नियमित खरीदारी, बिल भुगतान आदि करने की अनुमति देगा. ग्राहक को UPI पिन डालकर लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए एक इनकमिंग कॉल प्राप्त होगी.
इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR)
पूर्व-निर्धारित आईवीआर नंबरों के माध्यम से यूपीआई भुगतान के लिए उपयोगकर्ताओं को अपने फीचर फोन से एक IVR नंबर पर एक सुरक्षित कॉल करने की आवश्यकता होगी और इंटरनेट कनेक्शन के बिना पैसों की लेनदेन शुरू करने में सक्षम होने के लिए यूपीआई ऑन-बोर्डिंग औपचारिकताओं को पूरा करना होगा.
निकटता ध्वनि-आधारित भुगतान (Proximity sound-based payments)
ध्वनि आधारित तकनीक से ध्वनि आधारित डिवाइस पर पेमेंट कर सकते हैं इसमें एक डिवाइस लगी होगी जैसे ही आप उस डिवाइस के पास फीचर फोन को ले जायेंगे तो बीप की आवाज आएगी. उसके बाद पेमेंट एक्टिव हो जायेगा और आप पेमेंट कर पाएंगे.