इस समय AI में कोई भी नया क्रिएटिंग फीचर आता है तो पल भर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है और देखते ही देखते वायरल हो जाता है.

आपको बता दें कि इस समय studio ghibli style image बनाने का ट्रेंड चला हुआ है. हर कोई ghibli art generate करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में डालकर अपनी कंटेंट को वायरल कर रहे हैं.
लेकिन काफी सारे हमारे दोस्तों को ghibli art converte या बनाने का तरीका नहीं पता है. लेकिन आप निराश ना हो हम इस पोस्ट में आपको फ्री में ghibli image बनाना सिखाएंगे.
जिससे आप बहुत ही आसान तरीके से image to ghibli या ghibli style image generator online free में तैयार कर सकते हैं.
Chatgpt 4o से Ghibli style image Free में कैसे बनाये?
सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में Chatgpt को ओपन करेंगे.
अपने ब्राउज़र में चटपटी के खुलने के बाद आप अपने अकाउंट में लोगों करेंगे.
इसके बाद आपको Chatgpt 4o सेलेक्ट करना है.
अब आप सही प्रॉन्प्ट देकर Ghibli photo बनाने को बोल सकते हैं. आप प्रॉन्प्ट में इस तरह से लिख सकते हैं “A close up scene of ghibli art cartoon of….” या फिर “Create an image of a fairyland in Studio Ghibli style” लिखकर कंटिन्यू बटन को दबा दें.
दिए गए आप प्रॉन्प्ट में आप अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं आपको किस तरह का कैरेक्टर या इमेज चाहिए उसे तरह का आप अपने हिसाब से लिख सकते हैं.
ध्यान जितनी डीटेल्स से अपना प्रॉन्प्ट Chatgpt को देंगे उतना ही अच्छी इमेज बनकर आएगी. chatgpt ghibli art बनने में ज्यादा समय लगता है कुछ समय में बनाकर दे देगा.
इमेज जनरेट हो जाने के बाद आप इसको अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डालकर अच्छा खासा व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.
Grok AI से फ्री में studio ghibli style ai images कैसे बनाये?
सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र में Grok AI को खोलेंगे.
ब्राउज़र में Grok AI खुलने के बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाए.
Grok AI में आप यदि किसी सेलिब्रिटी के इमेज को ghibli art में converter करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं.
इसके लिए आप सबसे पहले उसे फोटो को अपने डिवाइस में सेव कर ले और Grok AI में अपलोड कर दें.
इसके बाद आप नीचे अच्छा सा प्रॉन्प्ट लिखे जिससे ghibli image बन सके. आप इस तरह से लिख सकते हैं प्रॉन्प्ट में converter this image in studio ghibli style image.
जैसे इमेज बन जाता है आप इसे सेव कर ले और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करें.
आई होप आपको यह ब्लॉक पोस्ट पसंद आया होगा इस तरह की AI से संबंधित लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट में विकसित करते रहे.