Signal App Kya Hai?

Signal app kya hai

व्हाट्सऐप के नए policy को जारी कर दिया गया है इसके अनुसार यूजर के डेटा को अपने उद्देश्य के लिए यूज़ करता है.

ऐसे में काफी सारे लोग व्हाट्सऐप से नाता तोड़ रहे हैं और इसके जगह पर Signal App को यूज़ कर रहे हैं Signal App Kya Hai इसके बारे में आगे जानेगे.

Signal App एक व्हाट्सऐप मैसेंजर की तरह है सोशल मिडिया ऐप है जिसमें आप फोटो शेयर, विडियो, ऑडियो कॉल के साथ विडियो कॉल भी कर सकते हैं.

आपको बता दें की Singal App यूजर सिक्योरिटी के मामले में सारे सोशल मिडिया प्लेटफार्म को पीछे छोड़ देता है.

ये ऐप एप्पल स्टोर में टॉप फ्री ऐप की लिस्ट में सबसे ऊपर है, सिंगल ऐप को यूज़ करना बहुत ही सिक्योर माना जाता है.

Signal App Kya Hai?

जैसा ऊपर हमने बताया की सिंगल ऐप भी टेलीग्राम और व्हाट्सऐप की तरह ही एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है.

इस एप को आप विंडोज, आईओएस, मैक तथा एंड्राइड यूजर के लिए बनाया गया है, सिग्नल ऐप व्हाट्सऐप की तरह काम करता है.

इसके जरिये आप विडियो कालिंग कर सकते हैं, फोटो-विडियो इत्यादि शेयर कर सकते हैं. इस ऐप में आप आपना ग्रुप भी बना सकते हैं इस ग्रुप में आप 150 लोगों को ही जोड़ने की सुविधा दी गयी है.

इस एप में बैकअप की सुविधा नहीं दी गयी है इसमें आप अपने डेटा को किसी भी क्लाउड स्टोर में नहीं रख सकते हैं.

यदि आपका फ़ोन कहीं खो गया या खराब हो गया तो आपना सिग्नल ऐप का डेटा आप फिर से बापस नहीं कर सकते हैं.

सिग्नल ऐप में आपने यदि ग्रुप बनाया है तो आप किसी को भी डायरेक्ट अपने ग्रुप में add नहीं कर सकते हैं.

इसके लिए पहले जिस भी व्यक्ति को आप जोड़ना चाहते हैं उसके पास मैसेज जाएगा यदि उसने मैसेज को accept कर लिए तभी आप यूज़ ग्रुप में जॉइन कर सकते हैं.

इस ऐप में भी किसी भी मैसेज या फोटो, या विडियो को Delete for Everyone करने का फीचर दिया गया है.

Signal App किस देश का है?

यह एक अमेरिकन बेस कंपनी है, जिसके फाउंडर सिग्नल फाउंडेशन (Signal Foundation) और सिग्नल मैसेंजर एलएलसी (Signal Messenger LLC) हैं.

जैसा आप लोग जानते होंगे की Wikipedia एक नॉन प्रॉफिट कंपनी है ठीक उसी तरह से सिग्नल मैसेंजर भी एक नॉन प्रॉफिट कंपनी है.

इस ऐप को अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर मॉक्सी मार्लिनस्पाइक (Moxie Marlinspike)

ने बनाया है और बर्तमान में सिग्नल ऐप के सीईओ यही हैं.

Signal App कितना सिक्योर है?

आपको बता दें की सिग्नल ऐप की सिक्योरिटी की सराहना व्हाट्सऐप के co-founder ब्रायन एक्टन ने भी किया है.

सिग्नल ऐप व्हाट्सऐप से भी ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि व्हाट्सएप में बस मैसेज और कॉल ही एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होते हैं.

बल्कि सिग्नल में मेटा डेटा भी टू एंड एनक्रिप्टेड होता है, जानकारी के अनुसार सिग्नल एप यूजर्स का कोई भी डेटा स्टोर नहीं करता है.

इस एप में बस आपका मोबाइल नंबर लिया जाता है क्योंकि इसके द्वारा ही आप इस एप में आपना आईडी बना सकते हैं.

सिग्नल एप का tagline है “Say Hello To Privacy” इसका मतलब है “गोपनीयता के लिए नमस्ते कहो” इस टैग लाइन से अंदाजा लगा सकते हैं की ये एप को यूजर के लिए कितना सिक्योर बनाया गया है.

Signal App कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप एंड्राइड यूजर है तो सिग्नल ऐप डाउनलोड करने के लिए google प्ले स्टोर में जाना होगा और सर्च बार में Signal App सर्च करें.

Android User: Signal Private Messenger

Apple Uesr: Signal – Private Messenger

आपको सामने Signal App दिखाई देगा उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले, यदि आपको खोजने में परेशानी हो रही है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Signal App को Use कैसे करें How to Use Signal App

Signal App को कैसे इस्तेमाल करते है इसके बारें में विस्तार से जानते है.

सबसे पहले आपको Playstore से Signal App Download कर लेना है.

Signal App को अपने मोबाइल मे Install होने के बाद इसे Open करना है.

Open करते ही आपको एक Privacy से रिलेटेड message शो होगा यह आपको Continue पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद Signal App आपसे Contact, Phone Calls की Permission मांगेगा यह आपको Allow कर देना है.

अब आपको Signal App पर अपने मोबाइल नंबर से Register कर लेना है. जैसे आप Whatsapp और Telegram में करते है.

Signal App पर Register करते समय आपको Human Verify के लिए Capcha Code Fill करना होगा जो Google का होगा.

इसके बाद आपको एक OTP भेजा जायेगा जिसमें 6 अकों का OTP डाल कर Verify कर लीजिये.

अब आपको Signal Application में अपना Profile Setup करना होगा.

जिसमे आपका नाम और उपनाम डाल कर Next पर click कर दीजिये.

Signal App आपसे एक Pin Create करने के लिए कहेगा यहाँ आप UPI पिन की तरह 4 Digit का पिन डाल दीजिये.

अब आप Signal App को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.