यदि आपने ऑनलाइन UDID Card अप्लाई किया है और इसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट हम आपको UDID Card Online Kaise Download Kare? इस पर विस्तार से जानकारी देंगे.

UDID Card Online Apply Kaise Kare इसके बारे पूरी जानकारी हम पिछले पोस्ट में दे चुके हैं यदि आपने अभी तक नहीं अप्लाई किया है और जानना चाहते हैं की कैसे आवेदन करें तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं.
UDID Card Online Kaise Download Kare? | How to download UDID card online?
UDID Card ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए हमने सबसे आसान तरीका बताया है ताकि आपको कोई परेशानी न हो, पूरा प्रोसेस को जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step 1: सबसे पहले आपको किसी ब्राउज़र में www.swalambancard.gov.in सर्च करना है. जो पहला सर्च रिजल्ट आएगा उसपर क्लिक करें.

Step 2: अब आपके स्क्रीन पर ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा. उस पेज पर दायीं और नीचे Download your e-Disability Card & e-UDID Card के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 3: इसके बाद आपके सामने लॉग इन करने का पेज खुलेगा, इसमें आप Enrolment Number डालें और अपने Date of Birth इंटर करें Captcha Code डालकर Login बटन पर क्लिक करें.

Step 4: जैसे ही आप लॉग इन हो जायेंगे आपको नए पेज में ले जायेगा जो की आपका अकाउंट होगा उस पेज में बायीं और Download your E-UDID Card का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

जैसे ही आप Download your E-UDID Card के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपका कार्ड पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जायेगा. इस तरह से आप आसान तरीके से UDID Card PDF Download कर सकते हैं.