Telegram Me Last Seen Hide Kaise Kare

Telegram Me Last Seen Hide Kaise Kare: क्या आप टेलीग्राम में अपना लास्ट सीन हाईड करना चाहते हैं और आप टेलीग्राम में लास्ट सीन हाईड करने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट हम आपको इसके बारे में step by step पूरी जानकारी देंगे.

Telegram Me Last Seen Hide Kaise kare

Telegram Me Last Seen Hide Kaise Kare

आपने whatsapp इस्तेमाल किया होगा WhatsApp में लास्ट सीन हाईड करने का ऑप्शन दिया गया है ठीक उसी तरह से टेलीग्राम में भी अपनी प्राइवेसी की वजह से लास्ट सीन को छुपा सकते हैं.

इस ऑप्शन को ऑन करने पर टेलीग्राम में आपके जितने भी कांटेक्ट हैं वो आप कब ऑनलाइन टेलीग्राम पर आये थे ये नहीं देख पाएंगे.

आपको पता ही होगा की last seen में आप टेलीग्राम पर कब ऑनलाइन आये इसके बारे में बता देता है इसमें date के साथ time भी लिखा रहता है.

ऐसे में बहुत से लोगों को अपनी प्राइवेसी को किसी के साथ शेयर करना पसंद नहीं करते हैं इसलिए वो telegram पर Last Seen को hide करना ही बेहतर लगता है.

बहुत से लोगों को इसके बारे में पता होगा की टेलीग्राम में लास्ट सीन कैसे छुपाया जाता है लेंकिन कई ऐसे यूजर होंगे जिन्होंने अभी-अभी टेलीग्राम ज्वाइन किया होगा उन्हें लास्ट सीन हाईड करने का तरीका नहीं पता होगा.

तो चलिए न देर करते हुए जानते हैं की टेलीग्राम पर लास्ट सीन को कैसे छुपा सकते हैं.

Telegram Mein Last Seen Ko Hide Karne Ka Tarika

कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके बारे में जानकारी रखे की आप कब ऑनलाइन आते हैं ये किसी को भी पसंद नहीं आता है इसलिए आपको लास्ट सीन को छुपाना ही बेहतर ऑप्शन हैं.

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल से टेलीग्राम एप को खोलें.

Telegram Me Last Seen Hide Kaise kare

Step 2: अब आपके सामने टेलीग्राम का होम पेज खुल जायेगा. इसमें आपको ऊपर बायीं ओर तीन लाइन दिखाई देंगे ऊपर क्लिक करें.

Telegram Me Last Seen Hide Kaise kare

Step 3: तीन पर क्लिक करते ही एक बॉक्स खुलेगा जिसमें काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Telegram Me Last Seen Hide Kaise kare3 Telegram Me Last Seen Hide Kaise Kare

Step 4: अब आपके सामने अपने प्रोफाइल का सेटिंग पेज खुल जायेगा. इस पेज में बहुत सारे ऑप्शन होंगे आप Privacy and Security पर क्लिक करें.

Telegram Me Last Seen Hide Kaise kare

Step 5: स्क्रीन पर प्राइवेसी एंड सिक्यूरिटी का पेज खुलेगा इसमें आप Last Seen Online के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Telegram Me Last Seen Hide Kaise kare

Step 6: अब आपके सामने Last Seen & Online सेटिंग पेज खुलेगा. इस पेज पर आप अपना लास्ट सीन हाईड करना चाहते हैं या फिर दिखाना चाहते हैं इसका ऑप्शन मिलेगा.

Who can see your Last Seen Time? (आपका लास्ट सीन टाइम कौन देख सकता है?)

(i) Everybody (टेलीग्राम के सभी मेम्बर देख सकते हैं इस आप्शन को on रखने पर)
(ii) My Contacts (इस आप्शन को on रखने पर आपके कॉन्टेक्ट्स के जितने मेम्बर हैं वो आपका Last Seen देख पायेगे सिर्फ)
(iii) Nobody (इस आप्शन को on करने पर आपका लास्ट सीन पूरी तरह से हाईड हो जायेगा यानि किसी भी व्यक्ति को आपका Last Seen नहीं दिखाई देगा )

आप अपने Last Seen को टेलीग्राम में छुपाना चाहते हैं तो आप तीसरे आप्शन (Nobody) को on कर दें.

Step 7: जैसे ही आप Nobody ऑप्शन को on करेंगे आपको ऊपर दायीं और एक टिक का आइकॉन दिखाई देगा ऊपर क्लिक करें.

Telegram Me Last Seen Hide Kaise kare

Step 8: इसको क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक मैसेज बॉक्स आएगा जिसको आप Ok कर दें.

इस तरह से आप बड़े ही आसानी से टेलीग्राम पर अपना लास्ट सीन हाईड कर सकते हैं. आशा करते हैं की आपको इस पोस्ट से अच्छी जानकारी मिली होगी आप इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. धन्यवाद!


Bina Mobile Number Ya SIM Card Ke Telegram Account Kaise Banaye

Telegram Me New Channel Kaise Banaye

Telegram Me Number Hide Kaise Kare

How to Delete Telegram Account

Health Gadgets for Home