Top 10 News Anchor Salary in India: नमस्कार दोस्तों, हमारी लाइफ में न्यूज़ का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान हमेशा से रहा है, सभी लोग पूरी दुनिया की खबर घर बैठे ही जान लेते हैं.
आज के समय में इंडिया में इतने सारे न्यूज़ चैनल हो गए हैं आपको बता दें की लगभग 50 से ज्यादा न्यूज़ चैनल इस समय इंडिया में मौजूद हैं.
यदि आप देखें तो न्यूज़ चैनल के साथ न्यूज़ एंकर भी यानि खबर पढने वाले लोग भी बहुत ही ज्यादा संख्या में इस करियर से जुड़े हुए हैं.
हमारे देश में न्यूज़ रीडर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, और लोग इनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं.
साथ ही लोग बेतावी से जानना चाहते हैं की ये अपने जिंदगी में क्या-क्या करते हैं, उनके husband या wife का नाम क्या हैं इत्यादि.
Top 10 News Anchor Salary in India
इस पोस्ट में हम Top 10 News Anchor Salary in india के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
इन news Anchor Salary की बेसिक यानि 1 महीने की सैलरी कितनी है सब की जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी.
10 Rohit Sardana Salary
रोहित सरदाना जो की इस समय आज तक के न्यूज़ एंकर के रूप में कार्यरत हैं पहले वो जी न्यूज़ चैनल के लिए काम करते थे.
रोहित सरदाना आज तक के काफी पोपुलर एंकर में से एक हैं और ये आज तक के टॉप 5 एंकर में आते हैं.
रोहित सरदाना की एक महीने की सैलरी की बात करें तो Rohit Sardana की 1 महीने की Salary 62 हजार रुपये है.
9 Sweta Singh Salary
टॉप 10 एंकर की लिस्ट में नौवें नंबर पर आती हैं बहुत ही सुन्दर एंकर स्वेता सिंह जो की भारत की काफी फेमस न्यूज़ एंकर और रिपोर्टर हैं.
ये काफी सारे न्यूज़ चैनलों में काम कर चुकी है लेकिन वर्त्तमान में ये आज तक चैनल के लिए काम करती हैं.
यदि Sweta Singh की Salary की बात करें तो इनकी एक महीने की सैलरी 8 लाख रुपये हैं.
8 Anjana Om Kashyap Salary
टॉप 10 एंकर की लिस्ट में 8 वें नंबर आती है अंजना ॐ कश्यप जो भारत की बहुत ही मशहूर न्यूज़ एंकर और रिपोर्टर हैं.
ये आज तक में भी काफी पोपुलर एंकर हैं साथ ही आज तक चैनल में टॉप 5 एंकर की लिस्ट में भी शामिल हैं.
ये कई विभिन्न न्यूज़ चैनल में काम कर चुकी हैं लेकिन कई बर्षों से ये आज तक न्यूज़ चैनल में काम कर रहीं हैं.
Anjana Om Kashyap की 1 महीने की Salary की बात करें तो इनकी एक महीने की सैलरी 8 लाख रुपये है.
7 Ravish Kumar Salary
टॉप 10 एंकर की लिस्ट में 7 वें नंबर पर आते हैं रविश कुमार जो की भारत के काफी पोपुलर न्यूज़ एंकर और रिपोर्टर हैं.
ये NDTV हिंदी के बरिष्ट पत्रकार हैं और ये काफी ज्यादे पोपुलर हैं अपने शो रविश की रिपोर्ट को लेकरके जो की NDTV का प्राइम शो हैं.
इसके काफी सारे विडियो यूtube पर भी बनते हैं और इन्हें लोग प्यार से रविश राजा के नाम से भी पुकारते हैं.
Ravish Kumar की एक महीने की Salary की बात करें तो इनकी एक महीने की सैलरी 25 लाख रुपये है.
साथ ही Ravish Kumar की annual पैकेज 3 करोड़ रुपये हैं.
6 Sudhir Chaudhary Salary
इस लिस्ट में 6 नंबर पर आते हैं सुधीर चौधरी जो की भारत के जाने माने पत्रकार हैं, और ये इण्डिया में लोगों के बीच बहुत ज्यादा ही पोपुलर हैं.
ये पिछले 20 सालों से जी न्यूज़ चैनल से जुड़े हुए हैं और इनका शो DNA काफी ज्यादा पोपुलर शो है. यह एक प्राइम शो है.
अगर Sudhir Chaudhary की Salary की बात करें तो इनकी एक महीने की सैलरी 25 लाख रूपये है.
5 Rajat Sharma Salary
लिस्ट में 5 वें नंबर पर विराजमान हैं काफी पोपुलर न्यूज़ एंकर, एडिटर रजत शर्मा जो की इण्डिया के बहुत ही ज्यादा फेमस न्यूज़ रिपोर्टर हैं.
रजत शर्मा INDIA TV के न्यूज़ रीडर, एडिटर और इस न्यूज़ चैनल के मालिक भी हैं.
इनको पद्म बिभूषण से भी नवाजा गया है ये इंडिया टीवी के शो आज की बात और आप की अदालत को लेकर के बहुर ही फेमस हैं.
अगर बात किया जाय रजत शर्मा के एक महीने की सैलरी की बात तो इनकी एक महीने की सैलरी 25 लाख रूपए है.
4 Barkha Datt Salary
लिस्ट में 5 वें नंबर पर विराजमान हैं बरखा दत्त जो की NDTV India के लिए काम करती हैं.
अगर बरखा दत्त की एक महीने की सैलरी की बात करें तो इनकी एक महीने की सैलरी 30 लाख रुपये है.
3 Abhisar Sharma Salary
टॉप 10 एंकर की लिस्ट में 8 वें नंबर आते हैं अभिसार शर्मा जो की कई सारे न्यूज़ चैनलों में काम कर चुके हैं.
अगर अभिसार शर्मा की एक महीने की सैलरी की बात करें तो इनकी एक महीने की सैलरी 35 लाख रूपये है.
2 Rajdeep Sardesai Salary
टॉप 10 एंकर की लिस्ट में 8 वें नंबर आते हैं राजदीप सरदेसाई जो की IBN7 में बरिष्ट पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं.
अगर राजदीप सरदेसाई जी की एक महीने की सैलरी की बात करें तो इनकी एक महीने की सैलरी 45 लाख रूपये है.
1 Arnav Goswami Salary
इस लिस्ट में 1 नंबर पर आते हैं अर्नव गोस्वामी जो की रिपब्लिक भारत न्यूज़ चंनल के बरिष्ट पत्रकार हैं.
वर्त्तमान में अर्नव गोस्वामी रिपब्लिक भारत के मालिक और बरिष्ट पत्रकार हैं
अगर Arnav Goswami एक महीने की Salaryकी बात करें तो इनकी एक महीने की सैलरी 1 करोड़ रूपये है.