Tata Sky Emergency Top Up Tata Sky 3 Days Loan: क्या आप टाटा स्काई DTH (Tata Sky) ग्राहक हैं और आपके अकाउंट का बैलेंस समाप्त हो चूका है. साथ ही Tata Sky Subscription भी समाप्त हो गयी है. ऐसे में आप टाटा स्काई के एक सर्विस का फयदा ले सकते हैं.
इस पोस्ट की मुख्य बातें:
1 | Tata Sky 3 Days Recharge Number |
2 | Tata Sky Emergency Top Up Missed Call Number |
3 | TataSky Emergency Recharge By SMS |
4 | Tata Sky 3 Days Loan by Whatsapp Message |
5 | Tata Sky 3 Days Loan By Online |
Tata Sky Emergency Top Up | Tata Sky 3 Days Loan
जिसमें आप अपने टाटा स्काई में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से tatasky 3 days loan number में एक मिस कॉल देकर आप tata sky emergency top up प्राप्त कर सकते हैं.
Tata Sky 3 Days Recharge Number Tata Sky Loan Number
इमरजेंसी टॉप अप आपको तीन दिन का बैलेंस देता है जो आपके टाटा स्काई अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है ताकि आप अपने अकाउंट को रिचार्ज करते समय बिना किसी रुकावट के टीवी देख सकें.
आपातकालीन टॉप अप के माध्यम से जमा की गई राशि आपके टाटा स्काई खाते से चौथे दिन स्वतः डेबिट हो जाती है. इस सेवा का लाभ केवल आपके रिचार्ज की देय तिथि पर या बाद के 2 दिनों के भीतर लिया जा सकता है.
Tata Sky 3 Days Recharge Missed Call Number
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाटा स्काई द्वारा जारी किया गए नंबर 8891188911 पर मिस कॉल दें
थोड़ी देर रिंग होने के बाद आपका कॉल ऑटोमेटिक ही कट हो जायेगा.
आपको बता दें की इस टाटा स्काई टॉप अप का रिचार्ज करने पर आपको अपने टाटा स्काई अकाउंट पर 3 दिनों के लिए राशि जमा की जाती है.
ध्यान रहे जब आप मोबाइल से tata sky 3 days recharge कर रहे है तो ऊपर दिए नंबर पर मिस कॉल करते समय आप अपना Tata Sky Settop box चालू रखे.
एक महत्वपूर्ण जानकारी ये है की आप इस टाटा स्काई मिस्ड कॉल नंबर का उपयोग अपनी सदस्यता समाप्ति के 2 दिन पहले ही करना चाहिए. अन्यथा आपको नीचे दिए गया sms आपके मोबाइल पर आएगा.
आपके अनुरोध को संसाधित नहीं किया जा सकता, क्योंकि रिचार्ज की नियत तारीख पर या बाद के 2 दिनों के भीतर आपातकालीन टॉप अप का लाभ उठाया जा सकता है। कृपया ध्यान दें कि पिछली आपातकालीन टॉप अप राशि का भुगतान फिर से सेवा के लिए अनुरोध करने से पहले किया जाना चाहिए। अपनी सदस्यता के बारे में अधिक जानने के लिए, 8880488804 पर मिस्ड कॉल दें.
TataSky Emergency Recharge By SMS
- सबसे पहले आप अपना टाटा स्काई में रजिस्टर्ड मोबाइल खोलें
- अब आप उस मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएँ.
- अब आप वहां मैसेज टाइप करें TOPUP और आपका Tata Sky Subscriber ID लिखे इसके बाद इसे 56633 पर भेज दें.
- आपको इसका फोर्मेंट बता देते हैं ये हैं इसका फोर्मेट TOPUP <subscriber ID> to 56633 इस तरह से टाइप करके भेजना है.
Tata Sky 3 Days Loan by Whatsapp Message
एक Whatsapp message भेजें Top Up 1800 पर.
Tata Sky 3 Days Loan By Online
- अपने टाटा स्काई खाते में लॉग इन करें.
- सहायता प्राप्त करें अनुभाग पर जाएं और हमारे सहायता प्राप्त करें सहायक से सहायता प्राप्त करें. ‘Unable to View’ आप्शन चुनें,
- जहां आपको ‘Emergency Top Up’ का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करके आगे का प्रोसेस करें.