Speed Post Track कैसे करें?

Speed Post Track कैसे करें इस बिषय में हम आज इस पोस्ट पूरी जानकारी आपको देंगे. लेकिन उससे पहले जानते हैं स्पीड पोस्ट के बारे में हमे मालूम है की आप सबको इसके बारे पहले से पता है.

Speed Post Track

आप स्पीड पोस्ट के द्वारा किसी भी देश या विदेश में बड़े ही आसानी से अपने सामान, महत्वपूर्ण कागजात, फाइल्स या फिर अन्य सामान को एक स्थान से दुसरे स्थान भेज सकते हैं या माँगा सकते हैं.

अभी भारतीय डाक सेवा India Post बहुत ही आगे बढ़ चूका है. इस समय भारत में India Post के डेढ़ लाख से भी अधिक पोस्ट ऑफिस खुल गए हैं.

भारतीय डाक सेवा में उपभोगताओं के काम को और गतिशील बनाने के लिए आधुनिक उपायों का उपयोग कर रहा है उनमें हैं रजिस्टर्ड पोस्ट, स्पीड पोस्ट, पार्सल जिसे जल्दी काम हो सके.

सबकुछ ऑनलाइन होने से India Post के कस्टमर्स द्वारा भेजे जाने वाले या अपने पास पहुँचने वाले पोस्ट को मोबाइल से घर बैठे अपने Speed Post Tracking कर सकते हैं.

इस सुविधा से लाखों करोड़ों उपभोक्ताओं को अपने Speed Post Status के बारे में जाने के लिए किया गया है क्योंकि इतने सारे पोस्ट को सम्भाल पाना बड़ी बात है.

इस समय India Post कई सारी सेवाएं दे रहा है इनमें हैं Instant Money Order, primary post, Express Post, Business Post ये सारी सुविधाएँ के आलावा India Post बड़ी-बड़ी प्राइवेट कंपानियों के साथ हाथ मिलाकर बेहतर सेवा लोगों तक पंहुचा रहा है.

भारतीय डाक सेवा के द्वारा 2012 में AMPC (ऑटोमेटेड मेल प्रोसेसिंग सेण्टर) शुरुआत की गयी, यहाँ आधुनिक मशीने लगी हुई हैं जिसके द्वारा पोस्ट को ऑटोमेटिकली स्कैन करके जगह और पिन नंबर के हिसाब से अलग छांटने में मदद करती है.

Speed Post Track कैसे करें?

अपने मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग बड़ी आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. आपको सिर्फ नीचे लिए गए स्टेप को फॉलो करते जाना है.

Speed Post Track करने के लिए आपको सबसे पहले India Post की ऑफिसियल साईट में जाना हो गया.

यदि आप साईट में नहीं जाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और सीधे स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के पेज में चले जायेंगे.

https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx

पेज खुलने के बाद आको दायीं और एक बॉक्स दिखाई देगा. वहाँ पर Track Your Mail Items & Money Order लिखा होगा उसके नीचे बने बॉक्स में अपना Tracking Id या Consignment Number डाल दें.

Speed Post Track

अब नीचे लिखे Enter Character as displayed in image यानि कैप्चा कोड को सबसे नीचे बने बॉक्स में सही-सही डाल दें

इसके बाद आप Track Now लिखे हुए बटन पर क्लिक कर दें.

Speed Post Track

एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जिसमें आपको अपने Speed Post, Registered Post या Courier के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.

IPPB Customer Care Number
SBI Card WhatsApp Connect सेवा कैसे प्राप्त करें?
SBI Credit Card Reward Points
SBI Debit Card Tracking Status
How to Open Demat Account Online in SBI
How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin
How To Transfer Money Through SBI ATM SBI
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.