Union Bank of India Whatsapp Balance Check Number

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI) ने एक व्हाट्सप्प बैंकिंग सर्विस शुरू की है जिसका नाम है यूनियन वर्चुअल कनेक्ट (UVconn) सर्विस.

Union Bank of India Whatsapp Balance Check Number

ये सर्विस चार भाषाओँ में उपलब्ध है: इंग्लिश हिंदी कन्नड़ और तेलुगु. UBI बैंक के कस्टमर्स UVconn व्हाट्सप्प चैटबॉट का इस्तेमाल करके आसानी से अपने बैंक अकाउंट बैलेंस, मिनी-स्टेटमेंट, चेक बुक रिक्वेस्ट्स, चेक स्टेटस इन्क्वारी और भी कई बैंकिंग सर्विसेज प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आप Union Bank of India के कस्टमर हैं और अपने मोबाइल पर WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो आपको यूनियन बैंक Whatsapp Number के बारे में जानना चाहिए जिससे आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यदि आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट होल्डर हैं व्हाट्सप्प अपने मोबाइल पर चला रहे हैं और UVConn WhatsApp Chatbot के अलग-अलग Banking Services का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको यूनियन बैंक व्हाट्सप्प बैलेंस चेकिंग नंबर के बारे में जानना चाहिए. आप अपने ट्रांसक्शन डिटेल्स और अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आपको इस प्रोसेस के बारे में कोई समस्या आ रही है तो आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी सारी समस्या का समाधान मिल जायेगा साथ ही आप इस सर्विस का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं.

Union Bank Whatsapp Banking Registration Kaise Kare

नीचे दिए गए सिंपल और आसान स्टेप्स को फॉलो करे:

Step 1: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही UVConn का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के बिज़नेस व्हाट्सप्प अकाउंट के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे:

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के Business WhatsApp account के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे:

अपने मोबाइल फ़ोन पर “9666606060” को यूनियन बैंक ऑफिसियल व्हाट्सप्प नंबर के रूप में सेव करे.

फिर व्हाट्सप्प चैट विंडो में ग्रीन टिक देख कर ऑफिसियल व्हाट्सप्प नंबर की पुष्टि करे.

Step 2: अब यूनियन वर्चुअल कनेक्ट (UVConn) के लिए रजिस्टर करना है. इसके लिए अपने व्हाट्सप्प नंबर से “Hello” या “Hi” लिख कर बैंक के ऑफिसियल व्हाट्सप्प नंबर “9666606060” पर भेजे.

Step 3: आपको चार भाषाओँ में से एक चुनने का ऑप्शन मिलेगा. चुनने के बाद आपको One Time Password (OTP) मिलेगा.

Step 4: OTP डालने के बाद आपको MPIN और TPIN सेट करने का लिंक मिलेगा.

Step 5: 4 डिजिट MPIN सेट करे और ‘Next’ button पर click करे.

Step 6: 4-डिजिट TPIN सेट करे और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करे.

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद फिर से “Hello” या “Hi” मैसेज भेज कर UVConn बिज़नेस व्हाट्सप्प अकाउंट शुरू करे.

यूनियन बैंक व्हाट्सप्प बैंकिंग के माध्यम से बैलेंस चेक करने के स्टेप्स

निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट के लिए पिछले पांच ट्रांसक्शन्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

Step 1: MPIN और TPIN सेट करने के बाद आपको तीन विकल्प मिलेंगे: Enquiries & Requests, Auxilliary Services और Account Setting. अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी के लिए पहले विकल्प ‘Enquiries & Requests‘ को चुने. बस 1 टाइप करे और भेजे.

Step 2: अब आपको अलग-अलग विकल्प मिलेंगे: अकाउंट बैलेंस मिनी स्टेटमेंट चेक स्टेटस और भी कई. बस 1 टाइप करे और भेजे.

इसके बाद आपके यूनियन बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी. उसी तरह आप 2 टाइप करके मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. फिर आपको अपनी इच्छा अनुसार सर्विसेज के लिए विकल्प संख्या डालनी होगी.

Union bank credit card customer care number

UBI Bank Statement PDF Download

Union Bank CSP Commission Chart

Union Bank of India Account Opening Form

BOB Balance Check Number

How to Open a BC Account for ICICI Bank

LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi

Fi Money App Download

Digipay New Version Download

Google Pay Transaction History Delete Kaise Kare

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.