क्या आपका बैंक अकाउंट यूको बैंक में है और आप UCO Bank Balance Kaise Kare जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम UCO Bank Balance Check Number प्रदान कर रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें की यूको बैंक भारत के प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंकों में नाम आता है. यूको बैंक की शाखाये और एटीएम पुरे देश में मौजूद है.
दुसरे बैंक की तरह की यूको बैंक ने अपने बैंक ग्राहक की सुविधा के लिए कस्टमर केयर नंबर प्रदान की है जिसकी नंबर में आप कॉल करके अपने बैंक खाते से जुड़ी डिटेल्स जान सकते हैं.
UCO Bank Balance Check Number | यूको बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?
1800 274 0123 (Toll-free)
यूको बैंक के द्वारा ग्राहकों को ऊपर दिया गया नंबर बैंक से संबधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए उपलब्ध कराया है. इस नंबर पर किसी भी समय कॉल करके आप अपने अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है. यह एक टोल फ्री नंबर है जो की बिलकुल मुफ्त होता है.
UCO Bank Balance Check by SMS | यूको बैंक SMS बैंकिंग से बैलेंस कैसे पता करे
यूको बैंक का बैलेंस sms के जरिये पता करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बैंक के नंबर पर एक sms भेजना होगा. अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप करे – UCOBAL और इसे भेज दे 56161 पर
UCO Bank Balance Check by ATM | एटीएम से यूको बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
अगर आपके पास यूको बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप इसके द्वारा किसी भी एटीएम पर जाकर अपना वर्तमान अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है.
एटीएम से बैलेंस पता करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स का पालन करें:
- आप किसी भी एटीएम मशीन पर जाकर अपना कार्ड इन्सर्ट करे
- अपना 4 अंको का पासवर्ड दर्ज करे
- सामने स्क्रीन पर Balance Enquiry का आप्शन चुने
- आपके सामने अकाउंट की जानकारी आ जाएगी
- आप इसका प्रिंट पर्ची भी निकाल सकते है.
यूको बैंक m-passbook से बैलेंस चेक
आपको बता दें की यूको बैंक ने m-passbook मोबाइल एप बनाया है इस एप्प के द्वारा आप अपने स्मार्ट फ़ोन में अपनी पासबुक की सभी डिटेल्स देख सकते है.
अपने अकाउंट की सभी लेटेस्ट डिटेल्स प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ेगी. m-passbook में रजिस्टर करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना आवश्यक है.
ऊपर बताये गए तरीको से आप बैंक बैलेंस और डिटेल्स जान सकते हैं यूको बैंक अकाउंट डिटेल्स जानने के लिए आप पासबुक एंट्री , मोबाइल बैंकिंग और इन्टरनेट बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं. यूको बैंक से सम्बंधित किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में संपर्क करे या बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
UCO Bank ATM PIN Generation Online
How to Close Axis Bank Account
How to Delete Shine Account Permanently?
How to Delete Snapdeal Account Permanently?
How to Delete Monsterindia Account Permanently in Hindi