TDS Check Kaise Kare टीडीएस ऑनलाइन चेक कैसे करें?

क्या आपका टीडीएस कटता है और आप TDS check Kaise Kare इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आप टीडीएस ऑनलाइन चेक करने का तरीका बताएँगे.

TDS Check Kaise Kare

आपको बता दें टीडीएस यानि आपके पैसे पर कर कटौती. आसान भाषा में कहें तो कोई भी नौकरी देने वाली कंपनी अपने यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों को अपनी सैलरी देने से पहले टैक्स के अंतर्गत कुछ पैसे काट लेता है इसी को हम टीडीएस यानि (Tax Deducted at Source) कहते हैं. उसके बाद बची हुई रकम पेमेंट के रूप में देती है.

अब जितने भी कर्मचारी जिनके पेमेंट में से TDS काटी जाती है उनके मन में सवाल उठता है की आखिर मेरे सैलरी में से कितनी TDS कटौती हुई है. लेकिन उनको TDS check Kaise kare इसका तरीका नहीं पता होता है.

मगर आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आये हैं जिसे की आप अपने सैलरी से कितना टीडीएस काटा आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

पहले जान लेते हैं की आखिर इसको देखने का तरीका क्या है उसके बाद स्टेप बाय स्टेप टीडीएस चेक करने का ऑनलाइन तरीका जानेंगे.

आपको बता दें की From 26AS में आपके सैलरी से काटे गए Tax की पूरी जानकारी दर्ज रहती है. From 26AS जो की टैक्स का एक Statement होता है. इसमें कंपनी द्वारा काटे गए टैक्स और कुल जमा रकम की पूरी डिटेल्स दी हुई होती है. भारत सरकार के इनकम टैक्स विभाग की E-Filling Website के द्वारा आप अपने सैलरी से TDS कितना कटा है या फिर आपके नाम जमा हुआ है कि नहीं इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

TDS Check Kaise Kare टीडीएस ऑनलाइन चेक करने का तरीका

Step 1: सबसे पहले आप /www.incometaxindiaefiling.gov.in/home वेबसाइट में जाकर अकाउंट बना लें आपको इस पेज पर Regiter का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

इनकम टैक्स पोर्टल में अकाउंट कैसे बनाये

Step 2: अपने PAN कार्ड में दर्ज की हुई डिटेल्स के आधार पर सारी जानकारी सबमिट करें और एक पासवर्ड जेनरेट करें. आपका अकाउंट बन जायेगा.

TDS check Kaise kare3 TDS check Kaise Kare

Step 3: अब आप वेबसाइट के होम पेज में आये और लॉग इन बटन पर क्लिक करें और आप अपना PAN नंबर डालें फिर अपना पासवर्ड डालें उसके बाद continue के बटन पर क्लिक करें.

TDS check Kaise kare4 TDS check Kaise Kare

Step 4: लॉग इन हो जाने के बाद आप अपने dashbord में पहुच जायेंगे. अब आपको TDS चेक करने के लिए ऊपर e-File के ऑप्शन पर क्लिक करें.

TDS Check Kaise Kare

Step 5: आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेंगे आपको Income Tax Returs पर क्लिक करें उसके बाद View Form 26AS के आप्शन पर क्लिक करें.

TDS Check Kaise Kare

Step 6: अब आपके स्क्रीन पर एक Disclaimer का पॉपअप पेज आएगा उसको आप कन्फर्म करें नीचे Confirm बटन पर क्लिक करें.

TDS check Kaise kare7 TDS check Kaise Kare

Step 7: इसके बाद आपके सामने एक ने पेज खुलेगा उसमें आपको एक पॉपअप पेज आएगा जिसमें I agree पर टिक करें और Proceed पर क्लिक करें. अब आप नीचे View Tax Credit (Form 26AS) लिखे हुए जगह पर क्लिक करना है.

TDS Check Kaise Kare

Step 8: View Tax Credit (Form 26AS) को क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा. जिसमें आपको Assessment Year चुनना है यानि किस वर्ष का देखना चाहते हैं. ठीक उसके नीचे View As का ऑप्शन होगा उसमें आपको Html चुनना है.

TDS Check Kaise Kare

Assessment Year – इसमें आप 2021-22 चुन सकते हैं
View As – इसमें आप Html सेलेक्ट करें.

अब आप View Download के ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद आप पेज को नीचे खिसकाएँ आपको TDS कहाँ कहाँ से कितना कटौती हुई है इसकी पूरी जानकारी डिटेल्स में दिखाई देगी.

टीडीएस से कैसे बचें?

अगर एक वित्तीय वर्ष में व्यक्ति की आय इनकम टैक्स छूट की सीमा से नीचे है तो वह अपने कंपनी या संस्था से टीडीएस (TDS) फार्म 15 G/15H भरके टीडीएस (TDS) नहीं काटने के लिए कह सकता है.


Digital Health ID Card Kaise Banaye
How to Check Fastag Balance
How to Aadhar Card Link with Ration Card
BHIM UPI Se Bank Account Delete Kaise Kare
Bijli Connection Online Kaise Katwaye
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.