Standard Bank Internet Banking

इस पोस्ट में हम आपको Standard Chartered Bank Net Banking registration कैसे करें इसका पूरा प्रोसेस बताएँगे.

Standard Bank Internet Banking

जो की आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के द्वारा कर सकते हैं और आपको इसके लिए एटीएम कार्ड की भी जरुर नहीं पड़ेंगी.

Standard Bank Internet Banking Registration

तो चलिए जानते हैं की कैसे आप स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक में इन्टरनेट बैंकिंग को चालू कर सकते हैं इसका तरीका क्या है:

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र खोलें और वहां पर sc.com सर्च करें या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं.

https://www.sc.com/in/

आपके सामने इस बैंक का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा. आपको उसपर दायीं और लॉग इन पर क्लिक करना है और उसमें से OnlineBanking login के ऑप्शन पर क्लिक करें.

उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Continue login का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

अगले पेज में आपको Standard Chartered Bank आपको दो तरह से net banking में रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन देता है

Instant Registration: इसमें क्लिक करेंगे तो आप बैंक द्वारा दिए गए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का नंबर इंटर करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

(1) सबसे पहले आपको एटीएम या डेबिट कार्ड सेलेक्ट करना है
(2)उसके बाद आपको एटीएम या डेबिट कार्ड का नंबर डालना है
(3) उसके बाद एक pin सेट करना है एक strong पासवर्ड चुनना है और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.

Register using Temporary ID and Password: अगर आपके पास temparaty आईडी और पासवर्ड रहेगा तो आप बिना एटीएम या डेबिट कार्ड के इन्टरनेट बैंक में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.

(1) सबसे पहले आपको Register using Temporary ID and Password पर क्लिक करना है.
(2)आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें टर्म्स एंड कंडीशन में टिक करके Accept के बटन पर क्लिक करें.
(3) इसके बाद आपके स्क्रीन पर Temporary ID और Temporary Password डालने का ऑप्शन आएगा.

आपको बता दें की Temporary ID और Temporary Password प्राप्त करने के लिए आपको Standard Chartered Bank के कस्टमर केयर में कॉल करे लेना होगा.

[email protected] से आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर अस्थायी आईडी भेजी जाती है और आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अस्थायी पासवर्ड एसएमएस के रूप में भेजा जाता है.

नोट: यदि आपको अपना अस्थायी पासवर्ड नहीं मिलता है, तो आप [email protected] से भेजी गई अस्थायी आईडी का उपयोग करके इसे स्वयं रीसेट कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको “quick tips” के अंतर्गत लिंक मिलेगा.

अब आपको Temporary ID and Password Registration पेज पर आ जाना है और User ID और पासवर्ड सेट कर लें और Next बटन पर क्लिक कर दें.

इसके बाद आपके सामने लॉग इन कर पेज आएगा वहां पर अपना User ID और पासवर्ड डालकर लॉग इन बटन में क्लिक कर दें.
जैसे ही आप लॉग इन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको आपके रजिस्टर मोबाइल में OPT भेजा जायेगा उसको डालकर कन्फर्म बटन पर क्लिक कर दें.

आप net banking के पेज में लॉग इन हो जायेंगे.

Standard Bank Internet Banking Login | SC Net Banking Login

इस तरह से आप Standard Bank के internet banking में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.

Read more:

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.