Types of Indian Passports in Hindi: यदि आप किसी दुसरे देश में भ्रमन करना चाहते हैं तो आपको पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता पड़ती है.

कई देशों में दुसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट बनवाए जाते हैं लेकिन उनके रंग विभिन्न तरह के होते हैं. आपको जानकारी होनी चाहिए की हर रंग के पासपोर्ट का मीनिंग अलग होता है.

इस पोस्ट में हम आपको भारत में कितने तरह के पासपोर्ट बनते हैं (Types of Indian Passports) इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
भारतीय पासपोर्ट कितने तरह के होते हैं
आपको बता दें की भारत में कुल तीन प्रकार के पासपोर्ट होते हैं. इन पासपोर्ट को बनाये बिना आप दुसरे देश में नहीं जा सकते हैं.
पासपोर्ट का उपयोग विदेश जाने के आलावा इसको पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. आपको पता होना चाहिए की यह बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट आईडी की तरह है.
रंग के आधार पर पासपोर्ट की विशेषता
आइये अब आपको पासपोर्ट के रंग के आधार पर इसके इस्तेमाल और काम क्या-क्या है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
नीले रंग का पासपोर्ट Regular Indian Passport
आपको बता दें की भारत में सबसे ज्यादा नीले कलर का पासपोर्ट उपयोग किया जाता है. इस तरह का पासपोर्ट आम भारत के निवासियों के लिए जारी किया जाता है.

नीला रंग भारत को प्रतिनिधित्व करता है साथ ये रंग भारतीयता को दर्शाता है. इस रंग के पासपोर्ट के रंगों से अधिकारीक, राजनयिक और भारतीय नागरिकों की पहचान करने में आसानी होती है.
पासपोर्ट का रंग देखकर कस्टम अधिकारी या विदेश में पासपोर्ट चेक करने वाले भारत के लोगों की पहचान कर पाते हैं. इसके साथ उनको इस बात का पता चलता है कि उनके देश में आने वाला व्यक्ति किस पद पर कार्य करता है.
सफेद पासपोर्ट का मतलब Official Indian Passport
सफेद रंग का पासपोर्ट भारत सरकार के किसी भी गर्वनमेंट ऑफिशियल के लिए जारी किया जाता है. अगर वह शख्स किसी सरकारी काम के लिए विदेश जाता है तो उसे यह पासपोर्ट जारी किया जाता है.

यह उनकी ऑफिशियल होने की आइडेंटिटी बताता है. कस्टम चेकिंग के समय उनसे ऑफिशियल तरीके से जाँच की जाती है.
मरून पासपोर्ट का मतलब Diplomatic Indian Passport
मरून रंग का पासपोर्ट इंडियन डिप्लोमैट्स और सीनियर गर्वनमेंट ऑफिशियल्स (आईपीएस, आईएएस रैंक) को विदेश जाने के लिए दिया जाता है. इस तरह का पासपोर्ट हाई क्वालिटी का होता है जिसके लिए अलग से एप्लीकेशन जमा करना पड़ता है.

इस पासपोर्ट से सफर करने वाले लोगों को विदेशों में एमबेंसी से लेकर यात्रा के दौरान कई सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आपके पास मरून पासपोर्ट है तो आपको वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. डिप्लोमेटिक पासपोर्ट भारतीय उच्चायोग के अधिकारी और सरकार के प्रतिनिधियों को जारी किया जाता है.