Time Password Kaise Set Kare: हमारे साथ कई बार ऐसा होता है की हम अपने मोबाइल का पासवर्ड तक भूल जाते हैं और कई बार ऐसा भी होता है की मोबाइल को अनलॉक करते वक्त अगर कोई आपका पासवर्ड देख ले तो हमें पासवर्ड बदलना पड़ता है.
Time Password Set Karne Ka App | Time Password Kaise Set Kare
इन दोनों प्रॉब्लम को दूर करने के लिए एक व्यक्ति ने गजब का दिमाग लगाया और उस शक्स ने एक एप बनाया जिसका नाम है Screen Lock – Time Password. इस एप को डाउनलोड करने के बाद ये आपके मोबाइल के लिए करंट टाइम (Current Time) को ही पासवर्ड बना देता है. यानि की अभी टाइम हुआ है 10.05 तो आपका पासवर्ड है 10.05 और टाइम हुआ 10.10 तो आपका पासवर्ड हो जायेगा 10.10 है न कमाल का एप.
अब आपके मोबाइल का पासवर्ड भूलने का प्रॉब्लम ख़तम क्योंकि आपका करंट टाइम ही आपके मोबाइल का पासवर्ड है. लेकिन एक एप को आपने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किया है ये बाद किसी से कहना नहीं है बस आपका काम हो गया.
Name of App | Screen Lock – Time Password |
Size | 15M |
Installs | 10,000,000+ |
Current Version | 1.4.0 |
Google Play Store | Link |