SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI

Small Business Ideas

Small Business Ideas in Hindi: जिस प्रकार हमारे देश में नौकरी का हाल है उसे देखते हुए देश के युवा अपना खुद का small business शुरू करना चाहते हैं.

युवाओं के पास उतने पैसे नहीं होते हैं की वो खुद का Business शुरू कर सकें ऐसे में उन्हें अपना मन मार कर रह जाना पड़ता है.

हमारे देश के काफी लोग ऐसा सोंच रहते हैं की अपना खुद का Business शुरू करने के लिए काफी सारा Iपूंजी की जरुरत होती है. लेकिन आपको बता दे की ये बिलकुल गलत धरना है.

आपको जानकारी के लिए बता दें की काफी सारे ऐसे Small Business हैं जिन्हें आप बहुत ही कम पूंजी (Low Investment) से शुरुआत कर सकते हैं और ये सारे बिज़नेस लम्बे समय तक चलने वाले बिज़नेस हैं.

इन Business को कोई भी कर सकता है चाहे वो गृहणी, छात्र या कोई भी लोग जो बेरोजगार घर में बैठे हैं.

Small Business Ideas With Low Investment

ऐसा मत सोचिये की small बिज़नेस शुरू करके हम काफी ज्यादा पैसा नही कमा सकते हैं.  ये सोचना गलत साबित हो जायेगा ऐसा इसलिए कह रहे है कयोंकि ऐसे देश दुनिया में काफी सारे उदाहरण मिल जायेंगे जिन्होंने बिलकुल small business से शुरुआत करके इतना ज्यादा मेहनत किया की आज वो small बिज़नेस बड़ी कंपनी में बदल चूका है.

मोबाइल शॉप – Mobile Shop Business

इस समय कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसके पास Mobile Phone न हो और दिनों दिन इसका क्रेज बढता ही जा रहा है. पहले तो लोग सिंपल मोबाइल यूज़ करते थे जब से लोगों ने जाना की मोबाइल में कॉल करने के अलावा भी काफी सारी चीज कर सकते हैं और वो लोगो के लिए उपयोगी भी साबित होने लगती तभी से लोग smart mobile phone की ओर रुझान बढ़ने लगा.

क्योंकि उनको आज के ज़माने के सारे चीजें वो अपने मोबाइल फ़ोन में देख सकते हैं और कर भी सकते हैं.

मोबाइल फ़ोन के क्रेज को देखते हुए हमे ऐसा लगा रहा है की Mobile Shop खोलना एक Profitable Business है. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको काफी जयादा  पूंजी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

एक छोटी से कमरे में आप Mobile Shop खोल सकते हैं और उसमे ज्यादा पसंद किये जाने वाले smart phone को रखें ताकि आपके दुकान की और लोगों का आकर्षण बढ़े.

इसके लिए आप अच्छे कंपनी के स्मार्ट फ़ोन को रखें जिसमे वारिन्टी भी हो ताकि आपके ग्राहक का कोई फ़ोन में प्रोब्लम आये तो कंपनी द्वारा ठीक करवा सकें.

शुरुआत में कम बजट से शुरू करें जैसे-जैसे profit होता जायेगा अपने शॉप को बढ़ाते जाएँ. एक बात ध्यान दें की शुरुआत के कुछ महीने तक जितना भी Income हो उसे अपने पर खर्च न करें उसको अपने Mobile Shop में लगायें ताकि शॉप और ज्यादा profit दे.

किराने की दुकान – Grocery Shop Business

Small Business में सबसे बड़ियाँ किराने की दुकान को माना जाता है. इसके लिए आपको किसी टेलेंट की जरुरत नहीं पढ़ती है. लेकिन इसमें बहुत ज्यादा Competition भी है इसलिए आपको ध्यान देना है की ऐसे जगह Grocery Shop जहाँ पर ओर शॉप न हो तो ज्यादा बेहतर रहेगा.

इसे आके बिज़नेस काफी ज्यादा ग्रो करेगा. इसके अलावे आप अन्य दुकानों की अपेछा 1, 2 रुपये कम में सामने दें ताकि खरीदार आपके दुकान की और आकर्षित हों साथ ही home delivery का भी सुविधा लोगों को देने की कोशिश करें जिसे आपके ग्राहक आपके दुकान से लगाव बढ़े इस सब छोटी छोटी profit को देख कर आपका small business धीरे-धीरे बढेगा.

ब्लॉग्गिंग – Blogging

Blogging आज के ज़माने में काफी ज्यादा ग्रो करने वाला Low Investment Business मान सकते हैं. यदि आपमें किसी भी जानकारी को पूरी तरह से लिखने में सक्षम हैं और जानकारी देने में आपकी काफी रूचि है और कंप्यूटर और इन्टरनेट का अच्छी तरह से जानकरी है तो आप Bogging की दुनिया में गोता लगा सकते हैं

ये काफी Profit वाला बिज़नेस है शर्त ये है की आपको बस धर्य रख कर काम करना होगा क्योकि इसमें आपको शुरुआत में कोई कमाई नहीं होगी जैसे-जैसे आप अपने काम में ध्यान लगायेंगे आपको अच्छी खासी Profit नजर आने लगेगी.

