Stamp Size Photo का आकार क्या होता है?

Stamp Size Photo: इस पोस्ट में हम स्टाम्प साइज़ फोटो के बारे में जानकारी देंगे.

जैसा की आपको पता ही है की कोई भी फॉर्म भरना हो तो आपको उसमें एक या दो पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाना पड़ता है.

Stamp Size Photo

ठीक उसी प्रकार कई सारे डाक्यूमेंट्स में आपको पासपोर्ट साइज़ फोटो नहीं बल्कि Stamp Size Photo लगानी पड़ती है.

आपको कभी भी कई सारे डाक्यूमेंट्स आईडी बनवाने के लिए आपका स्टाम्प साइज़ फोटो की जरुरत पड़ सकती है.

मेरी सलाह माने तो आप जिस तरह से अपने पास पासपोर्ट साइज़ फोटो रखते हैं ठीक उसी प्रकार स्टाम्प आकार के फोटो जरुर बनवाकर रखें.

कई सारे हमारे मित्र होंगे जो फोटो बनाने की दूकान चलाते हैं उनको Stamp Size फोटो का साइज़ कितना होता है वो जानना आवश्यक है.

उनके दूकान पर ज्यादातर लोग पासपोर्ट साइज़ फोटो बनवाने के लिए आते हैं साथ ही कभी कभी किसी ग्राहक को स्टाम्प आकार की फोटो बना कर देने की बात करते हैं.

ऐसे में आपको Stamp Photo की साइज़ जरुर से पता होनी चाहिए ताकि आप बेझिझक स्टाम्प फोट बनाकर ग्राहक को दे सकें.

आपको सोचने के जरुरत नहीं की कहाँ से स्टाम्प फोटो की साइज़ पता करें हम आपको इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी देंगे.

उसके बाद आप आसानी से किसी भी व्यक्ति को अगर जरुरत है स्टाम्प फोटो की तो वो आप तुरंत बनाकर दें सकें.

ये काम आप अपने कंप्यूटर से ही कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई और मशीन खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी.

Stamp Size Photo का Centimeter, Millimeter, Inch में आकार कितना होता है?

आपको जानकारी के लिए बता दें की Stamp Size Photo पासपोर्ट साइज़ फोटो से थोड़ी छोटी आकार की होती है.

Inch में Stamp Photo की Size Stamp Size Photo in in

इंच में स्टाम्प फोटो की साइज़ की बात करें तो ये 0.78in x 0.98in की होती है.

Stamp Size Photo in Inch

साइज़ को डिटेल्स में जाने तो स्टाम्प फोटो की साइज़ Width (चौड़ाई) 0.78in और Height (ऊंचाई) 0.98in होती है.

Millimeter में Stamp Photo की Size Stamp Size Photo in mm

मिलीमीटर में स्टाम्प फोटो की साइज़ की बात करें तो ये 20mm x 25mm की होती है.

Stamp Size Photo in Millimeter

साइज़ को डिटेल्स में जाने तो स्टाम्प फोटो की साइज़ Width (चौड़ाई) 20mm और Height (ऊंचाई) 25mm होती है.

Centimeter में Stamp Photo की Size Stamp Size Photo in cm

सेंटीमीटर में स्टाम्प फोटो की साइज़ की बात करें तो ये 2.0cm x 2.5cm की होती है.

Stamp Size Photo in Centimeter

Stamp Photo की साइज़

Stamp Photo Size and Format Stamp Photo Width and Height
Stamp Photo in Millimeter (mm)20mm x 25mm
Stamp Photo in Centimeter (cm)2.0cm x 2.5cm
Stamp Photo in Inch (in)0.78in x 0.98in

साइज़ को डिटेल्स में जाने तो स्टाम्प फोटो की साइज़ Width (चौड़ाई) 2.0cm और Height (ऊंचाई) 2.5cm होती है.

Photo के अन्य साइज़ की जानकारी

Stamp Size : (2cm x 2.5 cm)
SSLC Size : (2.5cm x 2.5 cm)
Normal Stamp size : (2.5cm x 3 cm)
Pan Card Size : (2.5cm x 3.5 cm)
Passport Form Size : (3.5cm x 3.5 cm)
Normal Passport Size : (3.5 cm x 4.5 cm)
USA Size : (5cm x 5 cm)
Normal Size: (3.5cm x 4.5 cm)

आपको स्टाम्प फोटो की साइज़ का पता लग गया है अब आपके मन में फोटो स्टाम्प साइज़ कैसे बनाये ये सवाल नहीं आनी चाहिए. आसानी से किसी भी ग्राहक का फोटो स्टाम्प साइज़ में बनाकर दे सकते हैं.