Syndicate Bank Merged into Which Bank

जैसा की आपको पता होगा की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 मार्च 2020 को विलय सिंडिकेट बैंक का मर्ज कैनरा बैंक में हो गया है. इसके बाद केनरा बैंक ने 1 अप्रैल 2020 को सिंडिकेट बैंक पर अपना नियंत्रण चालू कर दिया है.

Syndicate Bank Merged into Which Bank

Syndicate Bank Merged With Which Bank IFSC code

केनरा बैंक के साथ सिंडिकेट बैंक के विलय होने के बाद, 1 जुलाई 2021 से सिंडिकेट बैंक के सभी आईएफएससी कोड, स्विफ्ट कोड और मौजूदा चेक बुक अमान्य हो गए हैं. इसलिए यदि आपका पहले सिंडिकेट बैंक में बैंक खाता था तो आईएफएससी कोड SYNB जो पहले इस्तेमाल कर रहे थे अब आप CNRB इस्तेमाल करना होगा.

IFSC 11 डिजिट का एक अल्फान्यूमेरिकल यूनिक होता है, जिसमें पहले चार अंक बैंक का प्रतिनिधित्व करते हैं, पांचवां डिजिट ‘0’ और बाकी 6 अंक शाखा का प्रतिनिधित्व करते हैं. अंतिम अंक शाखा कोड होते हैं जो 13-डिजिट अकाउंट नंबर का भी हिस्सा होते हैं. उदाहरण के लिए, मुंबई ग्रांट रोड शाखा के लिए ऊपर उल्लिखित IFSC कोड CNRB0000135 है.

IOB statement download without login
Bank Of India KYC Form Kaise Bhare
Bank Account Mobile Number Register Application
Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kare
SBI Signature Verification Form
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.