TikTok App Android TV Ke liye Jari kiya Gaya

TikTok App Android TV Ke liye Jari kiya Gaya

TikTok App Android TV Ke liye Jari kiya Gaya: जैसे की आपको मालूम होगा की TikTok के अलावा 59 चाइनीज एप को भारत में मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा पूरी तरह से बैन कर दिया गया है .

TikTok App Android TV Ke liye Jari kiya Gaya

लेकिन आपको बता दें की आधिकारिक रूप से टिकटोक एंड्राइड टीवी पर यूजर्स के लिए जारी किया गया है.

इस एप के माध्यम से यूजर शोर्ट विडियो बनाकर डालते थे और वो कम समय में पोपुलर हो जाते थे इसके लिए ये एप भी काफी ज्यादा फेमस हो गया था.

जैसे की हम ने बताया की इसे भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है इके बापस आने की कोई सम्भावना नहीं के बराबर है.

मगर अभी भी कई सारे देशों में ये काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है इसकी पॉपुलैरिटी को मद्देनज़र रखते हुए इसके मेकर्स ने आधिकारिक आधार पर Android TV के लिए जारी कर दिया है.

Telegram Me New Channel Kaise Banaye

जानकारी के लिए बता दें की अब TikTok एंड्राइड टीवी के लिए Chromecast With गूगल टीवी में प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

अभी ये कुछ जगहों के लिए जारी किया गया है ये अभी MI Tv Box के play store में अभी फ़िलहाल नहीं है.

अब आप TikTok के एंड्राइड वर्शन से आप बिना साइन इन किये हुए भी विडियो देख सकते हैं.

आप चाहे तो इस एप पर साइन इन भी कर सकते हैं इसे आप आपनी बनाई हुई लिस्ट को देख सकते हैं.

स्मार्ट टीवी पर आपको टिक टोक विडियो पोट्रेट मोड में ही दिखाई देंगे और एप को आप रिमोर्ट कण्ट्रोल द्वारा आसानी से चला सकते हैं.

आपको फिर से याद दिला दें की TikTok (टिकटॉक), के अलावे 59 चाइनीज कंपनियों को भारत में पूरी तरीके से बैन कर दिया गया है.

भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने पिछले साल इन ऐप्स पर बैन लगाया था.