Upcoming IPO News on Bajaj Housing Finance, Manba Finance, Baazar Style Retail, Diffusion Engineers, Deepak Builders

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) निभा बजाज हाउसिंग फायनेंस, मानवा फायनेंस समेत पांच कंपनियों को आईपीओ की मंजूरी दी है। इसमें बाजार स्टाइल रीटेल, डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड और दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया शामिल हैं। बजाज फाइनैंस का 7000 करोड़ रुपये का आईपीओ होगा जिसमें 4000 करोड़ रुपए के नए शेयर और 3000 करोड़ रुपए के ओएफएस शामिल हैं। मनवा फाइनेन्स का आईपीओ 1.26 करोड़ नए शेयर का होगा। बाजार स्टाइल रिटेल का आईपीओ 148 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 1.68 करोड़ शेयरों के हो ओ एफएस का मिश्रण होगा। डिफ्यूजन इंजीनियर्स और दीपक बिल्डर्स भी नए शेयर जारी करेंगे।

More Related post:

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.