Stenographer Kya Hai?
Stenographer in Hindi: स्टेनोग्राफर उस व्यक्ति को कहते हैं, जिसे शॉर्टहैंड (Shorthand) या आशुलिपि (Stenography) का लेखन अच्छी तरह से आता है और वो किसी भी व्यक्ति के द्वारा दिए जा रहे भाषण को बिस्तार पूर्वक लिख सके और उसी गति में लिखने की क्षमता हो उसे ही हम Stenographer कहते हैं.
स्टेनोग्राफर को न्यायालय, समाचार पत्र, सरकारी संस्थाओं में बोले गए शब्दों को टाइपराइटर या कंप्यूटर या हाथ की मदद से तेज गति से लिखना पड़ता है. जानकारी के लिए आपको बता दें की लगभग सभी सरकारी विभागों या संस्थानों में Stenographer की जरुरत होती है.
Stenography Kya Hai?
Stenography लिखने की बहुत अलग तरह की विधि है, इस लेखन विधि को हिन्दी में आशुलिपि कहते है और इसे Shorthand भी कहा जाता है.
इस लिपि से अन्य लिखे जाने वाली लिपि से बहुत ही तेजी से लिखा जा सकता है, इसमें छोटे-छोटे प्रतीकों का उपयोग किया जाता है.
इस लिपि से कोई भी स्पीच या भाषण को बिलकुल शोर्ट तरीके से लिखना सिखाया जाता हैं ताकि बहुत जल्द उस बोले गए भाषण को आसानी से लिख सकें.
आपने बहुत सारे न्यूज़ रिपोर्टर को लिखते हुए देखा होगा वो Stenography का ही प्रयोग कटे है किसी भी व्यक्ति द्वारा बोले जा रहे भाषण को लिखने के लिए.
Stenographer Ke Liye Qualification
Stenographer के job के लिए अभ्यर्थी को किसी भी सब्जेक्ट में मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
Stenographer (आशुलिपिक) बनने के लिए 80-100 शब्द प्रति मिनट की गति से Stenography में टाइप करना या लिखा आवश्यक है.
एक अच्छे Stenographer बनने के लिए आपको हिन्दी या अंग्रेजी में भाषा का सम्पूर्ण ज्ञान होना अति आवश्यक है. Stenographer का पद किसी भी अधिकारी के प्रति विश्वसनीय जॉब होता है.
Stenographer Course
Stenographer Course के लिए Stenography प्रशिक्षण कोर्स शासकीय संस्थाओं में जैसे पॉलिटेक्निक कॉलजों में MOM (आधुनिक कार्यालय प्रबंधन या मोर्डन ऑफिस मैनेजमेंट) के द्वारा कराया जाता है.
भारतीय टेक्निकल इंस्टिट्यूट या अदोगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में भी यह कोर्स कराया जाता है.
Stenographer ki Salary Kitni Hoti Hai
Stenographer की सैलरी 5200-20200 और ग्रेट पे 2600 के बीच में होती है.
Stenography Kaise Sikhe?
जो लोग हिन्दी में आशुलिपि सीखना चाहते हैं उनके लिए भी बताया जाएगा और जो इंग्लिश में आशुलिपि सीखना चाहते है उन्हें भी प्रोपर गाइड दिया जायेगा.
जिन्हें हिन्दी काफी अच्छी आती है और हिन्दी में Stenography (आशुलिपि) उनेक लिए सबसे पहले जान लेते है की क्या करना होता है
आपको बता दें की हिन्दी में विभिन्न प्रकार कई प्रणाली होती है और हिन्दी में यह 3 प्रणाली हैं
1 ऋषि प्रणाली
2 गुरु प्रणाली
3 विशिष्ट प्रणाली
यदि आप आशुलिपि सीखना शुरू किया है तो आपके लिए विशिष्ट प्रणाली सबसे कारगर है ये एक किताब आती जो डॉ. गोपाल दत्त विशष्ट ने लिखी है जिसका नाम है “विशिष्ट आशुलिपि” इसे खरीद कर आप हिन्दी Stenography आसानी से सिख सकते हैं.
इंग्लिश Stenography में केवल एक बहुत ही ज्यादा प्रचलित प्रणाली है वो है Pitman प्रणाली जिसे आप इसके बुक को अपने घर पर मंगा कर इंग्लिश Stenography आसानी से सिख सकते हैं.