Telegram Me Number Hide Kaise Kare

इस पोस्ट में हम Telegram Me Number Hide Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी डिटेल्स में देंगे.

यदि आप अपनी प्राइवेसी के लिए अपने नंबर को अपने टेलीग्राम चैनल में छुपना चाहते हैं तो ये बहुत आसान सा तरीका है.

जिस समय आपने टेलीग्राम में अपना अकाउंट बनाया होगा तो उस समय आपसे अपना मोबाइल नंबर डालने को कहा जाता है.

Telegram Me Number Hide Kaise Kare

जो की बाद में आपके टेलीग्राम अकाउंट पर ओपन दिखता रहता है जो की कोई भी व्यक्ति उस नंबर को आसानी से देख सकता है.

यदि आप अपने नंबर को छुपाकर नहीं रखते हैं तो इसे क्या होता है की आप टेलीग्राम पर जितने भी ग्रुप या चैनल से जुड़े हुए होते हैं.

तो उस जुड़े हुए चैनल या ग्रुप के सभी मेम्बर आपके मोबाइल नंबर को देख सकते हैं, इसे आप समझ सकते हैं की आपके नंबर का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.

खास कर लड़कियों के लिए ये बहुत ही जरुरी हो जाता है की उसके telegram account me number छुपा रहे ताकि कोई भी व्यक्ति उस नंबर का गलत उपयोग न कर सके.

ऐसे में आप अपने मोबाइल नंबर को छुपा कर रखते हैं तो कोई भी टेलीग्राम का मेम्बर आपका नंबर नहीं देख पायेगा.

अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने आपके लिए टेलीग्राम से अपना नंबर कैसे छुपाये साथ ही टेलीग्राम में नंबर छुपाने का तरीका लेकर आएगा हैं.

तो आप इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़े आपको telegram channel से नंबर हटाने का तरीका मालूम हो जायेगा.

Telegram Me Number Hide Kaise Kare

तो चलिए आपको बताते हैं की कैसे आप टेलीग्राम पर अपने मोबाइल नंबर को हाईड कर सकते हैं.

Step 1: टेलीग्राम एप खोलें.

सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर टेलीग्राम का एप ओपन करें, आपके सामने टेलीग्राम का होम पेज खुल जाएगा.

आपको इसके काफी सारे आप्शन मिल जयेंगे लेकिन आप हमारे आगे के steps को फॉलो करते जाएँ.

Step 2: Three लाइन पर क्लिक करें.

Telegram Me Number Hide Kaise Kare

अब आपको सबसे ऊपर दायीं और तीन लाइन दिख रही हैं उस पर क्लिक करें.

आपके स्क्रीन पर कई सारे आप्शन खुल जायेंगे.

Step 3: Settings पर क्लिक करें.

सारे आप्शन को छोड़ कर आप Settings के आप्शन पर क्लिक करें, इस पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक

Telegram Me Number Hide Kaise Kare

आपके टेलीग्राम अकाउंट से जुडी सारी सेटिंग्स का पेज खुल जायेगा.

Step 4: Privacy and Security पर क्लिक करें.

Telegram Me Number Hide Kaise Kare

stettings के पेज में आपको और ढेर सारे आप्शन होंगे आपको Privacy and Security के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.

Step 5: Phone Number पर क्लिक करें

जैसे ही आप Privacy and Security के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नंबर सेटिंग्स का पेज खुल जायेगा.

इस पेज में काफी सारे आप्शन दिखाई देंगे यदि आप अपना नंबर हाईड करना चाहते हैं तो Phone Number के आप्शन पर क्लिक करें.

Telegram Me Number Hide Kaise Kare4 Telegram Me Number Hide Kaise Kare

इस आप्शन पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपके नंबर को सबको दिखाना चाहते हैं या फिर हाईड करना चाहते हैं इसका आप्शन दिखाया जायेगा.

Who can see my phone number? (मेरा नंबर कौन देख सकता है?)

(i) Everybody (टेलीग्राम के सभी मेम्बर देख सकते हैं इस आप्शन को on रखने पर)
(ii) My Contacts (इस आप्शन को on रखने पर आपके कॉन्टेक्ट्स के जितने मेम्बर हैं वो आपका मोबाइल नंबर देख पायेगे सिर्फ)
(iii) Nobody (इस आप्शन को on करने पर आपके अकाउंट से आपका नंबर पूरी तरह से Hide हो जायेगा यानि किसी भी व्यक्ति को आपका नंबर नहीं दिखाई देगा )

Telegram Me Number Hide Kaise Kare5 Telegram Me Number Hide Kaise Kare

आप अपने मोबाइल नंबर को टेलीग्राम में छुपाना चाहते हैं तो आप तीसरे आप्शन को on कर दें.

अब ठीक उसके नीचे आपको दो आप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको किसे चुनना है वो देख लें.

Who can find me by my number? (यानि की आपको कौन ढूढ़ सकता है आपके नंबर के द्वारा)

(i) Everybody (टेलीग्राम के सभी मेम्बर ढूढ़ सकते हैं इस आप्शन को on रखने पर)
(ii) My Contacts (इस आप्शन को on रखने पर आपके कॉन्टेक्ट्स के जितने मेम्बर हैं वो आपका मोबाइल नंबर ढूंढ पाएंगे सिर्फ)

अब आप इसमें से किसी भी आप्शन को चुन कर, ऊपर बायीं और टिक के निशान पर क्लिक कर दें.

अब आपका मोबाइल नंबर टेलीग्राम से Hide हो चूका हैं इसके बाद चाहे कोई भी आपसे टेलेग्राम से जुड़ा हुआ हो उसे आपका नंबर नहीं दिखाई देगा.

तो आपने देखा की कितना आसान है टेलीग्राम से अपना मोबाइल नंबर छुपाना. हमें उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से आपको परेशानी दूर हुई होगी. तो ऐसे ही और भी परेशानी दूर करने वाली पोस्ट को पढने के लिए www.hintwebs.com वेबसाइट पर आते रहें. इस वेबसाइट पर टाइम बिताने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!