Blogging शुरुआत करने के लिए आपको 1000 से 2000 रुपये की पूंजी लगेगी जिसे आप इसको आसानी से शुरू कर सकते हैं. मैं इस फिल्ड से जुदा हुआ हूँ जिसके कारण मैं ये बोल सकता हूँ की आप इस Work को शुरू करके काफी सारा पैसा कमा सकते हैं.

इवेंट मेनेजर – Event Management Business

Event Management Business भी आजकल काफी ज्यादा पोपुलर हो चला है. लोगों को  शादी, जन्मदिन, या फिर कई सारे इवेंट को organize कराने की जरुरत होती है. क्योंकि इस सब पार्टी को मैनेज करने के लिए किसी व्यक्ति के पास टाइम नहीं होता है और कई ऐसे व्यक्ति है जो इस तरह के इवेंट को खुद मेनेज नहीं कर सकते हैं. ये परेशानी आपके लिए profit का बिज़नेस हो सकती है इसके लिए आपको Event Management Business शुरू कर करना है.

आप ऐसे इवेंट को manage कर सकते हैं पूरी व्यवस्था को अच्छी तरह से सम्भाल सकते हैं इसके लिए लोगों की आवश्यकता होगी जिन्हें आप उस दिन के लिए भाड़े में ले सकते हैं जिसे आपका खर्च कम से कम हो इस पुरे Event को manage करने के बदले आप मोड़ी रकम या फीस ले सकते हैं.

ब्यूटी पार्लर – Beauty Parlour Business

ब्यूटी पार्लर महिलाओं के लिए सबसे अच्छा और आसान बिज़नेस है, इस काम को काफी कम पूंजी में घर से भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको 2 या 3 महीने का Beautician Course करना होगा. उसके बाद अपना खुद का Beauty Parlour खोल सकते हैं.

यदि आप इसे घर से भी कर सकते हैं जिसे आपका पैसे के साथ-साथ समय की भी बचत होगी. आजकल के फैशन के बढ़ते चलन को देखते हुए ये काफी profitable बिज़नेस है.

रियल एस्टेट एजेंट – Real Estate Business

खुद का धर खरीदना या जमीन लेकर खुद का धर बनाना हर किसी व्यक्ति का सपना होता है. चाहे वो जिस भी फिल्ड में हो लेकिन आपको पता ही होगा की नया धर खरीदना या नया प्लाट खरीदना कितना मुश्किल का काम है. ऐसे में लोग चाहते हैं की कोई उसकी मदद करे जिसे वो अच्छा घर या जमीन खरीद सकते.

इसमें आप अपना रियल एस्टेट एजेंसी (Real Estate Agency) खोलकर ऐसे लोगों की मदद करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. इसमें आपको लोगों के मन पसंद Property खरीदने में एक एजेंट की भूमिका निभाते हैं और उस प्रापर्टी की कीमत के हिसाब से कुछ प्रतिशत कमिशन कमा लेते हैं.

आपको पहले उन प्रॉपर्टी और जमीन की सारी जानकारी इक्कठा करनी है जिसको उस प्रॉपर्टी के मालिक बेचना चाहते हैं और उन मालिकों के लगातार सम्पर्क में रहें. एक छोटा सा कमरा लेकर ऑफिस टाइप बना लें customer को ऑफिस में लाने के लिए आप छोटा pomplate ad कर प्रचार भी कर सकते हैं जिसे प्रापर्टी खरीदने के इच्छुक व्यक्ति आपके ऑफिस तक आये.

जिम, योग क्लास – Gym, Yoga Class

आज के समय में हर व्यक्ति स्वस्थ रहना चाहता है चाहे वो जवान हो, बूढा हो, लेडीज हो हर कोई अपने शरीर को फिट रखना चाहता है. ये घर पर नहीं किया जा सकता है इसके लिए वो जिम या योग सेंटर में जाते हैं उसे वहाँ पर वो सारा सुविधा मिल जाती है जिसे आसानी से workout किया जा सके.

आप भी चाहें तो आपना जिम या योगा सेंटर खोलकर लोगों का जरुरत पूरा कर सकते हैं जिसके बदले आपको अच्छी खासी फीस देते हैं. इस तरह के business में कभी कस्टमर की कमी नहीं होती, आपको बस ऐसी जगह पर खोलना है जहाँ और  वशर्ते आपको अच्छी फिटनेस ट्रेनर और योगा टीचर रखना होगा साथ ही जिम में लेटेस्ट जिम इक्युमेंट रखनी होगी.

कंप्यूटर, लैपटॉप रिपेयरिंग शॉप

आज के समय कंप्यूटर के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कंप्यूटर, लैपटॉप रिपेयरिंग बिज़नेस बहुत ही profit देने वाला है. इसके लिए आपको रिपेयरिंग स्किल का होना आवश्यक है. यदि स्किल नहीं भी है तो सरकारी या प्राइवेट सन्तानों से कंप्यूटर, लैपटॉप रिपेयरिंग प्रशिक्षण लेकर भी खोल सकते हैं ये कोर्स ज्यादा से ज्यादा 3 से 6 महीने का होता है.