यदि आपका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकलना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम UBI Bank Statement PDF Download कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
वैसे तो आप कई तरह से UBI Bank का Statement निकाल सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको union nxt app द्वारा स्टेटमेंट डाउनलोड करना बताएँगे.
UBI Bank Statement PDF Download
सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर union nxt app को खोलें.
अब आप 4 Digit Login PIN को इंटर करके लॉग इन हो जाएँ.
इसके बाद आपके स्क्रीन पर एप का होम पेज खुल जायेगा.
union nxt के होम पेज में आपको काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे उसमें से आपको m-Passbook के आइकॉन पर क्लिक करें.
अब आपको अगले पेज में ले जायेगा जिसमें आप अपना अकाउंट टाइप और अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर लें.
उसके बाद आपके स्क्रीन पर आपने जितना भी अपने अकाउंट से ट्रांजेक्शन किया उसका पूरा लिस्ट आ जायेगा.
नीचे आपको दो ऑप्शन मिलेगे पहला Send to e-mail इसमें क्लिक करके आप अपने ईमेल पर अपना स्टेटमेंट भेज सकते हैं और दूसरा PDF Download इसको क्लिक करके आप स्टेटमेंट सीधा डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि आपको Statement PDF Download करना है तो दूसरा ऑप्शन को क्लिक करें.
आपके सामने एक पॉपअप खुलके आएगा जिसमें आप confirm पर क्लिक कर दें.
अब आपको इस पीडीऍफ़ फाइल को खोलने के लिए एक पासवर्ड डालना होगा तभी आपका PDF Statement खुलेगा.
UBI Bank Statement PDF पासवर्ड क्या है
जैसे ही आप अपने मोबाइल पर अपना यूनियन बैंक का स्टेटमेंट पीडीऍफ़ में डाउनलोड करते हैं तो इस पीडीऍफ़ फाइल को खोलने के लिए आपको पासवर्ड डालना होगा तभी आप अपने बैंक स्टेटमेंट को देख सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं की वो पासवर्ड क्या है. सबसे पहले आपको अपने नाम का पहला चार अक्षर लिखना है. उसके बार आपका जनम दिन का तारीख और महिना डालें आपका पीडीऍफ़ पासवर्ड बन गया.
उदहारण:
नाम – Sanjay
DOB – 01/03/1990
Bank Statement PDF Password – SANJ0103
इस तरह से आप अपने यूनियन बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड करके और पीडीऍफ़ का पासवर्ड डालके उसको इस्तेमाल कर सकते हैं.
Union Bank CSP Commission Chart
Union Bank of India Account Opening Form
How to Open a BC Account for ICICI Bank