Sovereign Gold Bond Scheme 22-2023

क्या आप सोना खरीदना चाहते हैं यदि हाँ तो एक मौका आया है आपके लिए जिसमें आप सोना खरीदकर रख सकते हैं और इतना ही नहीं ये गोल्ड आपको रिटर्न के रूप में अच्छी खासी कमाई करवा सकता है.

Sovereign Gold Bond Scheme

हम बात कर रहे हैं डिजिटल गोल्ड की रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए पहला ट्रांच 19 जून 2023 से शुरू कर रहा है.

आपको बता दें की रिजर्व बैंक ने इसकी इश्यु की कीमत 5926 रुपये प्रति ग्राम तय किया है.

इसके अलावे यदि आप ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए 50 रूपये का सीधा छुट मिलेगा. छुट के हिसाब से आपको 5876 रुपए प्रति ग्राम ही देना होगा.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में खरीदारी करने के लिए आपको 19 जून से 23 जून 2023 का समय दिया गया है.

Sovereign Gold Bond कहाँ से खरीद सकते हैं?

आप Sovereign Gold Bond को बैंकों, चिह्नित डाकखानों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) और शेयर बाजारों- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एवं बीएसई के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है.

Sovereign Gold Bond में कितना रिटर्न मिलेगा?

आपको बता दें की हर साल 2.5 फीसदी इसमें निवेश करने पर ब्याज मिलेगा. साथ ही इसकी मैच्योरिटी का समय 8 सालों की होती है.

इस तरह से आपको कुल इंटरेस्ट 20% मिलेगा. जब आपको मैच्योरिटी पूरी हो जाएगी तो 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की जो कीमत होगी, उसके अनुसार आप अपने पैसे को निकाल सकते हैं.

Sovereign Gold Bond का हिस्ट्री

सोने की फिजिकल डिमांड को कम करने और घरेलू बचत के एक भाग को सोना खरीद के जरिये वित्तीय बचत में बदलने के उद्देश्य से GB योजना पहली बार नवंबर, 2015 में लाई गई थी.

गोल्ड बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की औसत बंद कीमत के आधार पर इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन तय करता है.

Flipkart Pay Later Kaise Band Kare

Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card

Flipkart Axis Bank Credit Card Limit Increase Kaise Kare

Bajaj Finserv EMI Network & EMI Health card Block Kaise Kare

Axis Bank Me Email ID Update Kaise Kare

Coinswitch Kuber Account Kaise Banaye

Confirmtkt App Download and Features

Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare

Zero Balance Savings Bank Account

How to Close Axis Bank Account

HDFC Bank Credit Card Band Kaise Kare

How to Delete Shine Account Permanently?

Jana Small Finance Bank

HDFC Atm Near Me

18 carat gold rate today in Lucknow

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.