Time Password Kaise Set Kare

Time Password Kaise Set Kare: हमारे साथ कई बार ऐसा होता है की हम अपने मोबाइल का पासवर्ड तक भूल जाते हैं और कई बार ऐसा भी होता है की मोबाइल को अनलॉक करते वक्त अगर कोई आपका पासवर्ड देख ले तो हमें पासवर्ड बदलना पड़ता है.

Time Password कैसे set करे

Time Password Set Karne Ka App | Time Password Kaise Set Kare

इन दोनों प्रॉब्लम को दूर करने के लिए एक व्यक्ति ने गजब का दिमाग लगाया और उस शक्स ने एक एप बनाया जिसका नाम है Screen Lock – Time Password. इस एप को डाउनलोड करने के बाद ये आपके मोबाइल के लिए करंट टाइम (Current Time) को ही पासवर्ड बना देता है. यानि की अभी टाइम हुआ है 10.05 तो आपका पासवर्ड है 10.05 और टाइम हुआ 10.10 तो आपका पासवर्ड हो जायेगा 10.10 है न कमाल का एप.

अब आपके मोबाइल का पासवर्ड भूलने का प्रॉब्लम ख़तम क्योंकि आपका करंट टाइम ही आपके मोबाइल का पासवर्ड है. लेकिन एक एप को आपने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किया है ये बाद किसी से कहना नहीं है बस आपका काम हो गया.

Name of AppScreen Lock – Time Password
Size15M
Installs10,000,000+
Current Version1.4.0
Google Play StoreLink
Sadak Kinare Lage Rangin Pattharon Ka Matlab Kya Hota Hai
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.