
Sim Ka Puk Code kaise pata kare: इस पोस्ट में हम SIM का PUK code कैसे पता करते हैं या फिर कह सकते हैं की sim puk code kaise khole इन सारे सवालों का जवाब देंगे.
यदि आप जानना चाहते हैं की किसी भी लॉक सिम को PUK code की मदद से कैसे unlock करें तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत फायदे मंद है.
कई बार आपने देखा होगा की सिम कार्ड ठीक से चल रहा है और अचानक से बंद हो जाता है और Mobile Phone के स्क्रीन पर Message लिख हुआ आता है की Enter PUK Code
यानि की आपसे बोला जा रहा है की सिम को unlock करना है तो PUK Code डाले तभी आपका सिम फिर से काम करेगा.
Sim Ka Puk Code Kaise Pata Kare ?
आपके मन में उस समय सवाल आएगा की आखिर ये PUK क्या है और PUK Code कहाँ से निकले ये सब सोच के परेशान हुए होंगे.
इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस तरह lock Sim को खोलने के लिए ही Mobile Service Provider कोम्पनिस puk code जारी करती हैं
जिन्हें डाल कर आप आसानी से अपने lock sim card को खोल सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL इत्यादि लॉक सिम कार्ड को PUK Code से कैसे खोले बताएँगे.
PUK Code क्या है ?
सबसे पहले आप जान ले की puk code full form क्या होता है ये जानना जरुरी है puk code का फुलफ़ोर्म Personal Unblocking Key होता है.
यानि की फुलफॉर्म से पता चल रहा है की ये एक तरह की key है जो Sim Card को सुरक्षित रखने के लिए होती है ताकि सिम का दुरुपयोग न हो सके.
कई लोग अपने सिम कार्ड में puk code लगा कर रखते हैं जिसे उस नंबर का प्रयोग उनके आलावा कोई दूसरा न कर पाए.
ऐसा भी होता है की लोग puk code भूल जाते हैं ऐसी समय में अगर सिम में बार-बार गलत पिन डालते हैं तो sim card block हो जाती है और वो सिम किसी काम की नहीं रहती है.
सिम में PUK Code क्यों लगता है ?
जैसा हमने ऊपर में बताया की फ़ोन के सिम को सुरक्षित करने के लिए सिम सेटिंग में जो PIN नंबर डाला जाता है उसमे किसी वजह से अगर तीन बार से ज्यादा गलत नंबर डाला जाता है तो सिम की सुरक्षा के लिए ये लॉक लग जाता है ताकि कुछ नुकसान न हो.
दूसरा कारण ये होता है की किसी मोबाइल फ़ोन वो सिम था तब PIN सेट किया हुआ था जब उसी सिम को दुसरे मोबाइल में यूज़ करने के लिए लगते हैं तो वो पिन सही से तीन बार न डालकर गलत पिन इंटर करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी PUK Code लग जाता है.
यदि आपके सिम में puk code इंटर करने के लिए कह रहा है और आपने गलती से 10 बार गलत नंबर इंटर कर दिया तो वो सिम पूरी तरह से बंद हो जायेगा.
Jio Sim का PUK Code कैसे निकले
अपने मोबाइल नंबर से 198 या 1800 889 9999 पर कॉल करें
कॉल करने के बाद कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन पर जाएँ.
इसके बाद आप जिस सिम का puk code जानना चाहते हैं उसका नंबर जिओ केयर के अधिकारी को दें.
आपको जिस तरह की दिक्कत हो रही वो सभी बताएं
इसके बाद अधिकारी आपके नंबर को जांचेंगे और आपको code दे दिया जायगा जिसको आप डाल के अपने सिम को unlock कर पाएंगे.
Airtel Sim का PUK Code कैसे निकले
अपने मोबाइल नंबर से 121 या 198 पर कॉल करें
कॉल करने के बाद कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन पर जाएँ.
इसके बाद आप जिस सिम का puk code जानना चाहते हैं उसका नंबर जिओ केयर के अधिकारी को दें.
आपको सिम unlock करने के लिए आपसे आपकी जानकारी मांगी जाएगी. उनको पूरी डिटेल्स दें.
इसके बाद अधिकारी आपके नंबर को जांचेंगे और आपको code दे दिया जायगा जिसको आप डाल के अपने सिम को unlock कर पाएंगे.
Idea Sim का PUK Code कैसे निकले
आपको इसके लिए 12345 या 198 में कॉल करना है
ऑप्शन में आपको आईडिया कस्टमर केयर में बात करना है
इसके बाद आप जिस सिम का puk code जानना चाहते हैं उसका नंबर जिओ केयर के अधिकारी को दें.
आपको सिम unlock करने के लिए आपसे आपकी जानकारी मांगी जाएगी. उनको पूरी डिटेल्स दें.
इसके बाद अधिकारी आपके नंबर को जांचेंगे और आपको code दे दिया जायगा जिसको आप डाल के अपने सिम को unlock कर पाएंगे.
Vodafone Sim का PUK Code कैसे पता करें
अपने मोबाइल नंबर से 111 या 198 पर कॉल करें
कॉल करने के बाद कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन पर जाएँ.
इसके बाद आप जिस सिम का puk code जानना चाहते हैं उसका नंबर जिओ केयर के अधिकारी को दें.
आपको जिस तरह की दिक्कत हो रही वो सभी बताएं
इसके बाद अधिकारी आपके नंबर को जांचेंगे और आपको code दे दिया जायगा जिसको आप डाल के अपने सिम को unlock कर पाएंगे.
BSNL Sim का PUK Code कैसे पता करें
बीएसएनएल का पुक कोड निकालने के लिए 1503 या फिर 198 पर कॉल करें
कस्टमर केयर अधिकारी से बात करें
इसके बाद आप जिस सिम का puk code जानना चाहते हैं उसका नंबर जिओ केयर के अधिकारी को दें.
आपको जिस तरह की दिक्कत हो रही वो सभी बताएं
इसके बाद अधिकारी आपके नंबर को जांचेंगे और आपको code दे दिया जायगा जिसको आप डाल के अपने सिम को unlock कर पाएंगे.