Turkey Bird in Hindi: जैसा की टाइटल से आपको मालूम हो गया होगा की इस पोस्ट में हम टर्की पक्षी (Turkey Bird) के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
ये घरों में पाले जाने वाले मुर्गी की तरह ही दिखता है मगर इसका आकार मिर्गी से ज्यादा बड़ा होता है.
लोग टर्की पक्षी का पालन इसके मांस और अंडों के लिए अपने घरों में करते हैं इसके पालन को टर्की पालन कहा जाता है.
अब ज्यादा देर न करते हुए आइये जानते हैं टर्की की रोचक जानकारी जिसे आप टर्की पक्षी को और करीब से जान पाएंगे.
टर्की पक्षी के बारे में प्रमुख जानकारी – Turkey Bird in Hindi
यहाँ पर कोशिश किये हैं की आपको टर्की के बारे में पूरी जानकारी मिल जाये ताकि आपको इसके बारे में जानने में कोई कमी न रह जाए.
Turkey Bird का वैज्ञानिक नाम
क्या आप जानते हैं की टर्की पक्षी का वैज्ञानिक नाम क्या है? यदि नहीं जानते हैं तो हम बता रहे हैं इस पक्षी का वैज्ञानिक नाम मेलेआग्रिस (Meleagris) हैं.
Turkey Bird का वंश क्या है
आपको बता दें की टर्की पक्षी मेलेआग्रिस वंश का एक बड़े आकार का पक्षी है.
Turkey Bird की प्रजाति
टर्की पक्षी के दो प्रजाति पाई जाती है (1) नेत्रांकित टर्की (Ocellated Turkey) और दूसरा (2) जंगली टर्की (Wild Turkey).
Turkey Bird कहाँ पाया जाता है?
ये पक्षी मूल रूप से उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है.
Turkey Bird का आकार
टर्की पक्षी में मादा की अपेक्षा नर का आकार बड़ा होता है साथ ही रंगदार भी होता है. उत्तर और दक्षिण अमेरिका में यह सब से बड़े पक्षियों में से एक है.
Turkey Bird का रंग
नर जंगली टर्की के पंख विभिन्न रंगों में होते है। मादा के पंख भूरे रंग के होते है। घरेलू टर्की पक्षी का रंग सफेद होता है.
Turkey Bird का बनावट
इस पक्षी के दो पैर होते है और प्रत्येक पैर में तीन उंगली होती है. इस पक्षी की गर्दन पतली , चोंच थोड़ी मुड़ी हुई होती है.
टर्की के सर और गले में एक भी पंख नहीं होते हैं, गले पर लाल रंग की लटकती हुई मुलायम चमड़ी होती है जिसे वाटल कहा जाता है, ये नर टर्की में मादा से बड़ी होती है.
Turkey Bird क्या खाती है
इस पक्षी का मूल भोजन फलों के बीज , छोटे–छोटे कीड़े मकोड़े , छिपकली और मेढ़क आदि होते है.
Turkey Bird का दूसरा नाम
टर्की को “पेरू” के नाम से भी जाना जाता है.
Turkey Bird के अंडे
मादा टर्की लगभग 10-15 अंडे देती है ये हल्के भूरे रंग का होता है साथ ही अंडे का वजन लगभग 60 ग्राम का होता है. टर्की के अंडे सेने का समय लगभग 28 दिन तक होती है.
Turkey Bird दौड़ने की गति
जंगली टर्की जमीन में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से दौड़ सकता है.
Turkey Bird का जीवन काल
जंगल में पाए जाने वाले टर्की पक्षी का जीवनकाल लगभग 10 साल तक का होता है जबकि पालतू टर्की पक्षी का जीवनकाल 5 से 7 महीने तक का होता है.
टर्की पक्षी की रोचक जानकारी
- टर्की दिन में पूरी तरह से सक्रिय रहती है और रात में ये आराम से सो जाती है.
- किसी जमाने में इस पक्षी को लोग गिनी मुर्गी समझ लिया था और उस जमाने में ये पक्षी तुर्की देश से निर्यात होती थी. इसलिए इस पक्षी को टर्की नाम से बुलाने लगे.
- नर टर्की जब उत्तेजित होता है तो उसके सिर का रंग नीला हो जाता है और जब ये गुस्से में होता है तो सिर का रंग लाल होता है.
- टर्की का शरीर गर्मी सहन करने के लिए अनुकूल होता है.
- ये पक्षी उड़ने में ज्यादा सक्षम नहीं है ये जमीन में दौड़ लगाना ज्याद पसंद करता है.
- नर टर्की अपने मादा को रिझाने के लिए अपनी पूंछ को मोर की तरह फैला देता है.
- टर्की एक बुद्धिमान पक्षी है और इसकी मेमोरी भी अच्छी होती है. यह जिस इलाके में रहता है, उसकी पहचान रखता है. टर्की को सामाजिक प्राणी भी कह सकते है.
- टर्की का पालन मांस और अंडा खाने के लिए किया जाता है और लोग इसको बिजनेस के रूप में फायदे का सौदा मानते हैं.
Relaed Post
Hi i want to buying the bird so u help me